भारत में फसल बीमा योजना का शुभारंभ हुआ
उत्तर : वर्ष 1985 में,
UPPCS (Mains)
, 2012
संकल्प परियोजना जुड़ी है, समापन से
उत्तर : एच.आई.वी/एड्स के ,
UPPCS (Mains)
, 2012
‘हैड बुक ऑफ एग्रीकलचर’ प्रकाशित होती है
उत्तर : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR),
UPPCS (Mains)
, 2012
लीड बैंक योजना का प्रमुख उद्देश्य है
उत्तर : प्रत्येक बैंक सघन विकास के लिए पृथक-पृथक जिलों को अपनाए,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
भारत की औसत फसल गहनता है
उत्तर : 139% (लगभग),
UPPCS (Mains)
, 2012
पीत क्रांति सम्बंधित है
उत्तर : तिलहन उत्पादन से ,
UPPCS (Mains)
, 2012
सूक्ष्म वित्त (माइक्रोफाइनेंस) निम्न आय वर्ग के व्यक्तियों के लिए वित्तीय सेवाओं का प्रावधान कराता है। यह सेवाएं उपभोक्ताआें और स्वरोजगार में जुटे व्यक्तियों दोनों को प्रदान की जाती है। सूक्ष्य वित्त के अन्तर्गत जो सेवाएं उपलब्ध की जाती है, वे हैं
उत्तर : ऋण सुविधाएं, बचत सुविधाएं, बीमा सुविधाएं, निधि अंतरण विधियां,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
‘ऑपरेशन फ्लड’ का संबंध है
उत्तर : दुग्ध उत्पादन से (वर्ष 1970),
RAS/RTS (Pre)
, 2012
वाणिज्यिक बैंकों द्वारा दिये जाने वाले लोक-लुभावन ऋण (टीजर लोन) क्यों कर आर्थिक चिंता का विषय हैं?
उत्तर : लोक लुभावन ऋण (टीजर लोन) अधोमुख ऋणों (सब-प्राइम लेंडिंग) का ही एक रूप समझे जाते हैं तथा बैंकों को यह जोखिम रहता है कि भविष्य में उनके ऋण चुकता न हो, ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2012
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया निम्न के बदले मुद्रा-निर्गमन करता है
उत्तर : स्वर्ण, विदेशी प्रतिभूति, भारत सरकार की प्रतिभूति, ,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2012
नरेगा (NREGA) को मनरेगा (MNREGA) नाम दिया गया।
उत्तर : 2 अक्टूबर, 2009 ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कार्बन मोनो-ऑक्साइड विषाक्कता मुख्यतः किसे प्रभावित करती है?
उत्तर : रक्त की ऑक्सीजन को वहन करने की क्षमता को
MPPCS (Pre)
, 2012
कबीर पंथियों का पवित्र तीर्थ स्थल है
उत्तर : मगहर,
UPPCS (Mains)
, 2012
लार किसके पाचन में सहयोग करती है?
उत्तर : स्टार्च
RAS/RTS (Pre)
, 2012
मिनामाता व्याधि का मुख्य कारक है
उत्तर : पारद विषक्तता
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2012
मलेरिया होने का कारण है
उत्तर : प्रोटोजोआ
UPPCS (Pre)
, 2012
UPSIDC द्वारा एपेरेल पार्क स्थापित किए गए है
उत्तर : गाजियाबाद, कानपुर
UPPCS (Mains)
, 2012
UPSIDC द्वारा प्लास्टिक सिटी प्रस्तावित है
उत्तर : कानपुर,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPSIDC द्वारा लेदर टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना की गई है
उत्तर : उन्नाव,
UPPCS (Mains)
, 2012
पृथ्वी के कार्बन चक्र में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा को नहीं बढ़ाता है
उत्तर : प्रकाश-संश्लेषण
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर प्रदेश में अध्यापक छात्र मानक अनुपात स्थापित करना तथा ग्रामीण युवकों को अपने ही ग्रमीण क्षेत्र में शिक्षा सेवा प्रदान करने वाली योजना है
उत्तर : शिक्षा मित्र योजना,
UPPCS (Mains)
, 2012
फंक ने किसका आविष्कार किया था
उत्तर : विटामिन का
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन सा विटामिन एवं उसकी कमी वाला रोग सुमेलित नहीं है?
