हिमाचल को देश का पहला हरित राज्य

हिमाचल सरकार ने जलविद्युत, हाईड्रोजन और सौर ऊर्जा का दोहन करने और राज्य को वर्ष 2025 तक देश का पहला हरित राज्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

महत्वपूर्ण तथ्यः इससे औद्योगिक उत्पाद को हरित उत्पादों के रूप में बेहतर मूल्य एवं निर्यात में प्राथमिकता मिलेगी।

  • राज्य के तीन जिलों में पहले चरण में पेट्रोल-डीजल वाहन की जगह इलेक्ट्रिक गाड़ियों का प्रयोग होगा।
  • हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों शिमला, हमीरपुर और कांगड़ा में पहले चरण में पेट्रोल और डीजल वाहन की जगह इलेक्ट्रिक गाड़ियों का प्रयोग किया जाएगा। वहीं दूसरे चरण में अन्य जिलों में प्रयोग किया जाएगा।
  • वर्ष 2023-24 के दौरान प्रदेश में 500 मेगावाट की सौर परियोजनाएं स्थापित की जाएंगी।
  • 200 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएं हिमाचल प्रदेश ऊर्जा निगम लिमिटेड (एचपीपीसीएल) की ओर से स्थापित की जाएंगी।

राज्य परिदृश्य