सिविल सर्विसेज़ क्रॉनिकल अगस्त 2022

राष्ट्रीय परिदृश्य

राष्ट्रीय मुद्दे

आईटी नियम, 2021 में संशोधन प्रस्तावित

6 जून, 2022 को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 'सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश एवं डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021' [IT Rules, 2021] में संशोधन का मसौदा जारी किया। सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश एवं डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 जिसे संक्षेप में आईटी नियम, 2021 के रूप में भी जाना जाता है, 25 फरवरी, 2021 को 'सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000' (IT Act) के तहत अधिसूचित किये गए थे। मंत्रालय के अनुसार वर्तमान समय के 'विस्तारित डिजिटल पारिस्थितिक तंत्र' में उभरती चुनौतियों और कमियों को दूर करने के लिए इन नियमों में संशोधन करने की आवश्यकता है। आईटी नियम 2021 क्या

संविधान एवं शासन प्रणाली

पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल

चुनाव आयोग ने 20 जून, 2022 को गैर-मौजूद पाए गए 111 ‘पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों’ (Registered Unrecognised Political Parties) को निर्वाचन आयोग के रजिस्टर की सूची से हटाने का निर्णय लिया। साथ ही तीन राजनीतिक दलों को गंभीर वित्तीय अनियमितता के लिए राजस्व विभाग के पास कानूनी कार्रवाई के लिए अग्रेषित किया। 25 मई, 2022 को भी भारत निर्वाचन आयोग ने 87 अस्तित्वहीन पंजीकृत गैर-मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों को सूची से हटाए जाने का निर्णय लिया गया था। 25 मई 2022 के आदेश में आयोग ने निर्वाचन अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया था कि वे पंजीकृत गैर-मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा जनप्रतिनिधित्व

नवनिर्वाचित 40% राज्यसभा सांसदों पर आपराधिक मामले

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) तथा नेशनल इलेक्शन वॉच द्वारा 16 जून, 2022 को 57 नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसदों के आपराधिक और वित्तीय विवरण से संबंधित विश्लेषण रिपोर्ट जारी की गई। रिपोर्ट के अनुसार कुल 57 में से 23 यानी 40% नवनिर्वाचित राज्य सभा सदस्यों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जबकि 12 प्रतिशत के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले लंबित हैं। उच्च सदन में विभिन्न राज्यों की खाली सीटों को भरने के लिए हाल ही में आयोजित राज्यसभा चुनाव 2022 में विभिन्न उम्मीदवारों द्वारा दायर हलफनामों के आधार पर यह सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार की गई। राजनीति के अपराधीकरण के कारण बाहुबल व धनबल

न्यायपालिका

महाराष्ट्र का राजनीतिक संकट तथा किहोतो होलोहन वाद

एकनाथ शिंदे ने 30 जून, 2022 को महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस द्वारा उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली गई। शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व भाजपा द्वारा एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री के रूप में समर्थन देने की घोषणा की गई थी। सर्वोच्च न्यायालय की ओर रुख इस घटनाक्रम के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के द्वारा 1 जुलाई, 2022 को एक बार पुनः सुप्रीम कोर्ट का रुख किया गया तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व 16 बागी विधायकों की सदस्यता निलंबित करने की मांग की गई। मुख्यमंत्री के

कार्यक्रम एवं पहल

राष्ट्रीय वायु खेल नीति 2022

7 जून, 2022 को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एरोबेटिक्स, हॉट-एयर बैलूनिंग और पैराग्लाइडिंग जैसे खेलों को बढ़ावा देने के लिए 'राष्ट्रीय वायु खेल नीति 2022' [National Air Sports Policy (NASP) 2022] का अनावरण किया। इस वायु खेल नीति का लक्ष्य वर्ष 2030 तक भारत को शीर्ष एयरोस्पोर्ट्स देशों में से एक बनाना है। एनएएसपी 2022 के मुख्य उद्देश्य देश में एयर स्पोर्ट्स की संस्कृति को बढ़ावा देना; एयर स्पोर्ट्स की अवसंरचना, उपकरण, संचालन, रखरखाव और प्रशिक्षण सहित सुरक्षा के मामले में बेहतर अंतरराष्ट्रीय प्रथाओं का पालन करना; एक सरल, हितधारक-अनुकूल और प्रभावी गवर्नेंस संरचना का विकास करना; वैश्विक एयर स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं में भारतीय

