एक 100 वॉट का बिजली का बल्ब 10 घण्टे जलता है तो 5 रू. प्रति यूनिट की दर से विद्युत खर्च होगा

उत्तर :

5 रु. (1 इकाई)

,
49th BPSC (Pre) 1996
RAS/RTS (Pre) 2012

   

कुनैन जो मलेरिया के लिए एक प्रमुख औषधि है, वह प्राप्त होती है

उत्तर :

आवृतवीजी पादप से

,
RAS/RTS (Pre) 1996

   

भारत में सहकारी कृषि के विचार का समर्थक थे

उत्तर : जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, अबुल कलाम आजाद ,
UPPCS (Pre)1996

   

मरूस्थलीय पौधों की जडे़ लम्बी होती है, क्योंकि

उत्तर :

जडे़ं पानी की तलाश में लम्बी हो जाती है

,
UPPCS (Pre)1996

   

कौन-सा रोग मच्छर के काटने से होता है?

उत्तर :

डेंगू

,
RAS/RTS (Pre) 1996

   

शरीर में किस स्थिति को कैंसर कहते हैं?

उत्तर :

ऊतकों का अनियंत्रित बहुगणन होना इससे स्वस्थ्य सेलों का दम घुटना और अततः मृत्यु होना

,
MPPCS (Pre)1996

   

पोथोजीन, जो सामान्य जुकाम के लिए उत्तरदायी है

उत्तर :

रिनो वायरस

,
UPPCS (Pre)1996

   

किससे होने वाली बीमारियों के लि ए सल्फा दवाइयां कारगर हैं?

उत्तर :

जीवाणु

,
RAS/RTS (Pre) 1996

   

कोयले की स्थानीय आपूर्ति उपलब्ध नहीं है

उत्तर : VSL, भद्रावती को,
IAS (Pre)1996

   

कांडला बंदरगाह स्थित है

उत्तर : कच्छ की खाड़ी ,
RAS/RTS (Pre) 1996

   

डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन है

उत्तर : कृषि विज्ञान के वैज्ञानिक,
UPPCS (Pre)1996

   

देश की वृद्धि में कौन गैर आर्थिक तत्व है?

उत्तर : सामाजिक व्यवहार,
RAS/RTS (Pre) 1996

   

‘अपना गाँव अपना काम’ योजना प्रारंभ की गई।

उत्तर : 1 जनवरी, 1991 को राजस्थान में ,
RAS/RTS (Pre) 1996

   

भारत के राष्ट्रीय शेयर बाजार का मुख्यालय कहां है

उत्तर : मुंबई (NSE), ,
MPPCS (Pre)1996

   

हीलियम के नाभिक में होता है

उत्तर : दो प्रोट्रॉन एवं दो न्यूट्रॉन ,
RAS/RTS (Pre) 1996

   

किसी परमाणु-नाभिक का आइसोटोप वह नाभिक है, जिसमें

उत्तर : प्रोट्रॉनो की संख्या वही होती है, परन्तु न्युट्रानों की संख्या भिन्न होती है ,
41st BPSC (Pre) 1996

   

रवा (क्रिस्टल) नहीं है

उत्तर :

गंधक

,
MPPCS (Pre)1996

   

बैरोमीटर पठन में अचानक गिरावट हो जाने से मौसम की दशा इंगित होती है

उत्तर :

तूफानी मौसम

,
UPPCS (Pre)1996

   

भारी पानी वह पानी होता है

उत्तर :

जिसमें हाइड्रोजन का स्थान आइसोटोप ले लेता है

,
41st BPSC (Pre) 1996

   

पी. एच. एक मूल्यांक दर्शाता है

उत्तर :

किसी घोल के अम्लीय या क्षारीय होने का मूल्यांक

,
MPPCS (Pre)1996

   

HIV द्वारा होने वाला रोग है

उत्तर :

एड्स

,
41st BPSC (Pre) 1996

   

भोजन के वर्ग में प्रतियूनिट कैलोरी की मात्र सर्वाधिक होती है

उत्तर :

वसा में

,
RAS/RTS (Pre) 1996
UPPCS (Pre)1999

   

स्त्रियों की तुलना में अधिक पुरूष वर्णाधता से पीडि़त हो सकते हैं। क्योंकि

उत्तर :

उनमें केवल एक + क्रोमोसोम होता है

,
41st BPSC (Pre) 1996

   

साइनोकोबालामिन है

उत्तर :

विटामिन B12

,
UPPCS (Pre)1996

   

इंटरनेट है

उत्तर : कम्प्यूटर पर आधारित अन्तरराष्ट्रीय सूचनाओं का तंत्र,
MPPCS (Pre)1996

   

सफेद किट एक महत्वपूर्ण कवक रोग है

उत्तर :

सरसों का

,
RAS/RTS (Pre) 1996

   

गेंहू पर पाए जाने वाले दो प्रमुख कवक रोग हैं

उत्तर :

काला किट एवं स्म्ट

,
RAS/RTS (Pre) 1996

   

अग्न्याशय को पाचक रस के उत्पादन के लिए उत्तेजित करने वाला हारमोन/हॉर्मोन कौन है?

उत्तर :

सेक्रेटिन

,
UPPCS (Pre)1996

   

कार्य का मात्रक है।

उत्तर : जूल,
UPPCS (Pre)1996

   

कम्प्यूटर की भाषा है?

उत्तर : BASIC, C, FORTRAN,
41st BPSC (Pre) 1996

   

मानव शरीर की सबसे छोटी अंतःस्रावी ग्रन्थि है

उत्तर :

पिट्यूटरी

,
UPPCS (Pre)1996

   

कौन एक कीट के शरीर से निकला स्राव है?

उत्तर :

लाख

,
UPPCS (Pre)1996

   

गांधार कला शैली एक संश्लेषण है

उत्तर : भारतीय तथा यूनानी कला का,
UPPCS (Pre)1996

   

किस मूर्ति कला में सदैव हरित स्तरित चट्टान (शिस्ट) का प्रयोग माध्यम के रूप में होता था?

उत्तर : गांधार मूर्ति कला,
IAS (Pre)1996

   

कुषाण किस ओर से व्यापार करते थे

उत्तर : फारस की खाड़ी और लाल सागर से होकर,
UP Lower Sub. (Pre)1996

   

कौन गुप्तकाल में अपनी आयुर्विज्ञान विषयक रचना के लिए जाना जाता है?

उत्तर : सुश्रुत ,
IAS (Pre)1996
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2002

   

गुप्तकालीन रजत मुद्राओं का क्या नाम दिया गया था

उत्तर : रूपक,
IAS (Pre)1996
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2002

   

ह्नेनसांग की भारत में यात्र के समय सूती कपड़ों के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध नगर था

उत्तर : मथुरा,
41st BPSC (Pre) 1996

   

किस वंश ने एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण किया था?

उत्तर : राष्ट्रकूट,
MPPCS (Pre)1996
UPPCS (Mains)2001
UPPCS (Pre)2005

   

प्राचीन नगर तक्षशिला किनके बीच स्थित था?

उत्तर : सिंधु तथा झेलम,
UPPCS (Pre)1996
Uttarakhand PCS (Mains)2006

Showing 9,561-9,600 of 11,781 items.