मुगलकाल में किस महिला ने ऐतिहासिक विवरण लिखे?

उत्तर : गुलबदन बेगम ,
IAS (Pre)1994
UPPCS (Pre)1998

   

आलमगीर नामा की रचना किसने की?

उत्तर : मिर्जा मोहम्मद काजिम,
RAS/RTS (Pre) 1994

   

तबकात-ए-अकबरी के लेखक कौन थे?

उत्तर : निजामुद्दीद अहमद ,
RAS/RTS (Pre) 1994
UPPCS (Mains)2009

   

चहार चमन के लेखक कौन थे?

उत्तर : चन्द्रमान ब्रहतन ,
RAS/RTS (Pre) 1994

   

इकबालनामा जहांगीरी के लेखक कौन थे?

उत्तर : मुअतमद खां,
RAS/RTS (Pre) 1994

   

मुसलमान विद्वानों में से हिंदी साहित्य के लिए किसका सबसे महत्त्वपूर्ण योगदान है?

उत्तर : अब्दुर्रहीम खानखाना ,
RAS/RTS (Pre) 1994

   

किस सुल्तान के काल में खालिसा भूमि अधिक पैमाने में विकसित हुई?

उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
39th BPSC (Pre) 1994

   

किसने कृष्ट जमीनों की पैमाइश के बाद जमीन की मालगुजारी वसूल की; तथा प्रांतों के गवर्नरों के अधिकारों को समाप्त किया?

उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
UPPCS (Pre)1994

   

मोरक्को देश का यात्री इब्नबतूता किसके शासनकाल में भारत आया?

उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक,
UPPCS (Pre)1994
Chhattisgarh PCS (Pre)2013

   

भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी की सफलता का क्या राज था?

उत्तर : भारत में राष्ट्रीय भावना की कमी; कंपनी की सेना को पश्चिमी प्रशिक्षण मिला था तथा उनके पास आधुनिक हथिय,
UPPCS (Pre)1994

   

राज्य के खर्च पर हज की व्यवस्था करने वाला पहला भारतीय शासक था?

उत्तर : फिरोज तुगलक,
IAS (Pre)1994
UPPCS (Pre)1998

   

कौन-सा युद्ध था जिसने भारत में ब्रिटिश प्रभुत्व को प्रारंभ किया?

उत्तर : प्लासी का युद्ध,
UPPCS (Pre)1994

   

विजयनगर साम्राज्य की ‘वित्तीय व्यवस्था’ की मुख्य विशेषता क्या थी?

उत्तर : भूराजस्व,
39th BPSC (Pre) 1994

   

सल्तनत काल के सिक्के-टंका, शशगनी एवं जीतल किन धातुओं के थे?

उत्तर : चांदी, तांबा,
39th BPSC (Pre) 1994

   

किस भाषा को दिल्ली सुल्तानों ने संरक्षण प्रदान किया?

उत्तर : फारसी,
RAS/RTS (Pre) 1994

   

भारत में अंग्रेजी शिक्षा के प्रसार का श्रेय किसे दिया जाता है?

उत्तर : विलियम बैंटिक,
UPPCS (Pre)1994

   

प्रेस पर से किसने प्रतिबंध हटाया?

उत्तर : चार्ल्स मेटाकाक,
UPPCS (Pre)1994

   

19 जुलाई 1905 को किस वायसराय द्वारा बंग विभाजन (बंगाल विभाजन) की घोषण की गई?

उत्तर : लॉर्ड कर्जन,
UPPCS (Pre)1994
MPPCS (Pre)2008

   

वर्ष 1765 से 1772 के मध्य बंगाल में दोहरे शासन की व्यवस्था किसके द्वारा लागू की गई?

उत्तर : राबर्ट क्लाइव,
UPPCS (Pre)1994
MPPCS (Pre)2008

   

किस सूफी संत के विचारों को सिखों के धर्म ग्रंथ ‘आदि ग्रंथ’ में संकलित किया गया है?

