पंजाब में ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ प्रोजेक्ट

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने महत्वाकांक्षी परियोजना ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ की शुरुआत की है।

उद्देश्यः सरकारी स्कूलों में शिक्षा के कायाकल्प के साथ विद्यार्थियों का समग्र विकास।

  • ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ परियोजना के तहत 23 जिलों के 117 सरकारी स्कूलों का उन्नयन किया जाएगा। इस परियोजना के माध्यम से कक्षा 9 से 12 के बच्चों पर विशेष बल दिया जाएगा।
  • इसके लिए 200 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है।
  • इस परियोजना से कैरियर से संबंधित परामर्श के अलावा, नवीन शिक्षण पद्धतियों का पालन किया जाएगा और विद्यार्थियों को पेशेवर परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा।
  • परियोजना के प्रमुख पांच स्तंभः अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा, शिक्षाविद, मानव संसाधन प्रबंधन, खेल और सह-पाठड्ढचर्या संबंधी गतिविधियां तथा सामुदायिक जुड़ाव है।

राज्य परिदृश्य