वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तर-प्रदेश में साक्षरता दर में 2001 से 2011 तक वृद्धि हुई थी

उत्तर : 11.41%,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

सामान्य ताप पर कौन सा द्रव रूप में पाया जाता है?

उत्तर :

ब्रोमीन

,
UPPCS (Pre)2017

   

कौन-सा कार्बनिक अम्ल अंगूर, इमली तथा केले में प्रचुर मात्र में विद्यमान रहता है?

उत्तर :

टारटेरिक अम्ल

,
UPPCS (Pre)2017

   

किस रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है

उत्तर :

लाल रंग

,
UPPCS (Pre)2017

   

संयुक्त राष्ट्र संघ ने ‘परम गरीबी’ की परिभाषा अंगीकृत की थी।

उत्तर : 1995 वर्ष ,
UPPCS (Pre)2017

   

उत्पादक कीमत सूचकांक मापता है।

उत्तर : उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं की कीमत के औसत परिवर्तन को,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

पी. सेनगुप्ता और जी- एस- दायक (1968) ने भारत को कितने लघु कृषि प्रदेशों में बांटा था

उत्तर : 60 (4-मैक्रो, 25-मेगा, 60-माइक्रो),
UPPCS (Mains)2017

   

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य योजना) सम्बंधित है।

उत्तर : गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों को मुफ्रत बिजली के प्रावधान से (सितम्बर, 2017-दिसंबर, 2018 तक),
UPPCS (Mains)2017

   

Co. 1148 एक महत्वपूर्ण प्रजाति है

उत्तर : गन्ना की,
UPPCS (Mains)2017

   

कृषि क्षेत्र में किस वर्ष वृद्धि की दर ऋणात्मक रही?

उत्तर : वर्ष 1914-15 में,
UPPCS (Mains)2017

   

भारत में छिपी हुई बेरोजगारी (प्रच्छन्न बेरोजगारी) मुख्य रूप से संबंधित है

उत्तर : कृषि क्षेत्र से तथा ग्रामीण क्षेत्र से,
UPPCS (Mains)2017

   

भारतीय अर्थ-व्यवस्था में कृषि का योगदान

उत्तर : घट रहा है,
UPPCS (Mains)2017

   

खरीफ की मुख्य फसल मूंगफली की प्रमुख प्रजातियां जो उत्तर प्रदेश में बोयी जाती है

उत्तर : चित्र, कौशल, प्रकाश (CSMG-884), अम्बर, टी.जी., उत्कर्ष, दिव्या ,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

GST लागू होने से राजकोषीय घाटा 2017-18 रहा है

उत्तर : अनुमान से अधिक (3.5 प्रतिशत) अनुमानित राजकोषीय घाटा ,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

रबी की फसल मटर की उन्नत प्रजातियां कौन सी है?

उत्तर : रचना, शिखा, मालवीय मटर-15, पंत मटर-5, जय, सपना, आदर्श, पंत पी-42 तथा अमल है,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

सरसों की उन्नतशील प्रजातियां हैं

उत्तर : क्रांति, माया, वरूणा है जिन्हें टी-59 कहा जाता है,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

शहरों में मूलभूत संरचना सुधार हेतु योजना है

उत्तर : अमृत योजना (Atal Mission for Negivenation and Urban Transformation- AMRUT), 24 जून, 2015,
UPPCS (Pre)2017

   

9वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का मेजबान देश है।

उत्तर : चीन (2017),
UPPCS (Pre)2017

   

ह्नदय (Heritage City Development and Augmentation Yojana) कब प्रांरभ की गई।

उत्तर : 21 जनवरी, 2015 (शहरी नियोजन, आर्थिक विकास और हेरिटेज संरक्षण की एकीकृत योजना है।),
UPPCS (Pre)2017

   

शंघाई सहयोग संगठन का शिखर सम्मेलन जिसमें भारत को पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल किया गया, सम्पन्न हुआ था।

उत्तर : अस्ताना (17वें SCO सम्मेलन में) ,
UPPCS (Pre)2017

   

विद्युत वितरण करने वाली कंपनियों का वित्त पोषण करने वाली योजना का नाम है

उत्तर : उदय (Ujwal Discom Assurance Yojana), नवंबर, 2015 से प्रारंभ,
UPPCS (Pre)2017

   

‘गरीबी का दुश्चक्र’ की अवधारणा संबंधित है।

उत्तर : नर्क्से से,
UPPCS (Pre)2017

   

कौशल विकास योजना बढ़ाती है।

उत्तर : मानव पूँजी,
UPPCS (Mains)2017

   

अल्प विकसित अर्थ-व्यवस्था की सामान्यतया विशेषता होती है

उत्तर : प्रतिव्यक्ति निम्न आय तथा पूंजी निर्माण की दर ,
UPPCS (Mains)2017

   

ब्रिक्स देशों द्वारा कौन-सा बैंक चीन में स्थापित किया गया है?

उत्तर : न्यू डेवलपमेंट बैंक,
UPPCS (Pre)2017

   

पंचायती संस्थाओं के विकेंद्रीकरण की सिफारिश की गई थी।

उत्तर : बलवंत राय मेहता के द्वारा, ,
UPPCS (Pre)2017

   

प्रधानमंत्री जन-धन योजना की लांच तिथि है

उत्तर : 28 अगस्त, 2014,
UPPCS (Pre)2017

   

किस वर्ष सुकन्या समृद्धि योजना प्रारम्भ की गई?

उत्तर : 22 जनवरी, 2015,
UPPCS (Pre)2017

   

अटल पेंशन योजना शुरू की गई

उत्तर : 9 मई, 2015,
UPPCS (Pre)2017

   

मेक इन इंडिया योजना किस वर्ष शुरू की गई है?

उत्तर : 25 सितंबर, 2014,
UPPCS (Pre)2017

   

सामाजिक सुरक्षा अधिनियम, 2008 के अन्तर्गत प्रारम्भ की गई राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कवर करती है।

उत्तर : केवल असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को ,
UPPCS (Pre)2017

   

भारत सरकार द्वारा अनुमोदित सक्षम परियोजना सम्बन्धित है।

उत्तर : नवीन अप्रत्यक्ष कर नेटवर्क से ,
UPPCS (Pre)2017

   

विटामिन C की कमी से होने वाले रोग

उत्तर :

मसूड़ों/मसूढ़ों में खून आना

,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

कौन-सा यौगिक विटामिन नहीं है

उत्तर :

थाइरॉक्सीन

,
UPPCS (Mains)2017

   

बेरी-बेरी किसकी कमी से होता है?

उत्तर :

विटामिन 'B'

,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

विटामिन B12

उत्तर :

जल में विलेय है

,
UPPCS (Mains)2017

   

एक सामान्य 70 किग्रा- भार वाले वयस्क मनुष्य में रक्त की कुल मात्र होती है, लगभग

उत्तर :

5000 मिली.

,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

घाव भरने के लिए कौन सी विटामिन सहायक है?

उत्तर :

विटामिन C (सी)

,
UPPCS (Mains)2017

   

विटामिन K

उत्तर :

प्रतिरक्तस्रावी कारक

,
UPPCS (Pre)2017

   

दियासलाई के निर्माण में उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला प्रमुख है?

उत्तर : बरेली ,
UPPCS (Pre)2017

Showing 121-160 of 10,740 items.