लद्दाख में ULPIN लॉन्च

लद्दाख के उपराज्यपाल आर. के. माथुर ने केंद्र शासित प्रदेश में विशिष्ट भूमि पार्सल पहचान संख्या (ULPIN) का शुभारंभ किया।

  • 14 अंकों का यूएलपीआईएन भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण में मदद करेगा और एक निर्णायक भूमि शीर्षक तक भी पहुंचेगा।
  • कारगिल और लेह दोनों पहाड़ी परिषदों के साथ, केंद्र शासित प्रदेश में बढ़ी हुई आबादी-देह क्षेत्रों को कवर करने के लिए केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी) के साथ प्रशासन काम करेगा।

यूएलपीआईएन योजना के लाभः इस योजना से अदालत में भूमि संबंधी विवादों को निपटाने और तेजी लाने में मदद मिलेगी।

  • इससे किसानों को बैंकों से ऋण लेने और पंजीकृत भूमि पर कीटनाशकों का छिड़काव करने के लिए ड्रोन का उपयोग करने में भी मदद मिलेगी।

राज्य परिदृश्य