इन्सीनरेटर्स का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?

उत्तर : कूड़ा कचरा को जलाने के लिए,
UPPCS (Pre)2018

   

ऊर्जा स्रोतों में से कौन प्रर्यावरणीय प्रदूषण नहीं उत्पन्न करता है?

उत्तर : सौर ऊर्जा,
UPPCS (Pre)2018

   

डी.एन.ए. की द्विकुंडलिनी संरचना किसके द्वारा दी गई थी?

उत्तर :

वाटसन तथा क्रिक

,
UPPCS (Pre)2018

   

‘ग्रीन पीस इंटरनेशनल’ का मुख्यालय स्थित है

उत्तर : एम्सटर्डम में,
UPPCS (Pre)2018

   

सबसे अधिक स्थिर पारिस्थितिकी तंत्र कौन-सा है?

उत्तर : सागरीय (महासागर),
UPPCS (Pre)2018

   

करों में कौन-सा कर ग्राम पंचायतों द्वारा लगाया जाता है?

उत्तर : स्थानीय मेलों पर कर,
UPPCS (Pre)2018

   

पारिस्थितिकी तंत्रें में किसमें प्रजातीय विविधता सापेक्षतः काफी अधिक होती है?

उत्तर : उष्ण कटिबन्धीय वर्षा वन,
UPPCS (Pre)2018

   

किसे अशोक चन्द्रा द्वारा भारत में ‘आर्थिक मंत्रिपरिषद’ कहा गया?

उत्तर : योजना आयोग,
UPPCS (Pre)2018

   

किसके द्वारा मानव विकास सूचकांक (HDI) सर्वप्रथम विकसित किया गया?

उत्तर : यू.एन.डी.पी. द्वारा,
UPPCS (Pre)2018

   

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS) (215-16) के अनुसार वर्तमान में भारत की कुल प्रजनन दर क्या है?

उत्तर : 2.2,
UPPCS (Pre)2018

   

‘वैश्विक गांव’ की संकल्पना का विकास आधारित है

उत्तर : परिवहन एवं संचार का विकास ,
UPPCS (Pre)2018

   

कौन सामान्य परिस्थिति में वृक्ष के पत्तों की सरसराहट का डेसीबल स्तर प्रदर्शित करता है?

उत्तर :

20 db

,
UPPCS (Pre)2018

   

ध्वनि का वेग अधिकतम होगा

उत्तर :

इस्पात में

,
UPPCS (Pre)2018

   

लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान कहां स्थित है?

उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Pre)2017

   

उष्मा की इकाई है

उत्तर :

अर्ग, कैलोरी तथा जूल

,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

ताप के किस पैमाने में ट्टणात्मक मान नहीं होता है?

उत्तर :

केल्विन

,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

उत्तर-प्रदेश में ‘उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र’ स्थापित है

उत्तर : इलाहाबाद में,
UPRO/ARO (Mains)2017

   

प्रसिद्ध ‘ठुमरी’ गायिका गिरिजा देवी का जन्म किस शहर में हुआ था

उत्तर : वाराणसी में,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

अप्रैलसे प्रभावी उत्तरप्रदेश में अकुशल भ्रमिक की नयूनतम मजदूरी निश्चित की गई है

उत्तर :

5750 प्रतिमाह

,
UPPCS (Pre)2017

   

उप्रके वर्ष के बजट का आकार है

उत्तर :

रुपये 4,28,385 करोड़ (विगत वर्ष से 16.3% अधिक)

,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

उत्तरप्रदेश में ‘सिंगल विंडो क्लीयरेंस विभाग’ का उद्देश्य है

उत्तर :

औद्योगिक अनुमोदन

,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

राष्ट्रीय चैम्बर ऑफ उद्योग एवं वाणिज्य उत्तरप्रदेश में स्थित है

उत्तर :

आगरा में

,
UPPCS (Mains)2017

   

उ.प्र. औद्योगिक विकास निगम की आगामी प्रमुख निवेश परियोजना नहीं है

उत्तर :

डिफेंस पार्क, शाहजहांपुर

,
UPPCS (Mains)2017

   

उत्तरप्रदेश में ‘सिंगल विन्डों क्लीयरेंस विभाग’ से संबंधित है

उत्तर :

औद्योगिक सेवाएं, औद्योगिक स्वीकृति, औद्योगिक अनुमोदन

,
UPPCS (Mains)2017

   

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस हाइवे की लम्बाई है

उत्तर : 300 कि.मी. लगभग,
UPPCS (Mains)2017

   

स्वर्णकारों द्वारा प्रयोग में आने वाला एक्वारेजिया क्या मिला कर बनाया जाता है

उत्तर :

नाइट्रिक अम्ल तथा हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

,
UPPCS (Mains)2017

   

प्रथम ‘दीन दयाल हस्तकला संकुल’ व्यापार सुविधा केंद्र अवस्थित है

उत्तर : वाराणसी,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

ग्रीन हाउस गैस नहीं है

उत्तर :

प्रोपेन

,
UPPCS (Mains)2017

   

उत्तर-प्रदेश किन फसलों का देश में सबसे बड़ा उत्पादक है

उत्तर : आलू, गन्ना,
UPPCS (Mains)2017

   

उत्तर-प्रदेश का कौनसा जनपद दशहरी आम का सर्वोच्च उत्पादक है

उत्तर : लखनऊ,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

उत्तर-प्रदेश की प्रमुख वाणिज्यिक फसल है

उत्तर : गन्ना,
UPPCS (Mains)2017

   

कौन-सा बहुलक जैव निम्नीकृत नहीं किया जा सकता?

उत्तर :

पॉलिविनाइल क्लोराइड

,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

कौन-सा पदार्थ प्राकृतिक बहुलक है?

उत्तर :

रेशम

,
UPPCS (Pre)2017

   

हमें (हरी) घास का रंग हरा दिखाई देता है, क्योंकि

उत्तर :

यह हरे रंग के प्रकाश को हमारी आँखों पर परावर्तित करती है,

,
UPPCS (Mains)2017

   

उत्तरप्रदेश का सबसे पूर्वी शहर है

उत्तर :

बलिया

,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

‘नोएडा’ उत्तरप्रदेश के किस जिले में अवस्थित है

उत्तर : गौतम बुद्ध नगर,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

उत्तर प्रदेश में कोयले के भण्डार पाए जाते हैं

उत्तर :

विन्ध्य क्षेत्र, सिंगरौली क्षेत्र तथा बुंदेलखण्ड क्षेत्र में

,
UPPCS (Mains)2017

   

भोपाल गैस त्रासदी किसके रिसाव के कारण हुई?

उत्तर :

मिथाइल आइसोसाइनेट

,
UPPCS (Pre)2017
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

वर्ष, 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर-प्रदेश में पुरुष/महिला अनुपात है

उत्तर : 912/1000,
UPPCS (Mains)2017

   

जनगणना 2011 के अनुसार, सर्वाधिक औसत साक्षरता वाले चार जिलों का सही अवरोही क्रम है

उत्तर : गौतम बुद्ध नगर, कानपुर नगर, औरैया, इटावा ,
UPPCS (Mains)2017

Showing 81-120 of 10,740 items.