- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
भारतीय जनता पार्टी के गठन के पश्चात इसके प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : ए.बी. बाजपेयी ,
MPPCS (Pre)
, 2014
मानव अधिकारों की अवधारणा का प्रमुख बल किस पर है?
उत्तर : मानव होने के नाते मानव-गरिमा पर ,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारतीय समाज दल का विभाजन दो दलों सी.पी.आई. और सी.पी.आई.एम. में किस वर्ष में हुआ था?
उत्तर : 1964,
MPPCS (Pre)
, 2014
सुंदरबन डेल्टा का निर्माण करने वाली नदियां हैं
उत्तर : गंगा और ब्रह्मपुत्र,
MPPCS (Pre)
, 2014
मध्य अमेरिका में स्थित देश नहीं है
उत्तर : सिएरा लियोन ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
बेतवा नदी मिलती है
उत्तर : यमुना से,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
सारगासो समुद्र की विशिष्टता है
उत्तर : विशिष्ट समुद्री वनस्पति,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
हिन्द महासागर की धारा नहीं है
उत्तर : बेंगुला धारा,
UPPCS (Mains)
, 2014
नर्मदा घाटी उदाहरण है
उत्तर : भ्रंश घाटी का,
MPPCS (Pre)
, 2014
रेडक्लिफ लाइन सीमा निर्धारित करती है
उत्तर : भारत एवं पाकिस्तान के बीच, ,
UPPCS (Pre)
, 2014
दक्षिण भारत की नदियां प्रमुख रूप से कौन-सा अपवाह तंत्र रखती हैं?
उत्तर : वृक्षनुमा,
UPPCS (Pre)
, 2014
कौन-सी नदी ओडिशा में अपना डेल्टा बनाती है?
उत्तर : महानदी,
UPPCS (J) Pre.
, 2014
भारत की सबसे लम्बी प्रायद्वीपीय नदी है
उत्तर : गोदावरी,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
किस नगर को पूर्व का मैनचेस्टर कहा जाता है?
उत्तर : ओसाका,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत की कौन सी नदी हिमालय की सभी श्रेणियों को काटती है?
उत्तर : ब्यास,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
अंतःस्थलीय अपवहन नदी का उदाहरण है
उत्तर : घग्घर,
MPPCS (Pre)
, 2014
डरबन स्थित है
उत्तर : दक्षिण अफ्रीका में,
MPPCS (Pre)
, 2014
मुम्बई की मीठी नदी किस झील से निकलती है?
उत्तर : विहार झील,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
रेशम उत्पादन में भारत का विश्व में स्थान है
उत्तर : द्वितीय,
MPPCS (Mains)
, 2014
भारत के कौन से जलप्रपात गोवा में स्थित है?
उत्तर : दूधसागर प्रपात,
UPPCS (Mains)
, 2014
चिल्का झील स्थित है
उत्तर : ओडिशा में,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारत की झीलों में से कौन असम में अवस्थित है?
उत्तर : चपनाला झील,
UPPCS (Mains)
, 2014
प्राकृतिक कपूर प्राप्त होता है
उत्तर : चीन तथा जापान के एक देशज वृक्ष से ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
विवादों में से किसमें सर्वोच्च न्यायालय ने प्रस्तावना को भारतीय संविधान की मौलिक संरचना का भाग स्वीकार किया?
उत्तर : केशवानंद भारती विवाद,
UPPCS (R.I.)
, 2014
भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्त्तव्य हैं?
उत्तर : ग्यारह,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
कौन-सा तत्त्व भारतीय संविधान के भाग IVA (मूल कर्त्तव्य) में वर्णित नहीं है?
उत्तर : अपने माता-पिता और गुरुओं का आदर करना ,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को किस प्रकार पद से हटाया जा सकता है?
उत्तर : उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों को हटाए जाने की रीति के अनुसार,
UPPCS (R.I.)
, 2014
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की टीका टिप्पणी पर उचित कार्यवाही करने की अंतिम जिम्मेदारी है
उत्तर : संसद की,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
लोक वित्त सरकार के वित्तीय क्रियाकलापों का अध्ययन है। इसके अंतर्गत आते हैं
उत्तर : व्यावसायिक बैंकों के कार्य निष्पादन ,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने के लिए कम से कम कितने दिन पूर्व सूचना देने की आवश्यकता होती है?
उत्तर : 14 दिन,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय संविधान में समानता का अधिकार 5 अनुच्छेदों द्वारा स्वीकृत है। वे हैं
उत्तर : अनुच्छेद 14.18 ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
यदि भारत के राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए और कोई उप-राष्ट्रपति भी न हो तब कौन कार्यवाहक राष्ट्रपति होगा?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश ,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
छत्तीसगढ़ के लिए लोक सभा सीटें
उत्तर : 11 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
भारत में सुधारात्मक याचिका उच्चतम न्यायालय में किस अनुच्छेद के अंतर्गत दाखिल की जा सकती है?
उत्तर : अनुच्छेद 142,
UPPCS (Mains)
, 2014