- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
धारणीय विकास किसके उपयोग के संदर्भ में अंतर-पीढ़ीगत संवेदन-शीलता का विषय है।
उत्तर : प्राकृतिक संसाधन ,
UPPCS (Pre)
, 2012
पृथ्वी के कार्बन-चक्र में कार्बनडाइ ऑक्साइड की मात्र को नहीं बढ़ाता है।
उत्तर : प्रकाश-संश्लेषण ,
UPPCS (Mains)
, 2012
कई प्रतिरोपित पौधे इसलिए नहीं बढ़ते हैं, क्योंकि
उत्तर : प्रतिरोपण के दौरान अधिकांश मूलरोम नष्ट हो जाते हैं,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
यदि पृथ्वी पर पाई जाने वाली वनस्पतियां समाप्त हो जाएं, तो किस गैस की कमी होगी।
उत्तर : ऑक्सीजन,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
भारत में पारिस्थितिक असंतुलन का प्रमुख कारण है।
उत्तर : वनोन्मूलन,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
पारिस्थितिक तंत्र में तत्वों के चक्रण को क्या कहते हैं।
उत्तर : जैव-भू-रासायनिक चक्र, ,
MPPCS (Pre)
, 2012
एक मनुष्य के जीवन को पूर्ण रूप से धारणीय करने के लिए आवश्यक न्यूनतम भूमि को क्या कहते हैं।
उत्तर : पारिस्थितिकीय पदछाप,
UPPCS (Pre)
, 2012
‘इकोमार्क’ उन भारतीय उत्पादों को दिया जाता है, जो
उत्तर : पर्यावरण के प्रति मैत्रीपूर्ण हों,
UPPCS (Pre)
, 2012
दो भिन्न समुदायों के बीच का संक्रांति क्षेत्र कहलाता है।
उत्तर : इकोटोन,
UPPCS (Pre)
, 2012
संयुक्त राष्ट्र संघ ने निम्न में से किसे 2011-20 के लिए दशक निर्दिष्ट किया है।
उत्तर : जैव विविधता दशक,
UPPCS (Mains)
, 2012
जैव विविधता में परिवर्तन होता है।
उत्तर : भू-मध्य रेखा की तरफ बढ़ती है,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
लाइकेन्स सबसे अच्छे सूचक हैं
उत्तर : वायु प्रदूषण के ,
UPPCS (Pre)
, 2012
प्रवाल विरंजन का सबसे अधिक प्रभावी कारक है।
उत्तर : सागरीय जल के सामान्य तापमान में वृद्धि ,
UPPCS (Pre)
, 2012
भूमिगत जल को दूषित करने वाले अजैविक प्रदूषक हैं
उत्तर : आर्सेनिक,
UPPCS (Pre)
, 2012
पारिस्थितिकीय निकाय के रूप में आर्द्रभूमि (बरसाती जमीन) किस हेतु होगी है।
उत्तर : पोषक पुनर्प्राप्ति एवं चक्रण हेतु, पौधों द्वारा अवशोषण के माध्यम से भारी धातुओं को अवमुक्त करने हेतु तथा तलछट रोककर नदियों का गादीकरण कम करने हेतु,,
UPPCS (Pre)
, 2012
जैव विविधता दिवस/मनाया जाता है।
उत्तर : 22 दिसंबर,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
कार्बन मोनोआक्साइड से प्रभावित अंग
उत्तर : रक्त धाराएं ,
UPPCS (Pre)
, 2012
2011 में उ. प्र. का अभिलिखित (रिकार्डेड) वन क्षेत्र अपने कुल क्षेत्रफल का लगभग ... था।
उत्तर : 7% [वन रिपोर्ट, 2017 के अनुसार 6.88 (लगभग 7%)],
UPPCS (Mains)
, 2012
किस राज्य द्वारा ‘अपना वन अपना धन’ योजना प्रारंभ की गई है।
उत्तर : हिमाचल प्रदेश द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2012
हिमालयी पर्यावरण एवं विकास का गोविंद वल्लभ पंत संस्थान स्थित है
उत्तर : अल्मोड़ा,
UPPCS (Pre)
, 2012
किसके निर्यात से भारत की निर्यात आय में सर्वाधिक योगदान होता है।
उत्तर : रत्न एवं आभूषणों के ,
UPPCS (Mains)
, 2012
कृत्रिम मुद्रा से आशय है
उत्तर : SDR (Special Drawing Right) से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत में बैकिंग लोकपाल संस्था के संदर्भ में सत्य है
