अकबर के शासनकाल में दक्कन में भूराजस्व वसूली का प्रचलित आधार था
उत्तर : हल की संख्या,
UPPCS (Pre)
, 2017
जहाँगीर के शासनकाल में भारत की यात्र की थी
उत्तर : फ्रांसिस्कों पल्सर्ट, ,
UPPCS (Pre)
, 2017
सत्यार्थ प्रकाश किसके द्वारा लिखा गया है?
उत्तर : दयानंद सरस्वती,
UPPCS (Mains)
, 2017
राजा राममोहन राय के धार्मिक/सामाजिक विचारों के विरोध में प्रारंभ किस पत्रिका की शुरूआत की गई?
उत्तर : समाचार चंद्रिका,
UPPCS (Mains)
, 2017
किस समाज सुधारक ने 1826 के जूरी अधिनियम का घोर विरोध किया
उत्तर : राजा राममोहन राय,
UPPCS (Pre)
, 2017
कौन कांग्रेस के पूर्व चरण में स्थापित राजनैतिक संस्थाओं में नहीं था
उत्तर : लैंड होल्डर्स सोसाइटी,
UPPCS (Mains)
, 2017
जोग जलप्रपात से नदी का उद्गम है
उत्तर : शरावती (कर्नाटक),
UPPCS (Pre)
, 2017
वर्षा की मात्र निर्भर करती है
उत्तर : वायुमंडल में नमी पर,
UPPCS (Pre)
, 2017
तांबा के उत्पादक देश
उत्तर : चिली,
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन सी नहर दक्षिण जर्मनी में आन्तरिक जलमार्ग के रूप में प्रयोग की जाती है?
उत्तर : लुडविग्स नहर ,
UPPCS (Pre)
, 2017
ब्राजील में विशाल कहवा बागानों को कहा जाता है
उत्तर : फजेंडा,
UPPCS (Pre)
, 2017
भारत में जलवायु परिवर्तन से सामाजिक तनाव बढ़ रहा है
उत्तर : मौसम की चरम दशा की बारंबारता एवं तीव्रता से खाद्य सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ेंगे,
UPPCS (Pre)
, 2017
विभिन्न प्रकार की मिट्टयों की जल-धारण क्षमता का घटता हुआ क्रम है
उत्तर : मृत्तिका , गाद , बालू,
UP ACF (Pre)
, 2017
किस प्रकार के वनों में अधिकतम पादप विविधता पायी जाती है?
उत्तर : उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन,
UP ACF (Pre)
, 2017
‘इंडिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट, 2017’ के अनुसार, देश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत वनाच्छादित है?
उत्तर : 21.54,
UP ACF (Pre)
, 2017
भारत में वन क्षेत्र का ह्रास भारत के जनांकिकीय संक्रमण से प्रत्यक्ष संबंधित रहा है
उत्तर : वन क्षेत्र और जनसंख्या वृद्धि में प्रायः नकारात्मक (विलोम) संबंध होता है,
UP ACF (Pre)
, 2017
किस पारिस्थितिकीय तंत्र में पौधों का जैविक पदार्थ अधिकतम है?
उत्तर : उष्णकटिबंधीय वर्षा वन,
UPPCS (Pre)
, 2017
भारत सरकार ने वन संरक्षण अधिनियम किस वर्ष में अधिनियमित किया?
उत्तर : 1980 में,
UPPCS (Pre)
, 2017
पतझड़ वन पाये जाते है
उत्तर : राजस्थान में,
UPPCS (Pre)
, 2017
भारतीय संसद के भाग है
उत्तर : राष्ट्रपति, लोक सभा, राज्य सभा ,
UPPCS (Mains)
, 2017
UPPCS (Mains)
, 2007
UP ACF (Pre)
, 2017
अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति को किस अनुच्छेद के अंतर्गत मौलिक, सामाजिक-आर्थिक, राजनीतिक तथा सांस्कृतिक अधिकार दिया गया?
