- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- गंगा नदी तंत्र
यमुना एक्शन प्लान औपचारिक रूप से प्रारंभ किया गया था
1993 में,
UPPCS (Mains)
, 2016
यमुना एक्शन प्लान औपचारिक रूप से प्रारंभ किया गया था
1993 में,
UPPCS (Pre)
, 2016
कहां पर भागीरथी एवं अलकनंदा नदियां मिलती हैं?
देव प्रयाग,
MPPCS (Pre)
, 2015
UPPCS (Pre)
, 2016
वर्ष के अधिकांश समय में यमुना नदी मृत हो जाती है
दिल्ली और आगरा के मध्य,
UPPCS (Pre)
, 2015
सुंदरबन डेल्टा का निर्माण करने वाली नदियां हैं
गंगा और ब्रह्मपुत्र,
MPPCS (Pre)
, 2014
बेतवा नदी मिलती है
यमुना से,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
गंगा नदी उदाहरण है
पूर्ववर्ती अपवाह का,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
किस नदी के तह पर बद्रीनाथ का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है?
अलकनंदा,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन-सी नदी गंगा नदी में बाएं से नहीं मिलती है?
सोन,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भागीरथी नदी निकलती है
गोमुख से,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
MPPCS (Pre)
, 2016
बांग्लादेश मे प्रवेश करने के बाद गंगा नदी को किस नाम से जाना जाता है?
पद्मा,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2016
गंगा की कौन-सी सहायक नदी उत्तर वाहिनी है?
सोन,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
गंगा नदी की एक मात्र सहायक नदी जिसका उद्गम मैदान में है, कौन है?
गोमती ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
कौन-सी नदी यमुना नदी से नहीं मिलती है?
सोन,
MPPCS (Pre)
, 2008
मंदाकिनी नदी किस जल प्रवाह अथवा मुख्य नदी से संबंधित है?
अलकनंदा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
उस नदी का नाम बताइए जो केदारनाथ से रूद्र प्रयाग के मध्य बहती है
मंदाकिनी ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
गंगा बहुत ही प्रदूषित नदी है
विश्व की पांचवी सबसे अधिक प्रदूषित,
UPPCS (Pre)
, 2005
यमुना नदी का उद्गम स्थान है
बंदरपूंछ (उत्तराखंड),
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2004
भारत की सबसे बड़ी अपवाह नदी है
गंगा ,
40th BPSC (Pre)
, 1995
गंगा की जलोढ़ मृदा की गहराई भूमि सतह के नीचे लगभग
6000 मीटर तक होती है,
39th BPSC (Pre)
, 1994