वैश्विक निवेशक सम्‍मेलन

11 जनवरी, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिलियेंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में दो दिवसीय सातवीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट वर्चुअल शुभारंभ किया।

  • उद्घाटन समारोह में सुरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति डॉक्टर मोहम्मद इरफान अली शामिल हुए थे।
  • इंदौर में सम्पन्न हुए वैश्विक निवेशक सम्मेलन में कुल 15 लाख 42 हजार 514 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।
  • इस अवसर पर निवेशकों की सुविधा के लिये इन्वेस्ट एमपी पोर्टल के शुभारंभ की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी से यह पोर्टल काम करना शुरू कर देगा।

तीन रणनीतिक समझौताः मध्य प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023 की पृष्ठभूमि में ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड- (आरईसी) ने तीन रणनीतिक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये।

  • आरईसी ने 15,086 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (एमपीपीएमसीएल) के साथ पहले समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
  • रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड (आरयूएमएसएल) के साथ दूसरा समझौता हुआ, जिसमें आरईसी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता के रूप में 1,000 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराएगा।
  • आरईसी ने विश्व बैंक के साथ साझेदारी में चुनिंदा राज्य स्वामित्व वाली बिजली वितरण कंपनियों के लिए एक वित्तपोषण योजना तैयार की है।

राज्य परिदृश्य