वनलाइनर समसामयिकी

  • उत्तरांड में "कयाकिंग कैनोइंग अकादमी" की स्थापना कहां होगी? - टिहरी
  • लोकायुक्त विधेयक 2022 पारित करने वाला पहला राज्य कौन सा है? - महाराष्ट्र
  • पशुओं के लिए भारत के पहले IVF मोबाइल यूनिट की शुरुआत किस राज्य में की गई है? - गुजरात
  • चुनाव आयोग ने लोक गायिका मैथिली ठाकुर को किस राज्य का स्टेट आइकन नियुक्त किया है? - बिहार
  • पहला अंतरराष्ट्रीय समुद्र तट महोत्सव किस राज्य में आयोजित किया गया है? - केरल
  • किस राज्य में मतदान प्रतिशत 90 से अधिक करने के लिए चुनाव आयोग ने ‘मिशन-929’ प्रारंभ किया है? - त्रिपुरा
  • किस राज्य में "भारतीय पुस्तकालय कांग्रेस" का उद्घाटन किया गया है? - केरल
  • किस राज्य में दो साल बाद ‘धनु यात्रा’ महोत्सव का आयोजन हुआ है? - ओडिशा
  • किस राज्य के मेडिकल कॉलेजों में ‘ई-सुश्रुत’ अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली शुरू की गई है? - उत्तर प्रदेश
  • कौन-सा संगठन केंद्र और मणिपुर सरकार के साथ शांति समझौता किया है? - जेलियानग्रोंग यूनाइटेड फ्रंट’ ने
  • प्रधानमंत्री मोदी ने ‘डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय जल और स्वच्छ संस्थान’ का उद्घाटन किस राज्य में किया है? - पश्चिम बंगाल
  • किस राज्य में ‘दीदीर सुरक्षा कवच अभियान’ शुरू किया गया है? - पश्चिम बंगाल
  • किस राज्य मंत्रिमंडल ने कृषि में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 367-19 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है? - ओडिशा
  • केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किस राज्य में देश के दूसरे सबसे लंबे केबल-स्थित आठ-लेन जुआरी ब्रिज का उद्घाटन किया? - गोवा में
  • राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत कौनसी राज्य सरकार एक वर्ष के लिए मुफ्रत चावल प्रदान करेगी?
  • - ओडिशा
  • विंटेज वाहनों के लिए अलग पंजीकरण करने वाला पहला राज्य कौनसा बना है? - ओडिशा
  • किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता’ लांच किया है? - हिमाचल प्रदेश
  • भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के अधीन महारत्न कंपनी आरईसी (ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड) ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत किस राज्य में ‘बिजली उत्सव’ का आयोजन किया है? - असम
  • किस राज्य सरकार ने ‘राइट टू साइट’ के उद्देश्य से दृष्टिहीनता नियंत्रण के लिए नीति लागू की है? - राजस्थान
  • किस राज्य में शहरी सेवाओं में सुधार के लिए भारत और एशियाई विकास बैंक (ADB) ने MoU पर हस्ताक्षर किए गये हैं? - तमिलनाडु
  • उत्तराखंड के किस शहर में विश्व स्तरीय कयाकिंग कैनोइंग अकादमी को बनाया जाएगा? - टिहरी
  • किस राज्य सरकार ने दूसरी बेटी होने पर 6 हजार रुपए देने की घोषणा की है? - मध्य प्रदेश
  • किस राज्य ने बिजली वितरण नेटवर्क में सुधार के लिए ADB के साथ 2,275 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं? - त्रिपुरा
  • किस राज्य सरकार ने 2022-23 के लिए अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों की घोषणा की है? - असम
  • किस राज्य सरकार ने 306 करोड़ रुपये की 26 योजनाओं का उद्घाटन किया? - उत्तराखंड
  • किस राज्य सरकार ने मिड डे मील में बच्चों के लिए चिकन और फल देने का फैसला लिया है? - पश्चिम बंगाल
  • किस राज्य सरकार पहली बार बुजुर्गों को हवाई तीर्थ यात्र कराएगी? - मध्य प्रदेश

राज्य परिदृश्य