उत्तर : बैंकिंग लोकपाल की नियुक्ति भारतीय रिजर्व बैंक करता है, बैंकिंग लोकपाल भारत में खाता रखने वाले अनिवासी भारतीयों की शिकायतें सुन सकता है, बैंकिंग लोकपाल द्वारा दी गई सेवाएं निःशुल्क होती है ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2012
जब किसी सम्पत्ति के मूल्य में प्राकृतिक वृद्धि हो
उत्तर : पूंजीगत लाभ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
भुगतान संतुलन का प्रयोग किया जाता है।
उत्तर : आयात एंव निर्यात से,
UPPCS (Mains)
, 2012
नवरत्न में सम्मिलित सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है
उत्तर : MTNL (इसके अतिरिक्त 15 अन्य संगठन-BEL, CONCOR, EIL, HAL, HPCL, NALCO, NBCC, NMDC, NLCIL, OIL, PFC, PGCTL, RINL, REC, SCI है।),
UPPCS (Pre)
, 2012
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा स्वीकृत बारहवीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) हेतु प्रस्तावित परिकल्पना-पत्र में विकास का निर्दिष्ट लक्ष्य क्या है
उत्तर : 9%,
UPPCS (Pre)
, 2012
सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम नहीं है
उत्तर : टिस्को,
MPPCS (Pre)
, 2012
हवाला संव्यवहार उन भुगतानों से संबंधित है जो
उत्तर : सरकारी माध्यम से गुजरे बिना विदेशी मुद्रा के बदले रूपये में और रूपये के बदले विदेशी मुद्रा में किए जाते है ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2012
किस वित्तीय वर्ष में भारतीय रूपये का दो बार अवमूल्यन किया गया?
उत्तर : वर्ष, 1991-92,
UPPCS (Mains)
, 2012
नियोजित विकास मॅाडल को भारतवर्ष में लागू किया गया
उत्तर : 1 अप्रैल, 1951 से ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
किस अर्थशास्त्री ने व्यापार चक्र का विशुद्ध मौद्रिक सिद्धांत प्रतिपादित किया?
उत्तर : (हॉट्रे) Hawtrey,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
राष्ट्रीय विकास समिति का अध्यक्ष होता है
उत्तर : भारत का प्रधानमंत्री,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
क्रेडिट एजेंसी, अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ किस एक के द्वारा प्रशासित है?
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय पुननिर्माण और विकास बैंक IBRD,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
मानव विकास रिपोर्ट, किस संस्था द्वारा प्रकाशित की जाती है?
उत्तर : UNDP,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष IMF के संबंध में सत्य है।
उत्तर : यह केवल सदस्य देशों को ऋण प्रदान करता है ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2012
ब्रेटनवुडस सम्मेलन ने किन संस्थाओं की स्थापना की
उत्तर : आई. एम. एफ. (IMF), आई. बी. आर. डी. (IBRD),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना किस समझौते के अन्तर्गत हुई
उत्तर : ब्रेटनवुड्स समझौता ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत में स्वयंपोषी/स्वयंपोषित विकास का उद्देश्य सर्वप्रथम, अपनाया गया
उत्तर : चतुर्थ पंचवर्षीय योजना में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
सार्क की स्थापना कब हुई?
उत्तर : ढाका, वर्ष, 1985 में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012