प्रकाश संश्लेषण के लिए किसकी उपस्थिति आवश्यक नहीं है?

उत्तर :

ऑक्सीजन

,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

केन्द्रीय उपोष्ण बागावानी संस्थान की स्थापना की गई थी

उत्तर : लखनऊ (वर्ष 1972),
UPRO/ARO (Pre)2017

   

उत्तर प्रदेश में चिकन उद्योग का केंद्र है

उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Mains)2017

   

उत्तर प्रदेश में इत्र का शहर किसे कहते है?

उत्तर : कन्नौज ,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

पूर्वी उत्तर प्रदेश की लोक भाषा है

उत्तर : भोजपुरी ,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक और धार्मिक केंद्र है

उत्तर : वाराणसी,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

बेरी-बेरी किसकी कमी से होता है?

उत्तर :

विटामिन 'B'

,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

कौन सा आनुवंशिक रोग नहीं है?

उत्तर :

रतौंधी

,
UPPCS (Pre)2017

   

सल्फा औषधि है

उत्तर :

सिबाजोल

,
UPPCS (Mains)2017

   

कैंसर की चिकित्सा हेतु कौन-सा उपचार नवीनतम है

उत्तर :

प्रतिरक्षात्मक चिकित्सा (इम्यूनोथिरैपी)

,
UPPCS (Mains)2017

   

घटपर्णी प्रजाति है

उत्तर :

दलदली या अधिक नम भूमि

,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

स्वपोषी स्तर पर उत्पादन को क्या कहा जाता है?

उत्तर :

प्राथमिक उत्पादकता कहा जाता है

,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

एक पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा की मात्र एक पोषण स्तर से अन्य स्तर में स्थानांतरण के पश्चात

उत्तर :

घटती है

,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

धान की फसल का रोग है

उत्तर :

झूठ कंड (फाल्स स्मट)

,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

‘महाधान’ (सुपर राइस) विकसित किया

उत्तर :

जी.एस. खुश ने

,
UPPCS (Pre)2017

   

आयोडीन की कमी से होता है

उत्तर :

घेंघा रोग

,
UPPCS (Pre)2017

   

विटामिन K

उत्तर :

प्रतिरक्तस्रावी कारक

,
UPPCS (Pre)2017

   

घाव भरने के लिए कौन सी विटामिन सहायक है?

उत्तर :

विटामिन C (सी)

,
UPPCS (Mains)2017

   

विटामिन B12

उत्तर :

जल में विलेय है

,
UPPCS (Mains)2017

   

कौन-सा यौगिक विटामिन नहीं है

उत्तर :

थाइरॉक्सीन

,
UPPCS (Mains)2017

   

विटामिन C की कमी से होने वाले रोग

उत्तर :

मसूड़ों/मसूढ़ों में खून आना

,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

हार्मोनों में कौन-सा एक स्त्रीलिंग हार्मोन है?

उत्तर :

स्ट्रोजन

,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

कौन-सा एंजाइम प्रोटीनों को ऐमीनो अम्लों में विघटित करता है?

उत्तर :

पेप्सिन

,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

समुद्री घास महत्वपूर्ण स्रोत है

उत्तर :

आयोडीन का

,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

द्वि-आधारी पद्धति में एक किलोबाइट (के.बी.) बराबर होता है

उत्तर : 1024 बाइट के,
UPPCS (Mains)2017

   

वाई-फाई के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है?

उत्तर : इसका क्रियान्वयन ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क द्वारा किया जाता है,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

किसका मस्तिष्क उसके शरीर के अनुपात में सबसे बड़ा होता है?

उत्तर :

चींटी

,
UPPCS (Pre)2017

   

सुई चुभाने पर निम्नलिखित अंगों में कौन-सा दर्द महसूस नहीं करेगा?

उत्तर :

मस्तिष्क

,
UPPCS (Pre)2017

   

किस जन्तु में खुर नहीं पाए जाते हैं?

उत्तर :

गीदड़

,
UPPCS (Mains)2017

   

कौन-सा जानवर ठोस मूत्र उत्सर्जित करता है?

उत्तर :

कंगारू, चुहा

,
UPPCS (Mains)2017

   

कौन-सा अनाज मानव निर्मित है?

उत्तर :

ट्रिटिकेल

,
UPPCS (Mains)2017

   

मकडि़यों द्वारा उत्पादित रेशम कहलाता है

उत्तर :

गॉसमिर रेशम

,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

विंध्य क्षेत्र के किस शिलाश्रय से सर्वाधिक मानव कंकाल मिले हैं?

उत्तर : लेखहिया,
UPPCS (Pre)2016

   

एक ही कब्र से तीन मानव कंकाल निकले हैं

उत्तर : दमदमा से,
UPPCS (Pre)2016

   

कोपेनहेगन संग्रहालय की सामग्री से पाषाण, कांस्य और लौह युग का त्रियुगीय विभाजन किया था

उत्तर : थॉमसन ने,
UPPCS (Mains)2016

   

कौन उपनिषदों में उल्लिखित पंचाल का दार्शनिक नरेश था?

उत्तर : प्रवाहण जावलि,
UPPCS (J) Pre.2016

   

14 वीं शदी ई-पू- का एक अभिलेख जिसमें वैदिक देवताओं का वर्णन है, प्राप्त हुआ है

उत्तर : बोगज-कोई से,
UPPCS (Pre)2016

   

बुद्ध द्वारा रूपांतरित व्यक्तियों में से कौन-सा अंतिम था?

उत्तर : सुभद्द,
UPRO/ARO (Pre)2016

   

कौन जैन धर्म के ‘अनंत-चतुष्ट्य’ में सम्मिलित नहीं किया गया है?

उत्तर : अनंत शांति,
UPPCS (J) Pre.2016

   

जैन ‘तीर्थंकर’ पार्श्वनाथ किस स्थानों से संबंधित थे?

उत्तर : वाराणसी,
UPPCS (Pre)2016

Showing 481-520 of 11,781 items.