उत्तर : फरीदुद्दीन-गंज-ए-शंकर,
UPPCS (Pre)1994

   

नादिरशाह ने दिल्ली में कत्लेआम किया

उत्तर : 1739,
MPPCS (Pre)1994

   

बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच पानीपत की पहली लड़ाई लड़ी गई थी

उत्तर : 1528,
MPPCS (Pre)1994

   

हेमु और अकबर के बीच पानीपत की दूसरी लड़ाई कब हुई

उत्तर : 1556,
MPPCS (Pre)1994
UPPCS (Mains)2005

   

अहमद शाह अब्दाली और मराठों के बीच पानीपत की तीसरी लड़ाई कब हुई?

उत्तर : 1761,
MPPCS (Pre)1994
UPPCS (Pre)1998

   

सिक्खों के अंतिम गुरु कौन थे?

उत्तर : गुरु गोविंद सिंह ,
MPPCS (Pre)1994

   

पानीपत के तीसरे युद्ध में किसने मराठों को हराया था?

उत्तर : अफगानों ने ,
UPPCS (Pre)1994
UPPCS (Mains)2012
Uttarakhand PCS (Pre)2009

   

गदर क्रांति छिड़ने का सबसे महत्त्वपूर्ण कारण क्या था?

उत्तर : प्रथम महायुद्ध का शुरू होना ,
39th BPSC (Pre) 1994

   

मैडम भीकाजी कामा एम- बरकतुल्ला वी.वी.एस. अय्यर और एम.एन. रॉय में क्या बात समान थी?

उत्तर : वे सभी प्रमुख क्रांतिकारी थे और स्वतंत्रता आंदोलन की अवधि में भारत से बाहर विविध देशों में काम कर रह,
IAS (Pre)1994

   

बंग-भंग विरोधी आंदोलन का प्रारंभ किस तिथि से हुआ?

उत्तर : 7 अगस्त 1905, ,
UPPCS (Pre)1994

   

क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को अंग्रेजों ने कैसे मार डाला था?

उत्तर : मुठभेड़ में गोलियों से,
Chhattisgarh PCS (Pre)1994
UPPCS (Pre)2013

   

जतिन दास किस आरोप में बंदी बनाए गए थे?

उत्तर : लाहौर षड्यंत्र,
UPPCS (Pre)1994

   

कांग्रेस के 1916 के लखनऊ अधिवेशन में कौन-सा मुख्य दूरगामी परिणाम वाला निर्णय लिया गया था?

उत्तर : मुस्लिम लीग की पृथक निर्वाचन क्षेत्र की मांग स्वीकार की ,
MPPCS (Pre)1994
RAS/RTS (Pre) 1999

   

‘नाई-धोबी बंद’ सामजिक बायकाट का एक स्वरूप था जो 1919 में

उत्तर : किसानों द्वारा प्रतापगढ़ जिले में चलाया गया था,
39th BPSC (Pre) 1994

   

अवध के एका आंदोलन का उद्देश्य क्या था?

उत्तर : लगान का नकद में परिवर्तन,
39th BPSC (Pre) 1994

   

मार्ले-मिंटो सुधार बिल किस वर्ष में पारित किया गया?

उत्तर : 1909,
UPPCS (Pre)1994

   

किस अधिवेशन में होमरूल समर्थक अपनी राजनीतिक शक्ति का सफलतापूर्वक प्रदर्शन कर सके?

उत्तर : कांग्रेस का 1916 का लखनऊ अधिवेशन ,
39th BPSC (Pre) 1994

   

जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए जिम्मेदार ओ’ डायर को किसने मार डाला?

उत्तर : ऊधम सिंह,
UPPCS (Pre)1994
45th BPSC (Pre) 2001

   

1920 की खिलाफत कमेटी की सभा जिसने गांधी को असहयोग आंदोलन के नेतृत्व को संभालने का अनुरोध किया था वह किस शहर में हुई थी?

उत्तर : इलाहाबाद ,
39th BPSC (Pre) 1994

   गांधीजी की दृष्टि में अहिंसा का अर्थ क्या है?

उत्तर : सत्य की प्राप्ति का रास्ता,
UPPCS (Pre)1994

   

वर्ष 1917-18 में अहमदाबाद में गांधीजी द्वारा चलाए गए सत्याग्रह में किसने हिस्सा लिया था?

उत्तर : मजदूरों ने ,
39th BPSC (Pre) 1994

Showing 10,001-10,040 of 11,781 items.