- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यटन स्थल
भारतीय पर्यटन के ‘स्वर्ण त्रिभुज’ में सम्मिलित शहर हैं
आगरा, दिल्ली तथा जयपुर ,
UPPCS (Pre)
, 2016
दक्षिण भारत के भगवान रंगनाथा (जिन्हें भगवान वेंकटेश भी कहते हैं), का मंदिर स्थित है
बिलिगिरि रंगा पहाड़ी पर,
UPPCS (Mains)
, 2015
किस राज्य में सबरीमाला स्थित है?
केरल,
MPPCS (Pre)
, 2015
कौन-सा ध्वस्त-नगर (घोस्ट टाउन) नहीं है?
चरखारी,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारतीय पर्यटन मंत्रलय ने भारत में पर्यटन को प्रोत्साहित करने हेतु जिस अवधारणा को लोकप्रिय करने का उपयोग किया है, वह है
अतुल्य भारत,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
भारत में किसे ‘गुलाबी नगरी’ कहते हैं?
जयपुर,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
उदयपुर को कहां जाता है
झीलों का नगर,
UPPCS (Pre)
, 2005
कुफरी पर्यटन स्थल अवस्थित है
हिमाचल प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2003
चकराता पर्यटन स्थल स्थित है
उत्तराखंड में
हफ्रलांग पर्यटन स्थल अवस्थित है
असम में
कालिमपोंग पर्यटन स्थल स्थित है
पश्चिम बंगाल में
उज्जैन को जाना जाता है
महाकाल के नगर के नाम से
कोलकाता को कहां जाता है
आनन्द का नगर