केरल उद्यमों का वर्ष परियोजना

हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) सत्र पर जोर देने के लिए केरल सरकार की ‘उद्यमों का वर्ष’ परियोजना को सर्वोत्तम अभ्यास मॉडल के रूप में चुना गया है।

  • ‘उद्यमों का वर्ष’ का उद्देश्य 1,00,000 उद्यमों का निर्माण करना है और इसने सफलतापूर्वक 1,18,509 उद्यमों का निर्माण किया है और 7,261.54 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त किया है।

राज्य परिदृश्य