उत्तर : रिबोफ्रलेबिन- बेरी-बेरी
UPPCS (Mains)
, 2012
डी.एन.ए. फिंगरप्रिंटिंग
उत्तर : पैत्रक या अपराधी की पहचान
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
एक कठोर परिश्रम करने वाले पुरूष को दैनिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है
उत्तर : 4000 Kilocalorie
RAS/RTS (Pre)
, 2012
एन.डी.आर. आई करनाल (हरियाणा) के वैज्ञानिकों ने किस जानवर का दूसरा क्लोन विकसित किया?
उत्तर : भैंस
MPPCS (Pre)
, 2012
कौन-सी प्रोटीन दूध में पाई जाती है?
उत्तर : कैसीन
UPPCS (Pre)
, 2012
एक निश्चित पते पर किसी एब्यूजर द्वारा बार-बार एक ही ई-मेल संदेश भेजना कहलाता है?
उत्तर : ई-मेल बाम्बिंग,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
पारजीवी पादप है
उत्तर : गोल्डेन राइस
UPPCS (Mains)
, 2012
एक प्रोग्राम जिसमें अन्य प्रोग्रामों को संक्रमित करने की योग्यता होती है तथा जो अपनी ही प्रतियां स्वयं बनाकर दूसरे प्रोग्रामों में फैला सकता है, वह कहलाता है
उत्तर : वायरस,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
माइक्रोवेव ओवन में जिस माइक्रोवेव ट्यूब का उपयोग होता है, वह है
उत्तर : मैग्नेट्रान ट्यूब,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
अलसी किसका प्रचुर स्रोत है?
उत्तर : ओमेगा-3 वसीय अम्ल
RAS/RTS (Pre)
, 2012
मानवों की पहचान को सुनिश्चित करने के लिए जैव प्रौद्योगिकी आधारित अत्याधुनिक तकनीक को काम में लाया जाता है
उत्तर : DNA फिंगर प्रिंटिंग
RAS/RTS (Pre)
, 2012
एक कम्प्यूटर की स्मृति सामान्य तौर पर किलो बाइट अथवा मेगाबाइट के रूप में व्यक्त की जाती है। एक बाइट बना होता है
उत्तर : आठ द्वि-आधारी अंकों का,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
पारिस्थितिक तंत्र में तत्वों के चक्रण को क्या कहते हैं।
उत्तर : जैव-भू-रासायनिक चक्र, ,
MPPCS (Pre)
, 2012
एक मनुष्य के जीवन को पूर्ण रूप से धारणीय करने के लिए आवश्यक न्यूनतम भूमि को क्या कहते हैं।
उत्तर : पारिस्थितिकीय पदछाप,
UPPCS (Pre)
, 2012
‘इकोमार्क’ उन भारतीय उत्पादों को दिया जाता है, जो
उत्तर : पर्यावरण के प्रति मैत्रीपूर्ण हों,
UPPCS (Pre)
, 2012
दो भिन्न समुदायों के बीच का संक्रांति क्षेत्र कहलाता है।
उत्तर : इकोटोन,
UPPCS (Pre)
, 2012
संयुक्त राष्ट्र संघ ने निम्न में से किसे 2011-20 के लिए दशक निर्दिष्ट किया है।
उत्तर : जैव विविधता दशक,
UPPCS (Mains)
, 2012
जैव विविधता में परिवर्तन होता है।
उत्तर : भू-मध्य रेखा की तरफ बढ़ती है,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012