निर्माण श्रमिकों हेतु कौशल प्रशिक्षण परियोजना : निपुण

केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 20 जून, 2022 को निर्माण श्रमिकों के कौशल प्रशिक्षण के लिए 'निपुण' (NIPUN) नामक एक अभिनव परियोजना का शुभारंभ किया। निपुण (NIPUN- National Initiative for Promoting Upskilling of Nirman workers) परियोजना 'दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन' (DAY-NULM) के तहत आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की एक पहल है। मुख्य बिंदु यह 1 लाख से अधिक निर्माण श्रमिकों को नए कौशल और अपस्किलिंग कार्यक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षित करने के लक्ष्य के साथ प्रारंभ की गई है। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) के तहत नोडल एजेंसी 'राष्ट्रीय कौशल विकास निगम' (National Skill Development

मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वडोदरा में 18 जून, 2022 को गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं की पोषण सुरक्षा के लिए 'मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना' (Mukhyamantri Matrushakti Yojna) का शुभारंभ किया। उद्देश्य: शुरुआती 1000 दिनों के दौरान गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं और उनके नवजात बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना। मुख्य बिंदु “मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना” के तहत गुजरात के आंगनबाडी केंद्रों से गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को हर महीने 2 किलो चना, 1 किलो अरहर की दाल और 1 किलो खाद्य तेल मुफ्त दिया जाएगा। इस योजना से अनुमानित 1.36 लाख महिलाओं को लाभ होगा। इस योजना के तहत 7

सूचकांक एवं रिपोर्ट

जिला निष्पादन ग्रेडिंग सूचकांक

शिक्षा मंत्रालय (MoE) के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (DoSE&L) ने वर्ष 2018-19 एवं वर्ष 2019-20 के लिए 'जिला निष्पादन ग्रेडिंग सूचकांक' [Performance Grading Index for Districts (PGI-D)] जारी किया। पीजीआई-डी 2020-21 का वर्तमान में संकलन किया जा रहा है। पीजीआई-डी 2018-19 और 2019-20 में स्कूली शिक्षा की प्रगति की अंतरराज्यीय तुलना के संबंध में अंतर्दृष्टि प्रदान की गई है। लक्ष्य: व्यापक विश्लेषण के लिए एक इंडेक्स बनाकर जिला स्तर पर स्कूल शिक्षा प्रणाली के प्रदर्शन का आकलन करना उद्देश्य: जिलों को स्कूली शिक्षा में हस्तक्षेप के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के चयन करने में मदद करना और इस प्रकार उच्चतम ग्रेड तक

संक्षिप्तिकी

औद्योगिक डीकार्बोनाइजेशन समिट 2022

16 जून, 2022 को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ‘औद्योगिक डीकार्बोनाइजेशन समिट (Industrial Decarbonization Summit) 2022’ का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन की थीम “2070 तक कार्बन तटस्थता के लिए रोड मैप” (Road Map for Carbon Neutrality by 2070) थी। महत्वपूर्ण बिंदु इस समिट के दौरान नितिन गडकरी ने पर्यावरण, पारिस्थितिकी और विकास के बीच संतुलन बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बिजली की कमी को दूर करने के लिए, वैकल्पिक ईंधनों का विकास करना अनिवार्य है। औद्योगिक डीकार्बोनाइजेशन सम्मेलन इंडस्ट्रियल डीकार्बोनाइजेशन समिट का आयोजन 16 जून, 2022 को नई दिल्ली के ले मेरिडियन होटल में किया गया। इसने

