- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
‘धुरिया’ लोक नृत्य है
उत्तर : बुंदेलखण्ड का,
UPPCS (Mains)
, 2010
उत्तर-प्रदेश का लोक नृत्य नहीं है
उत्तर : मुरिया,
UPPCS (Pre)
, 2010
ढोला लोकगीत लोकप्रिय है
उत्तर : आगरा-मेरठ में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2010
सब्जी के लिए काम आने वाले पौधों के अध्ययन को कहते हैं
उत्तर : ओलरीकल्चर
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
वायुमंडल हमारे ऊपर बहुत अधिक दबाव डालता है, परन्तु हम इसका अनुभव नहीं करते हैं, क्योंकि
उत्तर : हमारा रक्त वायुमंडल के दबाव से कुछ अधिक दबाव डालता है
UPPCS (Pre)
, 2010
उत्तर-प्रदेश की विशिष्ट नृत्य शैली है
उत्तर : कत्थक ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2010
लीथोट्रिप्सी क्या है?
उत्तर : गुर्दे की पथरी किरणों द्वारा तोड़ना
MPPCS (Pre)
, 2010
विकासवाद का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?
उत्तर : डार्विन ने
MPPCS (Pre)
, 2010
उड़ने वाली/वाला स्तनपायी है
उत्तर : चमगादड़
MPPCS (Pre)
, 2010
व्हेल किस वर्ग का प्राणी है
उत्तर : स्तनपायी
RAS/RTS (Pre)
, 2010
सबसे बड़ा स्तनपायी है
उत्तर : व्हेल मछली
MPPCS (Pre)
, 2010
भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान जहां स्थित हैवह जगह है
उत्तर : कानपुर
UPRO/ARO (Pre)
, 2010
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार एक नगर के लिए सुरक्षित ध्वनि प्रदूषण स्तर है
उत्तर : 45 db (डेसिबल)
UPPCS (Mains)
, 2010
उत्तर-प्रदेश शासन ने एग्रो-पार्क स्थापित किए हैं
उत्तर : हापुड़, लखनऊ, सहारनपुर तथा वाराणसी में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2010
उत्तर-प्रदेश में निर्यातोन्मुख सॉफ्टवेयर पार्क स्थापित किया गया है
उत्तर : नोएडा और कानपुर में
UPRO/ARO (Spl.)(Pre)
, 2010
कौन सा कीट नहीं है?
उत्तर : मकड़ी
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
टेलीविजन प्रसारणों में श्रव्य संकेतों को प्रेषित करने के लिए प्रयुक्त तकनीक है
उत्तर : आवृत्ति आरोपण
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
चट्टान पर उगने वाले पादप कहलाते हैं
उत्तर : शैलोद्भिद
RAS/RTS (Pre)
, 2010
पादपों में किसका संग्रह अंग तना नहीं है
उत्तर : शकरकन्द का
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
फलों का वह प्रकार जिसमें लीची को रखा जा सकता है, वह है
उत्तर : ड्रप (Drupe)
UPPCS (Mains)
, 2010
उत्तर-प्रदेश राज्य का कौन-सा शहर ‘‘उत्कृष्ट शहर’’ योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है?
उत्तर : कानपुर,
UPPCS (Mains)
, 2010
रेशम कीट जिन पर पनपता है, वे है
उत्तर : शहतूत की पत्तियां
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
लखनऊ योजना का संबंध है
उत्तर : परिवहन विकास से,
UPPCS (GIC)
, 2010
उ.प्र. में परमाणु ऊर्जा केन्द्र स्थापित है
उत्तर : नरौरा में,
UPRO/ARO (Spl.)(Pre)
, 2010
विद्युत संयंत्रें में गैस आधारित विद्युत उत्पादन केन्द्र है
उत्तर : औरैया तथा दादरी,
UPPCS (GIC)
, 2010
उ.प्र. में क्रियान्वित की जा रही योजनाओं में केन्द्र सरकार की योजना नहीं है
उत्तर : गंगा एक्सप्रेस वे (यह राज्य सरकार की है),
UPRO/ARO (Mains)
, 2010
राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण का गठन किया गया
उत्तर : फरवरी 2009 में,
UPPCS (Mains)
, 2010
राष्ट्रीय झील संरक्षण परियोजना के अंतर्गत शामिल है
उत्तर : भीमताल,
UPPCS (Pre)
, 2010
किस राज्य में साइबेरियन सारस के लिए आदर्श प्राकृतिक निवास है।
उत्तर : राजस्थान ,
UPPCS (GIC)
, 2010
सर्वाधिक भंगुर पारिस्थितिक तंत्र है, जो वैश्विक तापन द्वारा सबसे पहले प्रभावित होगा।
उत्तर : आर्कटिक एवं ग्रीनलैंण्ड हिमचादर ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
मानस अभ्यारण्य जाना जाता है
उत्तर : बाघों के लिए,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
जंगली गदहों का अभ्यारण्य है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Pre)
, 2010
ग्रीन हाउस गैस नहीं है।
उत्तर : O2,
UPPCS (Pre)
, 2010
आज कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है।
उत्तर : चीन (वर्तमान 2014 के ऑकड़े से भी चीन है) ,
UPPCS (Pre)
, 2010
संजय राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2013
साइबेरियन सारस के लिए आदर्श प्राकृतिक निवास है
उत्तर : राजस्थान (भरतपुर जिला) ,
UPPCS (GIC)
, 2010
राइनो के लिए जाना जाता है
उत्तर : काजीरंगा अभ्यारण्य,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
भारत सरकार की जलवायु कार्ययोजना (क्लाइमेट एक्शन प्लान) के आठ मिशन में सम्मिलित नहीं किया गया था।
उत्तर : आणविक ऊर्जा ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
ओजोन परत अवस्थित है
उत्तर : समतापमंडल में ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010