- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
पश्चिमी आस्ट्रेलिया धारा किस प्रकार की धारा है
उत्तर : हिन्द महासागर,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
प्रायद्वीपीय भारत की नदियों में से कौन-सी सबसे लम्बी नदी है?
उत्तर : गोदावरी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
स्वर्ण द्वार का नगर’ कहा जाता है
उत्तर : सैनफ्रांसिस्को,
UPPCS (Mains)
, 2013
कौन-सी नदी सर्वाधिक प्रदूषित है?
उत्तर : दामोदर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
नदियों में से कौन अपने मार्ग में परिवर्तन करने के लिए कुख्यात है?
उत्तर : कोसी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कांगो स्थित है
उत्तर : अफ्रीका महाद्वीप में ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन सा देश आर्कटिक वृत्त के दक्षिण में स्थित है
उत्तर : आइसलैंड,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
कौन सा नगर सिलिकॉन घाटी के अंतर्गत अवस्थित नहीं है?
उत्तर : सांता रोसा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
किशनगंगा एक सहायक नदी है
उत्तर : झेलम की,
UPPCS (J) Pre.
, 2013
लेह अवस्थित है
उत्तर : सिन्धु नदी के दाएं तट पर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन एक मंदाकिनी नदी के किनारे अवस्थित नहीं है?
उत्तर : गोविंद घाट,
UPPCS (Mains)
, 2013
विटीकल्चर जाना जाता है
उत्तर : अंगूर के उत्पादन से,
MPPCS (Pre)
, 2013
UPPCS (R.I.)
, 2014
संकर धान की खेती सर्वाधिक लोकप्रिय है
उत्तर : चीन में,
UPPCS (Mains)
, 2013
विश्व में धान उत्पादन में भारत का स्थान है
उत्तर : द्वितीय,
UPPCS (Mains)
, 2013
चुकन्दर से चीनी तैयार करता है
उत्तर : यूक्रेन,
UPPCS (Mains)
, 2013
प्रति एकड़ कपास उत्पादन उच्चतम है
उत्तर : चीन में,
UPPCS (Mains)
, 2013
किस कृषि क्षेत्र में, छोटे क्षेत्रें में अधिक मानव श्रम की आवश्यकता होती है?
उत्तर : व्यापारिक बागवानी ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
रोबस्टा एक प्रकार का कॉफी है जो उत्पन्न हेाता है
उत्तर : अफ्रीका में,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
प्रतिशत की दृष्टि से विश्व में कुल कहवा उत्पादन में शीर्षस्थ देश है
उत्तर : ब्राजील,
UPPCS (Pre)
, 2013
गन्ना के उत्पादक देश
उत्तर : दक्षिण अफ्रीका ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
गन्ना का उत्पादक देश
उत्तर : मॉरीशस,
UPPCS (Pre)
, 2013
मक्का उत्पादन में विश्व में द्वितीय स्थान पर है
उत्तर : चीन,
UPPCS (Mains)
, 2013
बॉक्साइट का सर्वाधिक उत्पादक है
उत्तर : आस्ट्रेलिया,
UPPCS (Pre)
, 2013
UPRO/ARO (Pre)
, 2015
अलौह धातुओं को दर्शाती है
उत्तर : निकल, जस्ता, तांबा, एल्युमीनियम ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
भारत में कौन नागरिकता के अर्जन हेतु शर्तों को नियत करने के लिए सक्षम है?
उत्तर : संसद,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2013
नागरिकता अधिनियम, 1955 के अंतर्गत पंजीकरण द्वारा भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के लिए भारतीय मूल के व्यक्ति को भारत में कितने वर्ष बिताने होंगे?
उत्तर : 7 वर्ष,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
‘मौलिक अधिकार’क्या हैं?
उत्तर : वाद योग्य ,
MPPCS (Pre)
, 2013
किसने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को हमारे संप्रभु, प्रजातांत्रिक गणतंत्र की जन्मकुंडली कहा है ?
उत्तर : के.एम. मुंशी,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
कौन एक भारतीय संविधान के उद्देश्यों को प्रतिबिंबित करता है?
उत्तर : संविधान की प्रस्तावना ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
भारत के महान्यायवादी को किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है?
उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
स्वतंत्रता के अधिकार के भाग के रूप में कौन-सा बिना हथियार के शांतिपूर्ण ढंग से इकट्ठा होने की स्वतंत्रता के अंतर्गत नहीं आता है?
उत्तर : अफसर का घेराव जो अपना कर्त्तव्य नहीं निभाते ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किस आधार के कारण नागरिक की विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता है?
उत्तर : अवांछनीय आलोचना,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के संघ के लेखा संबंधी प्रतिवेदनों को सर्वप्रथम किसको प्रस्तुत किया जाता है?
उत्तर : भारत के राष्ट्रपति को ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
जब राष्ट्रपति मृत्यु, त्यागपत्र, पदच्युत या अन्य कारणों से अपने कर्त्तव्यों को नहीं निभा सकता है, तो उप-राष्ट्रपति कितने समय तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है?
उत्तर : 6 माह,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन भारतीय गणतंत्र का प्रमुख है?
उत्तर : भारत का राष्ट्रपति,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
बंदी बनाए गए व्यक्ति के मौलिक अधिकारों की रक्षा किस अनुच्छेद से प्रदत्त है?
उत्तर : अनुच्छेद 22 ,
UPPCS (Mains)
, 2013
प्रत्यक्ष बंदीकरण अधिनियम के अंतर्गत एक व्यक्ति बिना मुकदमा चलाए बंदी बनाया जा सकता है
उत्तर : माह के लिए,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
बिना कर्त्तव्य के उसी प्रकार है जैसे मनुष्य बिना परछाई के
उत्तर : अधिकार,
MPPCS (Pre)
, 2013