- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
शैतान का गोल्फ कोर्स (डेविल्स गोल्फ कोर्स) नाम से प्रसिद्ध मृत्यु की घाटी (डेथ वैली) स्थित है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में,
UPPCS (Mains)
, 2014
जोजीला दर्रा अवस्थित है
उत्तर : जम्मू-कश्मीर राज्य में,
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन-सा उत्तराखंड के कुमाऊं प्रक्षेत्र में अवस्थित है?
उत्तर : मिलाम,
UPPCS (R.I.)
, 2014
भारत में तटीय राज्यों की संख्या है
उत्तर : 09,
UP ACF (Pre)
, 2014
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
कौन से शीतोष्ण घास के मैदान यूरेशिया में पाये जाते हैं
उत्तर : स्टेपीज,
UPPCS (Pre)
, 2014
हैलोफाइट्स अच्छी वृद्धि करते हैं
उत्तर : क्षारीय मृदा में,
MPPCS (Pre)
, 2014
वायुदाब सबसे कम होता है
उत्तर : ग्रीष्म ट्टतु में ,
UPPCS (Pre)
, 2014
अथवास्का झील स्थित है
उत्तर : कनाडा,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
कौन सी झील एक विश्व धरोहर स्थल है?
उत्तर : क्रोएशिया की प्लिटविस झील ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
सुपीरियर झील पर अवस्थित नगर है
उत्तर : डुलुथ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
झीलों की वाटिका कहा जाता है
उत्तर : फिनलैंड को ,
UPPCS (Mains)
, 2014
विश्व की दूसरी सबसे गहरी तथा सबसे लम्बी झील है
उत्तर : टांगनिका झील,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
भारत का सबसे बड़ा संघ राज्य है
उत्तर : दिल्ली,
UPPCS (Mains)
, 2014
ध्रुवीय क्षेत्रें में प्रयोग किए जाने वाले स्लेज हैं
उत्तर : कुत्तों द्वारा खींची जाने वाली गाड़ी ,
UPPCS (Mains)
, 2014
फ्रांस तथा स्पेन के बीच सीमा बनाने वाला पर्वत है
उत्तर : पेरिनीज,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
फ्रयूजीयामा श्रेणी किस प्रकार के पर्वत के प्रकार हैं
उत्तर : ज्वालामुखी पर्वत,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
नंदा देवी कहां स्थित है?
उत्तर : उत्तराखंड में,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
तिब्बत के पठार की समुद्र तल से औसत ऊंचाई है
उत्तर : 5 किमी,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
आयला, नरगिस, थाणे व नीलम चक्रवातों में किसने भारत को प्रभावित नहीं किया?
उत्तर : नरगिस ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
अंधी घाटियां पाई जाती हैं
उत्तर : कार्स्ट प्रदेश में ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
पालघाट किनके मध्य स्थित है?
उत्तर : नीलगिरि और अन्नामलाई पहाडि़यां,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
कौन-सा दर्रा उत्तराखंड में अवस्थित है?
उत्तर : लिपुलेख,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
पालघाट दर्रा अवस्थित है
उत्तर : केरल राज्य में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
संयुक्त राज्य अमेरिका के मध्य मैदानों पर चिनूक हवाओं का प्रभाव पड़ता है
उत्तर : जाड़े का तापमान बढ़ जाने के कारण ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
मेघालय का पठार भाग है
उत्तर : प्रायद्वीपीय खंड का,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कोणधारी कहां पाए जाते हैं
उत्तर : चीड़ एवं फर,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
दण्डकारण्य क्षेत्र अवस्थित है
उत्तर : छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा में,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किस तट से भारत की औसत समुद्र तल नापा जाता है?
उत्तर : चेन्नई,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
मिट्टी को महीने कणों में परिवर्तित कर इसे नरम बना देते है
उत्तर : केंचुएं,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
लैटेराइट मिट्टी कहां पायी जाती है
उत्तर : उष्ण एवं आर्द्र,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
पोडजोल क्या है?
उत्तर : कोणधारी वन प्रदेशों में पाई जाने वाल मिट्टी ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
वायुमंडल की कौन सी परत दूरसंचार प्रणाली के लिए प्रयोग होती है?
उत्तर : आयन मण्डल ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
बेतार संचार पृथ्वी की सतह पर परावर्तित किया जाता है
उत्तर : आयन मण्डल द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2013
सूरज से निकलने वाले विनाशकारी रेडिएशन से जीवन की सुरक्षा करता है
उत्तर : ओजोन की परत,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
हेकीस्टोधर्म पौधे उगते हैं
उत्तर : बहुत कम ताप पर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013