जम्मू-कश्मीर में VDC पुनर्स्थापित

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने ग्राम रक्षा समितियों (Village Defence Committees-VDC) को पुनस्थार्पित करने की घोषणा की है।

  • जम्मू-कश्मीर के ऊपरी डांगरी गांव में आतंकवादियों द्वारा लोगों की हत्या से स्थानीय लोगों ने मांग की है कि उन्हें हमलावरों से निपटने के लिए हथियार उपलब्ध कराए जाएं।
  • इस सन्दर्भ में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लोगों को आश्वासन दिया कि उन्हें डोडा जिले की तरह एक ग्राम रक्षा समिति (Village Defence Committee – VDC) मिलेगी।

VDC का उद्देश्यः दूरदराज के पहाड़ी गाँवों के निवासियों को हथियार मुहैया कराना और उन्हें अपनी रक्षा के लिये हथियारों का प्रशिक्षण देना था।

  • इसकी स्थापना 1990 के दशक के मध्य आतंकवादी हमलों के खिलाफ बल गुणक (force multiplier) के रूप में की गई थी।

राज्य परिदृश्य