राष्ट्रीय महिला विधायक सम्मेलन 2022

26 मई, 2022 को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने केरल के तिरुवनंतपुरम में राष्ट्रीय महिला विधायक सम्मेलन-2022 का उद्घाटन किया। महत्वपूर्ण बिंदु केरल विधानसभा द्वारा प्रथम बार राष्ट्रीय महिला विधायक सम्मेलन 2022 का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय महिला विधायक सम्मेलन 2022 का आयोजन स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के एक हिस्से के रूप में किया गया। इस सम्मेलन में संसद एवं राज्य विधानसभाओं की विभिन्न महिला विधायकों तथा केंद्रीय मंत्रियों, लोकसभा अध्यक्ष, लोकसभा के उपाध्यक्ष व अन्य संसद सदस्यों ने भाग लिया। इस सम्मेलन में संविधान एवं महिला अधिकार, भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महिलाओं की

न्यूज़ बुलेट्स

कृषि भूमि मूल्य सूचकांक

हाल ही में भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (IIMA) ने भारतीय कृषि-भूमि बाज़ार प्लेटफ़ॉर्म एसफार्म्सइंडिया (SFarmsIndia) केसहयोग से ‘आईआईएमए-एसफार्म्सइंडिया कृषि भूमि मूल्य सूचकांक’ (IIMA-SFarmsIndia Agri Land Price Index) लॉन्च करने की घोषणा की| यह सूचकांक भारत में अपनी तरह का पहला भूमि मूल्य सूचकांक होगा| इस सूचकांक को देश में कृषि भूमि की कीमतों पर गुणवत्ता-नियंत्रित डेटा रिकॉर्ड करने और प्रस्तुत करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह सूचकांक ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में भूमि की कीमतों के बेंचमार्किंग के मामले में विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। ऐसे मामले में, यह विश्वसनीय स्रोत के रूप में काम करेगा,

श्रेष्ठ योजना

3 जून, 2022 को केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने लक्षित क्षेत्रों (Targeted Areas) में हाई स्कूल के छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा हेतु ‘श्रेष्ठ’ योजना की शुरुआत की। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के लक्षित क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ निजी आवासीय विद्यालयों में सबसे गरीब बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करके अनुसूचित जाति के लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति का उत्थान करना है। लक्षित क्षेत्रों में उच्च विद्यालयों में छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा योजना (श्रेष्ठ) की परिकल्पना अनुसूचित जाति समुदायों के उन मेधावी गरीब छात्रों को कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक नि:शुल्क आवासीय

योग ओलंपियाड – 2022

18 जून, 2022 कोशिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय योग ओलंपियाड- 2022 और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। राष्ट्रीय योग ओलंपियाड का आयोजन 18 से 20 जून तक शिक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस वर्ष के राष्ट्रीय योग ओलंपियाड में 26 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों और क्षेत्रीय शिक्षा संस्थानों के प्रदर्शन बहुउद्देशीय स्कूलों के लगभग 600 छात्रों ने भाग लिया। इस ओलंपियाड की थीम "मानवता के लिए योग" है। एनसीईआरटी द्वारा राष्ट्रीय योग ओलंपियाड की शुरुआत वर्ष 2016 में की गई

आर्थिक परिदृश्य

इन फोकस

क्रिटिकल इन्फ़ॉर्मेशन इंफ्रास्ट्रक्चर सुरक्षा की आवश्यकता एवं भावी कार्यनीति

जून 2022 में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रलय (MeitY) ने आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक तथा यूपीआई (UPI) की प्रबंध इकाई ‘नेशनल पेमेंट्स कॉर्पाेरेशन ऑफ इंडिया’ (NPCI) के आईटी संसाधनों (IT Resources) को ‘महत्वपूर्ण सूचना अवसंरचना’ (Critical Information Infrastructure) के रूप में घोषित किया। वर्ष 2000 का सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम ‘महत्वपूर्ण सूचना अवसंरचना’ (CII) को एक ऐसे कंप्यूटर संसाधन (Computer Resource) के रूप में परिभाषित करता है, जिसकी अक्षमता अथवा विनाश की स्थिति राष्ट्रीय सुरक्षा, अर्थव्यवस्था तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल सकती है। उपर्युक्त अधिनियम के तहत केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रलय (MeitY) के पास डिजिटल संपत्ति की सुरक्षा

