केरल में मासिकधर्म की छुट्टी

केरल देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने उच्च शिक्षा संस्थानों में अध्ययनरत छात्रओं को मासिकधर्म की छुट्टी सुनिश्चित कर दी गई है।

  • उच्च शिक्षा विभाग दारा जारी आदेश में 18 साल से अधिक उम्र की छात्रओं के लिए मातृत्व अवकाश की भी घोषणा की गई है।
  • छात्रओं के लिए न्यूनतम उपस्थिति 75% से घटाकर 73% कर दिया गया है।
  • राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के संस्थानों 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी छात्रओं को अधिकतम 60 दिनों का मातृत्व अवकाश देने का भी निर्णय लिया है।
  • एर्नाकुलमः 10,000 नए एमएसएमई पंजीकृत करने वाला पहला जिला एवं 10,000 से अधिक नए एमएसएमई पंजीकृत करने वाला राज्य का पहला जिला बन गया है।

मुख्य बिन्दुः केरल सरकार ने अपने 2022-23 के बजट के दौरान उद्यम अभियान (Enterprises Campaign) शुरू किया था।

  • राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 को उद्यम वर्ष घोषित किया है।
  • यह राज्य में MSME क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने के लिए किया गया था।
  • यह अभियान राज्य के विभिन्न हिस्सों में "My Enterprises, Nations Pride" टैगलाइन के तहत आयोजित किया गया था। इस अभियान के कारण राज्य में एमएसएमई कंपनियों की संख्या में वृद्धि हुई।

राज्य परिदृश्य