- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- प्रजाति एवं जनजाति
बद्दू जनजाति किस देश में पाए जाते हैं
अरब,
UPPCS (Pre)
, 2016
मानव सदृश लघुतम कपि हैं
गिबन,
UPPCS (Pre)
, 2016
उत्तरी अमेरिका के मूल निवासी सम्बन्धित हैं
मंगोलायड से,
UPPCS (Pre)
, 2015
पिग्मी पाये जाते हैं
विषुवत रेखीय वन में,
MPPCS (Pre)
, 2015
ध्रुवीय क्षेत्रें में प्रयोग किए जाने वाले स्लेज हैं
कुत्तों द्वारा खींची जाने वाली गाड़ी ,
UPPCS (Mains)
, 2014
ट्टतु प्रवास शब्द उपयोग होता है
मानव व उनके पशुओं का मौसमी स्थानांतरण (घाटी से पर्वत तथा पर्वत से घाटी की ओर) ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
खानाबदोश जनजाति के लोग पाए जाते हैं
शुष्क क्षेत्र में,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन सा महाद्वीप मानव जाति का जन्मस्थल कहा जाता है?
अफ्रीका महाद्वीप,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
किस प्रजाति के सदस्यों की संख्या सर्वाधिक है?
काकेशियाई,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
नूबा जनजातियों के अधिवास क्षेत्र हैं
सूडान,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन सा प्रदेश लैप्स जनजाति के लिए प्रसिद्ध है?
स्कैंडिनोविया,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
वद्दा जनजाति पाए जाते हैं
श्रीलंका,
UPPCS (Mains)
, 2010
बुशमैन जनजाति पाए जाते हैं
बोत्सावाना ,
UPPCS (Pre)
, 2009
मायाज जनजाति पाए जाते हैं
ग्वाटेमाला,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
इनूइट लोग नहीं पाये जाते हैं?
स्वीडन में,
UPPCS (Mains)
, 2009
बुशमैन पाये जाते हैं
कालाहारी मरूस्थल क्षेत्र में (दक्षिण अफ्रीका, जिम्बावे, स्वाजीलैंड, नामीबिया एवं बोत्सवाना) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2008
एस्किमो जनजाति किस क्षेत्र में पाए जाते हैं?
ग्रीनलैंड,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
कौन जनजाति घुमक्कड़ नहीं है?
पिग्मी,
UPPCS (Pre)
, 2005
पिग्मी जनजाति कहां पाए जाते हैं?
कांगो ,
UPPCS (Pre)
, 2005
स्कैंडिनेविया में पाए जाते हैं
नार्डिक ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
सेमांग लोग कहां के घने उष्णकटिबंधीय वनों में रहते हैं?
मलेशिया के ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
अफ्रीका की मूलभूत जनजाति पिग्मी किस नदी घाटी में पाई जाती है?
कांगो घाटी,
45th BPSC (Pre)
, 2001
गोंड कहां पाए जाते हैं
भारत,
UPPCS (Pre)
, 2001
एस्किमो निवासी हैं
कनाडा के,
44th BPSC (Pre)
, 2000
जुलू एक जाति है जिसका सम्बन्ध हैं
दक्षिण अफ्रीका से, ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
पिग्मीज निवासी हैं
अफ्रीका के,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
44th BPSC (Pre)
, 2000
पापुआन्स जनजाति कहां पाए जाते हैं
न्यू गिनी ,
UPPCS (Pre)
, 1996
कौन नवीनतम समझा जाता है
क्रोमैग्नन मानव,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
वह द्वीप जहां एस्किमो रहते हैं
ग्रीनलैंड,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
ध्रुवीय क्षेत्र में प्रयोग किए जाने वाले कयाक का कार्य है
शिकार हेतु संकरी नाव
ध्रुवीय क्षेत्रें में प्रयोग किए जाने वाले इनयुट हैं
बर्फ का मकान
ध्रुवीय क्षेत्रें में प्रयोग किए जाने वाले यूनियॉक का कार्य है
परिवहन हेतु नाव
एस्किमी पाए जाते हैं
उच्च अक्षांशीय बर्फीले क्षेत्र में
पिग्मी पाए जाते हैं
मध्य अफ्रीकी क्षेत्र में
बुंदु पाए जाते हैं
पश्चिमी अफ्रीकी क्षेत्र में
बुशमेन पाए जाते हैं
कालाहारी मरूस्थलीय क्षेत्र में
फुलानी जनजातियों के अधिवास क्षेत्र हैं
पश्चिमी अफ्रीका