मुद्रा-बैंकिंग

सार्वजनिक बैंक सुधार एजेंडा : ईज 5.0

वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने 8 जून, 2022 को 'ईज 5.0' (EASE 5.0 : Enhanced Access and Service Excellence 5.0) नामक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) का सामान्य सुधार एजेंडा जारी किया। यह सुधार एजेंडा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के सुधार से संबंधित 'ईज नेक्स्ट कार्यक्रम' (EASE Next program) के तहत जारी किया गया। मुख्य बिंदु EASE 5.0 के तहत, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (PSB) नए जमाने की क्षमताओं में निवेश करना जारी रखेंगे तथा ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों, बदलती प्रतिस्पर्धा एवं प्रौद्योगिकी के माहौल के अनुरूप जारी सुधारों को बढ़ावा देंगे। EASE 5.0 सुधार एजेंडा, डिजिटल ग्राहक अनुभव तथा

आरबीआई का पेमेंट्स विजन 2025

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 17 जून 2022 को "भुगतान विज़न 2025" (Payments Vision 2025) नामक दस्तावेज जारी किया। भुगतान विज़न 2025, भुगतान विज़न 2019-21 की पहल पर आधारित है। उद्देश्य: प्रत्येक उपयोगकर्ता को सुरक्षित, सुदृढ़, तेज़, सुविधाजनक, सुलभ और किफायती ई-भुगतान विकल्प प्रदान करना। थीम: 'ई-पेमेंट्स फॉर एवरीवन, एवरीवेयर, एवरीटाइम' [E-Payments for Everyone, Everywhere, Everytime’ (4Es)]। भुगतान विज़न 2025 के बारे में भुगतान विज़न 2025 को विभिन्न हितधारकों से प्राप्त इनपुट पर विचार करने के बाद तथा आरबीआई के 'बोर्ड फॉर रेगुलेशन एंड सुपरविजन ऑफ पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम' (BPSS) के मार्गदर्शन के आधार पर तैयार किया गया है। विज़न 2025 के तहत वर्ष

सूचकांक एवं रिपोर्ट

राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2021-22

7 जून, 2022 को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने खाद्य सुरक्षा के 5 मापदंडों में राज्यों के प्रदर्शन को मापने के लिए भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) के चौथे राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक (4th State Food Safety Index) को जारी किया। राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2021-22, भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा प्रतिवर्ष जारी किया जाता है। इसकी शुरुआत 2018-19 से देश में खाद्य सुरक्षा से जुड़े इकोसिस्टम में प्रतिस्पर्धी एवं सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से की गई थी। इसमें राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को बड़े राज्य, छोटे राज्य तथा केंद्र

योजना एवं पहल

राष्ट्रीय डेटा गवर्नेंस फ्रेमवर्क नीति का मसौदा

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय (MeitY) ने हाल ही में राष्ट्रीय डेटा गवर्नेंस फ्रेमवर्क नीति का मसौदा [draft National Data Governance Framework Policy (NDGFP)] जारी किया, जिस पर 18 जून, 2022 तक लोगों की प्रतिक्रियाएं मांगी गई थीं। इसका लक्ष्य दशक की वर्तमान और उभरती हुई प्रौद्योगिकी आवश्यकताओं के अनुरूप डेटा की पहुंच, गुणवत्ता और उपयोग में सुधार करना है। इस फ्रेमवर्क नीति के मानक और नियम डेटा सुरक्षा और सूचनात्मक गोपनीयता सुनिश्चित करेंगे। एनडीजीएफपी के उद्देश्य डिजिटल शासन (Digital Governance) में तेजी लाना; सरकार की सभी प्रणालियों में मानकीकृत डेटा प्रबंधन और सुरक्षा मानकों का होना; गोपनीयता, सुरक्षा और विश्वास सुनिश्चित करते हुए सामान्य मानक