उत्तर : अनुच्छेद 17,
MPPCS (Pre)
, 2017
कौन सा अनुच्छेद भारतीय राष्ट्रपति के महाभियोग से संबंधित है?
उत्तर : अनुच्छेद 61,
UPPCS (Mains)
, 2017
लोक सभा के अध्यक्ष के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है?
उत्तर : उसके पास सत्रवसान के बाद भी सदन को बुलाने की शक्ति है,
UP ACF (Pre)
, 2017
‘प्रोटेम स्पीकर’सामान्यतः किसे नियुक्त किया जाता है?
उत्तर : नव-निर्वाचित लोक सभा के वरिष्ठतम सदस्यों में से एक को,
UPPCS (Pre)
, 2017
राज्य सभा का सर्वप्रथम गठन किस वर्ष में हुआ?
उत्तर : 1952 में,
UPPCS (Pre)
, 2017
भारत के सर्वोच्च न्यायालय की शक्तियों के विषय में सही नहीं
उत्तर : वह अर्न्तशासकीय विवादों में मूल एवं अनन्य क्षेत्रधिकार रखता है,,
UPPCS (Mains)
, 2017
राज्य सभा द्वारा संविधान के अनुच्छेद 249 के अंतर्गत पारित संकल्प जिसके द्वारा संसद को राज्य सूची के विषय पर राष्ट्रीय हित में विधि निर्मित करने का अधिकार दिया गया हो, प्रवृत्त रहेगा
उत्तर : एक वर्ष से अधिक नहीं,
UPPCS (Pre)
, 2017
ओडिशा से राज्य सभा के सदस्यों की संख्या
उत्तर : 10,
UPPCS (Pre)
, 2017
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 170 के अनुसार, किसी राज्य की विधानसभा के सदस्यों की न्यूनतम तथा अधिकतम संख्या क्रमशः कितनी हो सकती है?
उत्तर : 60 तथा 500,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
सरकार को धन उगाहने अथवा खर्च करने के लिए अधिकृत करने वाले विधेयक को कहा जाता है
उत्तर : धन विधेयक,
UP ACF (Pre)
, 2017
कौन संसद सदस्यों का सामूहिक विशेषाधिकार नहीं है?
उत्तर : साक्षी के रूप में उपस्थिति से स्वतंत्रता,
UPPCS (Pre)
, 2017
विधान परिषद में मनोनीत सदस्यों की संख्या है
उत्तर : कुल सदस्य संख्या का 1/6,
UPPCS (Mains)
, 2017
बजट मांगों को वित्तीय वर्ष के लिए पारित होने से पूर्व व्यय हेतु दी जाने वाली राशि
उत्तर : लेखानुदान ,
UPPCS (Pre)
, 2017
कौन एक सरकारिया आयोग की संस्तुतियों में सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : राज्य सरकारों द्वारा दिए गए पैनल से राज्यपाल का चुनाव किया जाए ,
UP ACF (Pre)
, 2017
कौन अंतर्राज्य परिषद गठन करने के लिए अधिकृत है?
उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Pre)
, 2017
गुईंदी राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है
उत्तर : तमिलनाडु में,
UP ACF (Pre)
, 2017
सतत विकास विशेष बल देता है
उत्तर : मानवता को वर्तमान की आवश्यकताओं की पूर्ति इस प्रकार सुनिश्चित करने हेतु कि आगामी पीढि़यों के साधनों की उपलब्धता से समझौता न हो ,
UP ACF (Pre)
, 2017
भारत में ‘जैव-विविधता’ किस वर्ष में पारित हुआ था?
उत्तर : 2002 ई.,
UP ACF (Pre)
, 2017
जैव-विविधता को किस प्रकार से परिभाषित किया जाता है?
उत्तर : किसी पर्यावरण में विभिन्न प्रजातियों की विस्तार सीमा,
UP ACF (Pre)
, 2017
दीपोर बिल आर्द्रभूमि
उत्तर : असम,
UP ACF (Pre)
, 2017