सोलर ग्राम

उतराखंड की नई सौर ऊर्जा नीति के अंतर्गत एक हजार गाँवों को सोलर गाँव घोषित किया जाएगा। प्रदेश सरकार राज्य में सूरज की रोशनी से सबसे ज्यादा समय प्राप्त करने वाले गाँवों में बिजली पैदा करेगी।

मुख्य बिन्दुः उत्तराखंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (उरेडा) की टीमें हर जिले में ऐसे गाँवों को चिह्नित कर रही हैं, जहाँ सूरज की रोशनी अधिकतम समय रहती है। ऐसे 1000 गाँवों का चिह्निकरण शुरू कर दिया गया है।

  • जो भी गाँव सोलर ग्राम घोषित होंगे, वहाँ सोलर प्रोजेक्ट लगाने वालों को सरकार विशेष रियायतें देगी। उन गाँवों में होने वाले बिजली उत्पादन को ग्रिड तक ले जाने के लिये भी खास कार्ययोजना बनाई जाएगी। इससे 2000 मेगावाट से अधिक बिजली उत्पादन की राह आसान हो जाएगी।

राज्य परिदृश्य