Reliance Jio की 5G सेवा

रिलायंस जियोने आंध्र प्रदेश में अपनी True 5G सेवाएं लॉन्च की है।

  • इसकी शुरुआत विशाखापत्तनम, तिरुमाला, विजयवाड़ा और गुंटूर शहरों से शुरू की गई है।
  • 26,000 करोड़ रुपये के अपने मौजूदा निवेश के अलावा, जियो ने आंध्र प्रदेश में 5G नेटवर्क के लिए 6,500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है।

जियो ट्रू 5जी सेवाओं के लाभ

  • इससे ई-गवर्नेंस, शिक्षा, स्वास्थ्य, आईटी और एसएमई व्यवसाय के क्षेत्रों में विकास के नए दरवाजे खुलेंगे।

GK फ़ैक्ट

  • 5G तकनीकः उच्च गति प्रदान करने वाली तकनीक, 5G पाँचवीं पीढ़ी की सेल्युलर तकनीक है, जो मोबाइल नेटवर्क पर डाउनलोडिंग और अपलोडिंग की गति को बढ़ाएगी।

राज्य परिदृश्य