आयोडीन की कमी से होता है
उत्तर : घेंघा रोग
UPPCS (Pre)
, 2017
मुरादाबाद और सहारनपुर किन वस्तुओं के निर्माण के लिए जाने जाते हैं?
उत्तर : पीतल का सामान और लकड़ी पर नक्काशी ,
UPPCS (Pre)
, 2017
ताला नगरी के रूप में प्रसिद्ध है
उत्तर : अलीगढ़ ,
UPPCS (Mains)
, 2017
‘महाधान’ (सुपर राइस) विकसित किया
उत्तर : जी.एस. खुश ने
UPPCS (Pre)
, 2017
कौन सा आनुवंशिक रोग नहीं है?
उत्तर : रतौंधी
UPPCS (Pre)
, 2017
उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक और धार्मिक केंद्र है
उत्तर : वाराणसी,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
पित्ताशय में उपस्थित पत्थर किसका पाचन प्रभावित करता है?
उत्तर : वसा का
UPPCS (Mains)
, 2017
धान की फसल का रोग है
उत्तर : झूठ कंड (फाल्स स्मट)
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
पूर्वी उत्तर प्रदेश की लोक भाषा है
उत्तर : भोजपुरी ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
एक पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा की मात्र एक पोषण स्तर से अन्य स्तर में स्थानांतरण के पश्चात
उत्तर : घटती है
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
कालीन उद्योग के लिए प्रसिद्ध है
उत्तर : भदोही (संत रविदास नगर) और मिर्जापुर,
UPPCS (Mains)
, 2017
सल्फा औषधि है
उत्तर : सिबाजोल
UPPCS (Mains)
, 2017
कैंसर की चिकित्सा हेतु कौन-सा उपचार नवीनतम है
उत्तर : प्रतिरक्षात्मक चिकित्सा (इम्यूनोथिरैपी)
UPPCS (Mains)
, 2017
उत्तर प्रदेश में इत्र का शहर किसे कहते है?
उत्तर : कन्नौज ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
उत्तर प्रदेश में चिकन उद्योग का केंद्र है
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Mains)
, 2017
केन्द्रीय उपोष्ण बागावानी संस्थान की स्थापना की गई थी
उत्तर : लखनऊ (वर्ष 1972),
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
लकड़ी (काष्ठ) नक्काशी के लिए प्रसिद्ध है
उत्तर : सहारनपुर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
घटपर्णी प्रजाति है
उत्तर : दलदली या अधिक नम भूमि
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
प्रकाश संश्लेषण के लिए किसकी उपस्थिति आवश्यक नहीं है?
उत्तर : ऑक्सीजन
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
स्वपोषी स्तर पर उत्पादन को क्या कहा जाता है?
उत्तर : प्राथमिक उत्पादकता कहा जाता है
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
हार्मोनों में कौन-सा एक स्त्रीलिंग हार्मोन है?
उत्तर : स्ट्रोजन
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
कौन-सा एंजाइम प्रोटीनों को ऐमीनो अम्लों में विघटित करता है?
उत्तर : पेप्सिन
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
समुद्री घास महत्वपूर्ण स्रोत है
उत्तर : आयोडीन का
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
द्वि-आधारी पद्धति में एक किलोबाइट (के.बी.) बराबर होता है
उत्तर : 1024 बाइट के,
UPPCS (Mains)
, 2017
वाई-फाई के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है?
उत्तर : इसका क्रियान्वयन ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क द्वारा किया जाता है,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
किसका मस्तिष्क उसके शरीर के अनुपात में सबसे बड़ा होता है?
उत्तर : चींटी
UPPCS (Pre)
, 2017
सुई चुभाने पर निम्नलिखित अंगों में कौन-सा दर्द महसूस नहीं करेगा?
उत्तर : मस्तिष्क
UPPCS (Pre)
, 2017
किस जन्तु में खुर नहीं पाए जाते हैं?
उत्तर : गीदड़
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन-सा जानवर ठोस मूत्र उत्सर्जित करता है?
उत्तर : कंगारू, चुहा
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन-सा अनाज मानव निर्मित है?
उत्तर : ट्रिटिकेल
UPPCS (Mains)
, 2017
मकडि़यों द्वारा उत्पादित रेशम कहलाता है
उत्तर : गॉसमिर रेशम
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार वर्ष 1993 में संक्रामक बीमारियों की वजह से मृत्यु हुई
उत्तर : 16.5 मिलियन,
UPPCS (Pre)
, 2017
बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक है
उत्तर : नियोजित नगरीकरण,
UPPCS (Pre)
, 2017
किस तत्व को मिटटी के तेल में रखा जाता है?
उत्तर : सोडियम
UPPCS (Mains)
, 2017
किसका नाम प्रवजनन सिद्धांत से संबंधित है।
उत्तर : थॉम्पसन,
UPPCS (Mains)
, 2017
‘अम्लैण्ड’ शब्द का क्या आशय है।
उत्तर : नगर का प्रतिवेशी (आस-पास का क्षेत्र) ,
UPPCS (Mains)
, 2017
एल. पी. जी. सिलेण्डर के रिसाब से उत्पन्न दुर्गध किसके कारण होती है?
उत्तर : इथाइल मरकैप्टेन
UPPCS (Pre)
, 2017
‘जौनपुर राज्य’ का अन्तिम शासक कौन था?
उत्तर : हुसैन शाह
UPPCS (Pre)
, 2017
‘‘किस्सा राधा कन्हैया’’ के लेखक कौन हैं?
उत्तर : नवाब वाजिद अलीशाह
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन-सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करेगा
उत्तर : हाइड्रोजन
UPPCS (Mains)
, 2017