- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
कंचनजंगा जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र स्थित हैं
उत्तर : सिक्किम,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
ओजोन परत पृथ्वी से करीब ऊंचाई पर है।
उत्तर : 20 किलोमीटर,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
कंचनजंगा जैवमंडल स्थल की स्थापना वर्ष है
उत्तर : 2000,
UPPCS (Pre)
, 2012
मिजोरम में अवस्थित टाइगर रिजर्व है
उत्तर : दम्फा टाइगर रिजर्व,
UPPCS (Mains)
, 2012
प्रोजेक्ट टाइगर प्रारंभ किया गया था
उत्तर : 1973 में,
MPPCS (Pre)
, 2012
ओजोन रिक्तिकारक पदार्थ है।
उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन, हैलोन्स तथा कार्बन टेट्राक्लोराइड,
UPPCS (Pre)
, 2012
सरिस्का टाइगर रिजर्व अवस्थित है
उत्तर : राजस्थान में,
UPPCS (Mains)
, 2012
माल्थस के जनसंख्या सिद्धांत के अनुसार, जनसंख्या में वृद्धि होती है
उत्तर : ज्यामितीय क्रम में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
2001 से 2011 के मध्य भारत के किस राज्य ने नकारात्मक जनसंख्या वृद्धि हुई?
उत्तर : नागालैण्ड,
UPPCS (Mains)
, 2012
जनगणना 2011 के अनुसार, सर्वाधिक औसत जनघनत्व वाला राज्य है
उत्तर : बिहार ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत के केन्द्रशासित प्रदेश जिसमें आबादी का घनत्व सबसे कम है
उत्तर : अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारत की जनगणना 2011 के अनुसार UP के किस शहर का जनघनत्व सर्वाधिक है
उत्तर : गाजियाबाद (3971 व्यक्ति प्रतिवर्ग किमी) ,
UPPCS (Mains)
, 2012
जनगणना 2011 के अनुसार उ. प्र. के सर्वाधिक साक्षरता दर वाले चार जिलों का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : गौतमबुद्धनगर, कानपुर नगर, औरेया, इटावा, गाजियाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2012
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार उ. प्र. का सर्वाधिक साक्षर जिला है
उत्तर : गौतमबुद्ध नगर,
UPPCS (Mains)
, 2012
जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश के किस जिले की महिला साक्षरता दर सबसे कम है
उत्तर : श्रावस्ती (34.8%),
UPPCS (Mains)
, 2012
जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तर प्रदेश में न्यूनतम जनघनत्व वाला जिला है
उत्तर : ललितपुर (242 व्यक्ति/किमी2),
UPPCS (Mains)
, 2012
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के किस राज्य की सकल जनसंख्या के सापेक्ष नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सबसे कम है?
उत्तर : हिमाचल प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत की गिनती ‘जनांकिकीय लाभांश’ वाले देश के रूप में की जाती है क्योंकि
उत्तर : यहाँ 15-64 वर्ष आयु वर्ग की जनसंख्या अधिक है,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
जनगणना 2011 के अनुसार प्रति एक हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या सर्वाधिक है
उत्तर : केरल (1084) ,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तराखण्ड राज्य की साक्षरता दर है
उत्तर : 79.63 प्रतिशत,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
शब्बीर हसन खान (जोश) शायर-ए-इंकलाबी नाम से प्रसिद्ध उर्दू के कवि उत्तर प्रदेश के किस जिले से संबधित है?
उत्तर : मलीहाबाद (लखनऊ) ,
UPPCS (Mains)
, 2012
रघुपति सहाय (फिराक) उर्दू के प्रसिद्ध लेखक है
उत्तर : गोरखपुर (उ.प्र.),
UPPCS (Mains)
, 2012
अली सिंकदर (जिगर) उर्दू गजल गायक की कर्मस्थली कहां थी?
उत्तर : मुरादाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2012
ब्रिज नारायण चकबस्त का निवास स्थल कहां था?
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Mains)
, 2012
विश्व जल संरक्षण दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 22 मार्च को,
UPPCS (Pre)
, 2011
यलोस्टोन नेशनल पार्क अवस्थित है।
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में कौन नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत सर्वाधिक संभाव्यता वाला है?
उत्तर : सौर शक्ति,
UPPCS (Mains)
, 2011
ग्रीन हाउस गैसों की संकल्पना की थी।
उत्तर : जोसेफ फोरियर ने,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन-सी प्राकृतिक रूप से पाई जाने वाली ग्रीन हाउस में सर्वाधिक ग्रीन इफेक्ट करती है।
उत्तर : जलवाष्प,
UPPCS (Mains)
, 2011
पेरियर अभ्यारण्य प्रसिद्ध है
उत्तर : जंगली हाथियों के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2011
‘कार्बन क्रेडिट’ का दृष्टिकोण शुरू हुआ।
उत्तर : क्योटो प्रोटोकॉल से,
JPSC (Pre)
, 2011
भारत में सबसे बड़ा बाघ आवास पाया जाता है
उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
UPPCS (Mains)
, 2011
अफ्रीका का सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश है
उत्तर : नाइजीरिया,
UPPCS (Mains)
, 2011
2011 की जनगणना में जाति को सम्मिलित करने की सहमति देने वाले मंत्रियों के समूह (Gom) के प्रमुख कौन थे
उत्तर : प्रणब मुखर्जी ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
पश्चिम एशिया का सर्वाधिक नगरीकृत देश है
उत्तर : कतर (99.2%),
UPPCS (Pre)
, 2011
सर्वाधिक अनुकूल लिंगानुपात वाला देश है
उत्तर : फिनलैण्ड,
UPPCS (Mains)
, 2011
लिगानुपात (2011) के सही अनुक्रम को अवरोही क्रम है
उत्तर : बांग्लादेश, पाकिस्तान, भारत, चीन ,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में बाल (0-6 वर्ष) जनसंख्या का लिग अनुपात वर्ष 1961 से
उत्तर : निरंतर घट रहा है ,
UPPCS (Mains)
, 2011
वर्ष 2011 की जनगणना में फोटो, उंगली के निशान और आंख की पुतली के प्रतिचित्रण के लिए किसी व्यक्ति की न्यूनतम आयु है
उत्तर : 15 वर्ष,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011