- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
साधारण शब्दों में नेटवर्कों का नेटवर्क कहलाता है
उत्तर : इंटरनेट,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
जल में घुलनशील विटामिन है
उत्तर : विटामिन 'C'
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
एम.एस. डॉस का सर्वप्रथम विमोचन जिस वर्ष हुआ, वह था
उत्तर : 1981 वर्ष,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
भारत के सर्वप्रथम स्वदेशी विकसित कम्प्यूटर का नाम है
उत्तर : परम,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन-सा विटामिन स्वप्न को पर्याप्त अवधि तक याद रखने में सहायक होता है?
उत्तर : विटामिन B6
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
कौन से बर्ड फ्रलू के विषाणु है?
उत्तर : एच5 एन1
RAS/RTS (Pre)
, 2010
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
निशान्थता किसकी कमी से होता है?
उत्तर : विटामिन A
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
मक्का में सफेद कली किस तत्व की कमी से होती है?
उत्तर : जिंक
UPPCS (Mains)
, 2010
डब्ल्यूएलएल का अर्थ है
उत्तर : वायरलेस इन लोकल लूप ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2010
गेंहू में रोटी बनाने के गुणों को प्रभावित करने वाला पदार्थ है
उत्तर : ग्लूटिन
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
प्रोटीन की प्रचुरता वाले खाद्य पदार्थो में उपस्थित एमीनो अम्ल, टायरोसीन के बारे में निम्न कथन सत्य नहीं है
उत्तर : यह बुढ़ापें के लिए उत्तरदायी मुक्त मूलकों के विरुद्ध रक्षा कर सकता है
UPPCS (Pre)
, 2010
कौन-सा उद्योग चुम्बकीय स्याही गुण पहचान (MICR) का प्राथमिक प्रयोगकर्ता है?
उत्तर : बैंक,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
किस देश में पहला ट्रांसजीनी दमकता सुअर उत्पन्न किया गया जो अन्दर बाहर सब हरा है
उत्तर : ताइवान
UPPCS (GIC)
, 2010
सूक्ष्म जीव जो बीटी कपास के उत्पादन से सम्बंधित है, वह है एक
उत्तर : जीवाणु
UPPCS (Pre)
, 2010
बीटी बैगन है
उत्तर : आनुवंशिकी से परिवर्तित बैंगन
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
सामान्य क्रियाशील महिला के लिए प्रोटीन की उपयुक्त दैनिक मात्र
उत्तर : 45 ग्राम
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
कम्प्यूटर में शब्द की लम्बाई मापी जाती है
उत्तर : बिट्स से,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
श्वान उपजातियों में कौन भौंकने में असमर्थ है?
उत्तर : डिंगो
UPPCS (Mains)
, 2010
‘रेड रिबन एक्सप्रेस’ चलता फिरता दृश्य साधन है
उत्तर : एड्स हेतु जागरूकता का
UPPCS (Mains)
, 2010
निम्न में कौन-सा सॉफ्रटवेयर है?
उत्तर : कम्पाइलर ,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
राष्ट्रीय नवीनीकरण निधि का गठन किया गया
उत्तर : सामाजिक सुरक्षाजाल मजदूरों हेतु,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2010
कोयम्बटूर का संबंध है
उत्तर : सूती वस्त्र उद्योग ,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
रेल डिब्बा कारखाना कहां है?
उत्तर : कपूरथला, पंजाब (वर्ष 1986),
RAS/RTS (Pre)
, 2010
बरौनी (बिहार) तेल शोधन संयंत्र की स्थापना की गई
उत्तर : जुलाई, 1964 में, सोवियत रूस द्वारा,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
वह कौन-सा बैंक है, जिसने कृषकों के पास आसानी से पहुंचने के लिए ‘किसान क्लब’ बनाए है
उत्तर : SBI,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
ऑयल पूल खाते की समाप्ति प्रभावित हुई।
उत्तर : 1 अप्रैल, 2002 से,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सी.आर.आर. में वृद्धि से
उत्तर : अर्थव्यवस्था में मौद्रिक तरलता में कमी आती है ,
UPPCS (Pre)
, 2010
चालू खाते में रूपये की पूर्ण परिवर्तनीयता को किस वर्ष से घोषित किया गया?
उत्तर : वर्ष 1994 से,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
प्रथम पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1951-56) का मुख्य कार्यक्रम रहा है
उत्तर : सामुदायिक विकास ,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
किस पंचवर्षीय योजना में (भारी उद्योगों की स्थापना और) तीव्र औद्योगिकरण को प्राथमिकता दी गई?
उत्तर : द्वितीय पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1956-61),
RAS/RTS (Pre)
, 2010
आधारभूत उद्योगों का प्रसार किया गया
उत्तर : तृतीय पंचवर्षीय योजना में,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
चौथी पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1969-1974) का उद्देश्य था
उत्तर : स्वावलंबन की प्राप्ति एवं स्थिरता के साथ संवृद्धि ,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा गठित जानकी रमन समिति का गठन क्यों किया गया?
उत्तर : शेयर घोटाले की जांच पड़ताल हेतु अप्रैल, 1992 में गठित,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
28 फरवरी, 1997 में RBI द्वारा पूंजी खाते में रुपये की परितर्वनीयता(CAC) के संबंध में किस समिति का गठन किया गया?
उत्तर : तारापोर समिति,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम को किस पंचवर्षीय योजना में लागू किया गया?
उत्तर : पांचवीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1974-78),
RAS/RTS (Pre)
, 2010
विश्व जनसंख्या में भारत का कितना प्रतिशत योगदान है?
उत्तर : 16.3%,
UPPCS (Pre)
, 2010
विश्व के भौगोलिक क्षेत्र में भारत के पास कुल कितना प्रतिशत भू-भाग है?
उत्तर : 2.4% ,
UPPCS (Mains)
, 2010
औद्योगिकरण की रणनीति के रूप में आयात प्रतिस्थापन की अवधारणा प्रारम्भ की गई
उत्तर : तृतीय पंचवर्षीय योजना द्वारा,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
वार्षिक आर्थिक समीक्षा को तैयार करने के लिए उत्तरदायी है
उत्तर : वित्त मंत्रालय,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2015
आपातकाल लगाया गया, नए चुनाव हुए और जनता पार्टी चुनी गयी थी
उत्तर : 5वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान ,
RAS/RTS (Pre)
, 2010