- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मूल कर्त्तव्य
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में 42वें संविधान संशोधन विधेयक द्वारा ‘मूल कर्त्तव्यों’ को सम्मिलित किया गया है?
अनुच्छेद 51A में,
UPPCS (Pre)
, 2015
कौन भारतीय संविधान के अंतर्गत मौलिक कर्त्तव्यों में सम्मिलित नहीं है?
ग्राम पंचायतों के गठन में सहायता करना,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्त्तव्य हैं?
ग्यारह,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
कौन-सा तत्त्व भारतीय संविधान के भाग IVA (मूल कर्त्तव्य) में वर्णित नहीं है?
अपने माता-पिता और गुरुओं का आदर करना ,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करने और उसे अक्षुण्य रखने के मूल कर्त्तव्य को किस स्थान पर रखा गया है?
प्रथम,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
स्वतंत्रता के अधिकार के भाग के रूप में कौन-सा बिना हथियार के शांतिपूर्ण ढंग से इकट्ठा होने की स्वतंत्रता के अंतर्गत नहीं आता है?
अफसर का घेराव जो अपना कर्त्तव्य नहीं निभाते ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत के संविधान के किस भाग में मौलिक कर्त्तव्य उल्लिखित हैं?
भाग IVA,
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2012
नागरिकों को संविधान में कुछ मूल अधिकार प्रदान किए गए है इन अधिकारों के साथ संविधान द्वारा कुछ कर्त्तव्य भी बताए गए है जिनका उल्लेख मिलता है
मूल कर्त्तव्य (भाग 4क) अनुच्छेद 51 (क) में,
UPPCS (Mains)
, 2009
किस एक का संरक्षण नागरिक का मूल कर्त्तव्य है?
वन्य प्राणी,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
कौन-सा एक मौलिक कर्त्तव्य नहीं है?
राष्ट्रीय महत्त्व के स्थानों और स्मारकों की रक्षा करना,
UPPCS (Mains)
, 2007
किसकी संस्तुति पर भारतीय संविधान में मूल कर्त्तव्य शामिल किया गया?
स्वर्ण सिंह समिति की ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2012
किस संविधान संशोधन द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए 10 मूल कर्त्तव्य संविधान में जोड़े गए?
हमारी मिली-जुली संस्कृति की समृद्ध विरासत को संरक्षित करना
मूल कर्त्तव्य है,
45th BPSC (Pre)
, 2001
42वें संशोधन अधिनियम (1976) से भारतीय संविधान में एक नया अध्याय जोड़ा गया है
मौलिक कर्त्तव्य ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
मौलिक कर्त्तव्यों से संबंधित प्रावधानों को प्रभावी बनाया जा सकता है
परमादेश द्वारा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2000
UPPCS (Pre)
, 2003
भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधारय् शामिल है
अनुच्छेद 51-क,
UPPCS (Pre)
, 1998
शिक्षा संस्थानों की स्थापना तथा प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों को प्राप्त मूल अधिकार का वर्णन किया गया है
अनुच्छेद 30 में ,
UPPCS (Pre)
, 1997
UPPCS (Mains)
, 2015