‘स्वस्थ गर्भ’ एप

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की के शोधकर्त्ताओं ने ‘स्वस्थ गर्भ’ स्मार्टफोन एप विकसित किया है।

  • इस एप को नई दिल्ली के एम्स की मदद से तैयार किया गया है।
  • ‘स्वस्थ गर्भ’ स्मार्टफोन एप गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व और रियल टाइम (तुरंत) चिकित्सा उपलब्ध कराने में मदद करेगा।
  • एप में गर्भावस्था से जुड़े सभी पहलुओं को शामिल किया गया है, जैसे- हर क्लिनिकल टेस्ट का रिकार्ड रखना और समय पर दवा लेना।
  • ‘स्वस्थ गर्भ’ एप के लाभों को सामने रखने वाला एक शोध पत्र प्रतिष्ठित ‘पीयर-रिव्यू आईईईई जर्नल ऑफ बायोमेडिकल एंड हेल्थ इंफार्मेटिक्स’ में प्रकाशित किया गया था।

राज्य परिदृश्य