- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- अभयारण्य/जैवमंडल रिजर्व
भारत में स्थापित पहला राष्ट्रीय उद्यान है।
जिम कार्बेट राष्ट्रीय पार्क,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
UPPCS (Pre)
, 2017
सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान स्थित है
ओडिशा,
UPPCS (Mains)
, 2016
गुईदी कहां स्थित है
तमिलनाडु,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
छत्तीसगढ़ में स्थित राष्ट्रीय उद्यान है
इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
शुक्लाफांटा वन्यजीव अभयारण्य स्थित है
नेपाल में,
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तराखंड में पश्चिम से पूर्व की ओर वन्य जीव विहार की स्थिति है
केदारनाथ, नंदादेवी, विनसर, अस्कोट ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
महुआडांर अभयारण्य झारखंड के किस जिले में स्थित है
लातेहार में,
JPSC (Pre)
, 2016
कौन-सा एक बस्तर क्षेत्र में अवस्थित है।
इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
निम्न में से कौन-सा सागरीय राष्ट्रीय उद्यान है।
मन्नार की खाड़ी,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किस देश के कुल क्षेत्रफल का 30 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र राष्ट्रीय पार्क के अन्तर्गत आता है
भूटान,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
सुल्तानपुर बर्ड सेंक्चुअरी स्थित है
गुडगांव में,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
बांदीपुर स्थित है
कर्नाटक,
UPPCS (Pre)
, 2015
दुधवा राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है
टाइगर के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2015
भारत का राष्ट्रीय जैविक उद्यान स्थित है।
नई दिल्ली में,
UPPCS (Mains)
, 2014
पेरियार वन्यजीव अभयारण्य कहां स्थित है?
केरल,
UPPCS (Pre)
, 2014
काजीरंगा जाना जाता है
गैंडा के लिए,
JPSC (Pre)
, 2013
सिमिलीपाल प्रसिद्ध है
हाथी अभ्यारण्य,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
अगस्त्यमलाई कहां स्थित है?
केरल ,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत का सर्वप्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है।
कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान,
MPPCS (Pre)
, 2012
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
ग्रेट हिमालय राष्ट्रीय पार्क, जिसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है, स्थित है
हिमाचल प्रदेश में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
अस्कोट वन्यजीव अभ्यारण्य है
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2012
यलोस्टोन नेशनल पार्क अवस्थित है।
संयुक्त राज्य अमेरिका में,
UPPCS (Mains)
, 2011
पेरियर अभ्यारण्य प्रसिद्ध है
जंगली हाथियों के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2011
किस राज्य में साइबेरियन सारस के लिए आदर्श प्राकृतिक निवास है।
राजस्थान ,
UPPCS (GIC)
, 2010
मानस अभ्यारण्य जाना जाता है
बाघों के लिए,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
जंगली गदहों का अभ्यारण्य है
गुजरात में,
UPPCS (Pre)
, 2010
संजय राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है?
मध्य प्रदेश,
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2013
साइबेरियन सारस के लिए आदर्श प्राकृतिक निवास है
राजस्थान (भरतपुर जिला) ,
UPPCS (GIC)
, 2010
राइनो के लिए जाना जाता है
काजीरंगा अभ्यारण्य,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
गिर के शेरो को रखे जाने हेतु किस अभ्यारण्य का चयन किया गया
पालपुर कूनो,
MPPCS (Pre)
, 2008
एक सींग वाला गैंडा पाया जाता है
पश्चिम बंगाल एवं असम में,
MPPCS (Pre)
, 2008
भारत के अधिकांश वन्य जीव संरक्षित क्षेत्र घिरे हुए हैं।
घने जंगलों से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कार्बेट एवं राजाजी राष्ट्रीय उद्यान में वन्य जीव प्रबंधन हेतु किस पैमाने के हवाई छाया चित्र उपयुक्त है।
लघु पैमाने वाले हवाई छाया चित्र ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
मानस राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है
असम,
UPPCS (Pre)
, 2006
पेरियर राष्ट्रीय उद्यान में मुख्य संरक्षित वन पशु हैं
हाथी,
UPPCS (Mains)
, 2006
‘सलीम अली राष्ट्रीय उद्यान’ स्थित है।
जम्मू कश्मीर में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
नीलगिरि की ‘मेघ बकरियां’ पाई जाती हैं
इरावीकुलम राष्ट्रीय पार्क में,
UPPCS (Mains)
, 2005
गैंडे को पुनर्वासित करने का कार्य किस राष्ट्रीय उद्यान में चल रहा है।
दुधवा राष्ट्रीय उद्यान ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
बुक्सा बाघ परियोजना भारत के किस राज्य में स्थित है।
पश्चिम बंगाल,
UPPCS (Pre)
, 2003