काशी इंटर मॉडल स्टेशन

उत्तर रेलवे मंडल द्वारा उत्तर प्रदेश के वाराणसी के काशी रेलवे स्टेशन को अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट के लिये टेंडर जारी किया गया है। इस परियोजना से काशी इंटर मॉडल स्टेशन बन जाएगा।

  • वाराणसी कैंट स्टेशन पर इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की सुविधा मिलेगी। यहाँ जनवरी से इलेक्ट्रिक “वीकल चार्जिंग फैसिलिटी पॉइंट बनना शुरू हो जाएगा।
  • मार्च तक यहाँ इलेक्ट्रिक दोपहिया और ई-रिक्शा समेत सभी छोटे-बड़े वाहनों को चार्ज करने की सुविधा मिलने लगेगी।
  • ई-वाहनों को चार्ज करने के लिये फिलहाल वाराणसी में सरकारी या गैर-सरकारी स्तर पर कोई सुविधा नहीं है। मिर्जामुराद में बना चार्जिग स्टेशन सिर्फ ई-बसों के लिये ही है।

राज्य परिदृश्य