- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विधि की सम्यव्फ़ प्रक्रिया के सिद्धांत को शामिल किया गया है?
उत्तर : 21,
UPPCS (Mains)
, 2014
कर्क रेखा गुजरती है
उत्तर : मध्य प्रदेश से, त्रिपुरा से, मिजोरम से,
MPPCS (Pre)
, 2014
सूर्य का आकार पृथ्वी से लगभग कितने गुना बड़ा है
उत्तर : 109 गुना,
MPPCS (Pre)
, 2014
सौरमंडल का सबसे ठंडा ग्रह है
उत्तर : नेपच्यून (वरूण),
MPPCS (Pre)
, 2014
व्यस्ततम सामुद्रिक व्यापार मार्ग है
उत्तर : उत्तरी अटलांटिक ,
UPPCS (Pre)
, 2014
सन् 2004 की सुनामी द्वारा भारत का कौन-सा तट सर्वाधिक दुष्प्रभावित हुआ था?
उत्तर : कोरोमण्डल तट,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
नाभिकीय शक्ति क्षमता की दृष्टि से देशों का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस, जापान, रूस, चीन ,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत की मिट्टयों में से कपास की खेती के लिए कौन-सी सर्वाधिक उपर्युक्त है?
उत्तर : रेगुर मिट्टी,
UPPCS (Mains)
, 2014
जापान लगभग आत्मनिर्भर है
उत्तर : तांबा में,
UPPCS (Pre)
, 2014
बाक्साइट किसकी कच्ची धातु है?
उत्तर : एल्यूमिनियम की,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारत में सबसे अधिक उपजाऊ मृदा कौन-सी है?
उत्तर : जलोढ़ मृदा,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
मैक्सिको सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : चांदी का,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
यूरेनियम अयस्क निक्षेप के लिए जाना जाता है
उत्तर : कनाडा,
UPPCS (Pre)
, 2014
मृदा अपरदन रोका जा सकता है
उत्तर : वनारोपण द्वारा,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
‘ट्रिटिकेल’ किन दो के बीच का संकर (क्रॉस) है?
उत्तर : गेहूं एवं राई,
UPPCS (Mains)
, 2014
बासमती चावल की रोपाई हेतु उपयुक्त बीज दर है
उत्तर : 15-20 किग्रा./हेक्टेयर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
किस राज्य में टिन अयस्क का प्रमुख भंडार है?
उत्तर : छत्तीसगढ़,
UPPCS (R.I.)
, 2014
UPPCS (Mains)
, 2015
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
गन्ना उत्पादन, 2013 में राज्यों का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा ,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारत के किस प्रदेश में सोयाबीन की खेती का सर्वाधिक क्षेत्रफल है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2014
मूंगफली के क्षेत्रंतर्गत कम परंतु, प्रति हेक्टेयर बहुत अधिक उत्पादन वाला भारत का राज्य है
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
UPPCS (Mains)
, 2014
कोई विधेयक ‘धन विधेयक’है या नहीं इसका निर्णय कौन करता है?
उत्तर : लोक सभा अध्यक्ष ,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2017
केंद्र सरकार तथा राज्यों के मध्य आर्थिक संबंधों की विवेचना किस अनुच्छेद में की गई है?
उत्तर : अनुच्छेद 268-281 के अंतर्गत,
UPPCS (Pre)
, 2014
लोक लेखा समिति में कितने सदस्य होते हैं?
उत्तर : लोक सभा 15,राज्य सभा 7,कुल 22 ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
तारांकित प्रश्नों के विषय में सही क्या है?
उत्तर : उत्तर मौखिक दिए जाते हैं,पूरक प्रश्न पूछे जा सकते हैं, ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
किसमें उच्चतर न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति में कार्यपालिका, विधायिका एवं मुख्य न्यायाधीश की भागीदारी की अनुशंसा की गई है?
उत्तर : द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग ,
UPPCS (R.I.)
, 2014
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति समिति में कौन सदस्य नहीं होता है?
उत्तर : राज्य सभा का सभापति,
MPPCS (Pre)
, 2014
राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
उत्तर : राज्यपाल,
MPPCS (Pre)
, 2014
किसी राज्य लोक सेवा आयोग के कार्यों को किस एक के अनुमोदन से संघ लोक सेवा आयोग को सौंपा जा सकता है?
उत्तर : भारत के राष्ट्रपति ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अंतर्गत अपराध का विचारण किस न्यायालय द्वारा किया जाता है?
उत्तर : प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय संविधान के अंतर्गत कितने प्रकार के आपातकाल की उपबंध है?
उत्तर : तीन,
UPPCS (Mains)
, 2014
संघ लोक सेवा आयोग एक
उत्तर : संवैधानिक संगठन है ,
UPPCS (Mains)
, 2014
सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अंतर्गत कंपनियों द्वारा अपराध किए जाने की दशा में कौन उत्तरदायी होता है?
उत्तर : निदेशक, प्रबंधक, सचिव ,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारत में एक ही संविधान प्रत्येक राज्य और केंद्र के लिए है, केवल एक राज्य इसका अपवाद है। वह राज्य कौन है?
उत्तर : जम्मू-कश्मीर,
UPPCS (Pre)
, 2014
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचर निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन किसी लोक सेवक द्वारा धारा 3 के अधीन अपराध किए जाने पर कम से कम कितने वर्ष के दंड का प्रावधान है?
उत्तर : एक वर्ष ,
MPPCS (Pre)
, 2014
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अंतर्गत सामूहिक जुर्माना अधिरोपित और वसूल करने की शक्ति किसे है?
उत्तर : राज्य सरकार को ,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग के लिए प्रावधान है?
उत्तर : अनुच्छेद 324 ,
MPPCS (Pre)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2016
UPPCS (Mains)
, 2017
निर्वाचन आयुक्त को किस प्रक्रिया द्वारा हटाया जा सकता है?
उत्तर : मुख्य निर्वाचन आयुक्त के परामर्श पर राष्ट्रपति द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 2014
किसी उच्च न्यायालय ने अपने महत्त्वपूर्ण फैसले में कहा है कि आर-टी-आई- आवेदक को सूचना के अधिकार के अंतर्गत सूचना मांगने का कारण अवश्य बताना चाहिए?
उत्तर : मद्रास उच्च न्यायालय,
UPPCS (R.I.)
, 2014
किस आधार पर, किसी राजनीतिक दल को क्षेत्रीय दल के रूप में मान्यता दी जाती है?
उत्तर : वह राज्य में या तो लोक सभा अथवा विधान सभा चुनाव में 8% वोट प्राप्त करता है,
UPPCS (Pre)
, 2014