‘मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना’

30 दिसंबर, 2022 को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना’ का आरम्भ किया गया है। इस योजना को वित्तीय वर्ष 2023-24 से लागू करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई।

उद्देश्यः कृषकों की आय में वृद्धि करना।

  • इस योजना में कृषकों की निजी भूमि में पाँच वर्षों में एक लाख 80 हजार एकड़ वाणिज्यिक वृक्ष प्रजातियों का रोपण किया जाएगा।
  • इसमें क्लोनल नीलगिरि, टिशू कल्चर बांस, टिशू कल्चर सागौन एवं अन्य आर्थिक लाभकारी प्रजाति के पौधों का रोपण किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत कृषकों को 5 एकड़ तक भूमि पर (अधिकतम 5,000 पौधे) पौधों का रोपण हेतु 100 प्रतिशत तथा 5 एकड़ से अधिक भूमि पर रोपण हेतु 50 प्रतिशत वित्तीय अनुदान दिया जाएगा।
  • इस योजना के क्रियान्वयन से प्रतिवर्ष लगभग 30 हजार किसान लाभान्वित होंगे।

राज्य परिदृश्य