किस नृत्य में एकल नृत्य होता है?

उत्तर : मोहिनीअट्टम,
IAS (Pre)1997

   

फिल्म ‘दि मेकिंग ऑफ द महात्मा’ के निर्देशक हैं

उत्तर : श्याम बेनेगल,
IAS (Pre)1997

   

मोनालिसा क्या है?

उत्तर : एक चित्र,
MPPCS (Pre)1997

   

किस एक्ट के द्वारा भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई?

उत्तर : इंडियन काउंसिल एक्ट 1892 ,
UPPCS (Pre)1997
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

भारत सरकार अधिनियम 1935 ने किस प्रावधान को समाप्त किया?

उत्तर : प्रांतीय द्वैध शासन व्यवस्था ,
42nd BPSC (Pre)1997

   

भारतीय संविधान में हैं

उत्तर : 448 अनुच्छेद, 25 भाग, 12 अनुसूचियां ,
42nd BPSC (Pre)1997
53rd To 55th BPSC (Pre)2003
MPPCS (Pre)2010

   

भारतीय संविधान के वृहद होने का कारण है

उत्तर : संघ तथा राज्य सरकारों का एकल संविधान,
UPPCS (Pre)1997

   

भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची के अंतर्गत संघ सूची में किसका उल्लेख नहीं है?

उत्तर : गैस,
UPPCS (Pre)1997

   

भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची के अंतर्गत राज्य सूची में किसका उल्लेख है?

उत्तर : रेलवे पुलिस ,
UPPCS (Pre)1997
UPPCS (Pre)2001

   

भारतीय संविधान की प्रस्तावना में वर्णित शब्दों का क्रम इस प्रकार है

उत्तर : प्रभुत्वसंपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतन्त्रात्मक, गणराज्य,
42nd BPSC (Pre)1997
48th To 52th BPSC (Pre)2008
UP ACF (Pre)2017

   

भारतीय संविधान की प्रस्तावना को स्वीकार किया गया

उत्तर : 26 नवंबर, 1949,
IAS (Pre)1997

   

‘काव्य’ शैली की प्राचीनतम नमूना किसके अभिलेख में मिलता है?

उत्तर : काठियावाड़ के रुद्रदामन के,
UPPCS (Pre)1997

   

गुप्त युग में भूमि राजस्व की दर क्या थी?

उत्तर : उपज का छठा भाग,
42nd BPSC (Pre)1997

   

प्राचीन सांख्य दर्शन में किसका महत्त्वपूर्ण योगदान है?

उत्तर : कपिल,
MPPCS (Pre)1997

   

मीमांसा के प्रणेता थे

उत्तर : जैमिनी,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)1997

   

कर्म का सिद्धांत संबंधित है

उत्तर : मीमांसा से,
UPPCS (Pre)1997

   

पुलकेशिन-II का बादामी शिलालेख शक किस वर्ष दिनांकित है।

उत्तर : सन् 465ई. का ,
IAS (Pre)1997

   

पुलकेशिन-II का बादामी शिलालेख विक्रम संवत में दिनांकित करना हो तो वर्ष क्या होगा

उत्तर : सन् 601ई.,
IAS (Pre)1997

   

भुवनेश्वर तथा पुरी के मंदिर किस शैली में निर्मित हैं?

उत्तर : नागर,
UPPCS (Pre)1997

   

तोल्काप्यिम ग्रंथ संबंधित है

उत्तर : व्याकरण और काव्य से,
UPPCS (Pre)1997

   

कौन-सा बंदरगाह पोडुके नाम से ‘दी पेरिप्लस ऑफ दी इरिथ्रियन सी’ के लेखक को ज्ञात था?

उत्तर : अरिकामेडू,
UPPCS (Pre)1997

   

धार्मिक कविताओं का संकलन ‘कुरल’ किस भाषा में है?

उत्तर : तमिल,
MPPCS (Pre)1997

   

कौन-सा एक प्राचीन भारत में व्यापारियों का निगम था?

उत्तर : मणिग्रामम्,
IAS (Pre)1997

   

‘मिलिन्दपन्हों’ राजा मिलिंद तथा एक बौद्ध भिक्षु के मध्य संवाद रूप में है। वह भिक्षु थे

उत्तर : नागसेन,
IAS (Pre)1997

   

विक्रमांकदेवचरित की रचना किसने की?

उत्तर : विल्हण,
IAS (Pre)1997

   

वृहतसंहिता के लेखक कौन थे?

उत्तर : वाराहमिहिर,
IAS (Pre)1997

   

‘गीत गोविंद’ काव्य के रचयिता कौन हैं?

उत्तर : जयदेव ,
MPPCS (Pre)1997
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007
UPPCS (Pre)2010

   

नर्मदा नदी पर परियोजना अवस्थित है

उत्तर : सरदार सरोवर,
IAS (Pre)1997

   

मैंगनीज का भंडार पाया गया है

उत्तर : भंडारा (महाराष्ट्र),
IAS (Pre)1997

   

किस एक की खेती, पौधे का प्रतिरोपण करके की जाती है?

उत्तर : प्याज,
IAS (Pre)1997

   

भारत की सर्वोच्च पर्वत चोटी कौन-सी है?

उत्तर : K2 गॉडविन ऑस्टिन (8,611 मीटर),
42nd BPSC (Pre)1997
UPPCS (Mains)2009

   

मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के बीच सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करने वाले शैल के छोटे टुकड़ों के समूह को कहते हैं

उत्तर : क्षुद्रग्रह,
IAS (Pre)1997

   

‘हेल बाप’ किसका नाम है

उत्तर : पुच्छल तारा का,
MPPCS (Pre)1997

   

ओजोन परत अवस्थित है

उत्तर : समताप मण्डल में ,
Jharkhand PCS (Pre)1997
UPPCS (Pre)2010
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

संचार उपग्रह वायुमंडल के किस स्तर में अवस्थित किए जाते हैं?

उत्तर : बर्हिमंडल में ,
RAS/RTS (Pre) 1997
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

वायुमंडल कई प्रकार की गैसों के मिश्रण से बना हैै। पृथ्वी के नजदीक वायुमंडल में मुख्यतः पाई जाती हैं

उत्तर : नाइट्रोजन एवं आक्सीजन,
RAS/RTS (Pre) 1997

   

सौर लघु तरंगे पार्थिव ऊर्जा की लम्बी तरंगे में कहां परिणत होती है।

उत्तर : पृथ्वी के धरातल पर ,
UPPCS (Pre)1997

   

संसार का आर्द्रतम स्थान है

उत्तर : मासिनराम,
UPPCS (Pre)1997
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

“-------- ये पीले वर्ण के, तिर्यक नेत्र, उठी हुई कपोल अस्थि, छुटपुट केश के माध्यम ऊंचाई वाले व्यक्ति होते हैं।" इसका संदर्भ है

उत्तर : मंगोलायड जनों से,
IAS (Pre)1997

   

ऋतु-प्रवास किया करते हैं

उत्तर : भूटिया,
UPPCS (Pre)1997
Uttarakhand PCS (Pre)2003

Showing 9,401-9,440 of 11,781 items.