मंदार पर्वत कोल ब्लॉक

कोयला मंत्रालय द्वारा बिहार के पहले कोल ब्लॉक ‘मंदार पर्वत कोल ब्लॉक’ के खनन को से मंजूरी प्रदान की गयी है।

  • मंदार पर्वत कोल ब्लॉक को राजमहल कोल्ड फील्ड में शामिल किया गया है।
  • भागलपुर जिले के पीरपैंती व कहलगांव प्रखंड के 13 गांव के नीचे कोयला मिला है। पीरपैंती में कोयले का भंडार करीब 340 मिलियन टन है।
  • पीरपैंती के अलावा गोड्डा जिले के महगामा प्रखंड के सीमावर्ती गांवों में कोयला मिला है।
  • इन कोयले के भंडार से हर वर्ष 17.5 मिलियन टन कोयला निकाला जाएगा।

GK फ़ैक्ट

  • मंदर पर्वत बिहार राज्य के बाँका जिले के बौंसी गाँव में स्थित है। इस पर्वत की ऊँचाई लगभग 700 से 750 फुट है। यह हिन्दू और जैन धर्म के लोगों के लिए पवित्र स्थान है। माना जाता है कि जब देवताओं और असुरों ने समुद्र मंथन किया, तो मंदार पर्वत को मथनी और उस पर वासुकी नाग को लपेट कर रस्सी का काम लिया गया था।
  • बांका के मंदार पर्वत पर बिहार का दूसरा रोपवे की सुविधा आरम्भ की गयी है।

राज्य परिदृश्य