जीईएम पोर्टल पर सहकारी समितियों को खरीद की अनुमति

1 जून, 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सहकारी संस्थाओं से खरीद की अनुमति देने के लिए 'गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस' (GeM) के अधिदेश के विस्तार को मंजूरी दी। सहकारी समितियों को जीईएम पर खरीददारों के रूप में पंजीकरण की अनुमति देने से सहकारी समितियों को खुली और पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से प्रतिस्पर्धी मूल्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी। मुख्य बिंदु जीईएम सहकारी समितियों को शामिल करने के लिए एक समर्पित ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया प्रदान करेगा तथा मौजूदा पोर्टल पर अतिरिक्त उपयोगकर्ताओं का समर्थन करने के लिए तकनीकी आधारभूत संरचना उपलब्ध कराएगा। सहकारिता मंत्रालय अधिक पारदर्शिता, दक्षता और प्रतिस्पर्धी कीमतों

संक्षिप्तिकी

निर्यात पोर्टल का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 जून, 2022 को व्यापार के वार्षिक विश्लेषण के लिए राष्ट्रीय आयात-निर्यात के रिकॉर्ड से संबंधित 'निर्यात' (NIRYAT- National Import-Export Record for Yearly Analysis of Trade) पोर्टल का शुभारंभ किया। NIRYAT पोर्टल का उद्देश्य 3टी (3Ts)- "व्यापार (Trade), पर्यटन (Tourism) और प्रौद्योगिकी (Technology) के अनुरूप भारत के वित्तीय क्षेत्र को और अधिक सुदृढ़करना" है। मुख्य बिंदु निर्यात पोर्टल समर्पित रूप से भारत के आयात और निर्यात के विश्लेषण से संबंधित रिकॉर्ड रखेगा। सरकार द्वारा यह पोर्टल सभी हितधारकों को महत्वपूर्ण वास्तविक समय डेटा प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा भारत के विदेश व्यापार से संबंधित

बैंगनी क्रांति में कृषि-तकनीक स्टार्टअप

22 जून, 2022 को केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि 'बैंगनी क्रांति' के अंतर्गत कृषि-तकनीक स्टार्टअप (Agri-Tech Startups) पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। अरोमा मिशन तथा बैंगनी क्रांति, देश भर से स्टार्ट-अप और कृषकों को आकर्षित कर रही है| मुख्य बिंदु वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) द्वारा जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में कृषि तकनीक स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान की जा रही है। उच्च मौद्रिक रिटर्न के कारण, जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में किसान पारंपरिक खेती की जगह लैवेंडर जैसी सुगंधित फसलों की खेती करने को प्रोत्साहित हो रहे हैं। सीएसआईआर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और

भारत में दोहरे घाटे की समस्या की संभावना

हाल ही में, वित्त मंत्रालय ने नवीनतम मासिक आर्थिक समीक्षा (Monthly Economic Review) में भारतीय अर्थव्यवस्था में दोहरे घाटे की समस्या (Twin Deficit Problem) के फिर से उभरने (re-emergence) ने सावधान किया है। देश में सामग्री (commodity) की कीमतों में बढ़ोत्तरी और सब्सिडी के बढ़ते बोझ के कारण यह समस्या उभार सकती है| मुख्य बिंदु व्यापार में व्यवधान और निर्यात प्रतिबंधों के कारण वैश्विक स्तर पर कमोडिटी कीमतों में उछाल आया है| इसके परिणामस्वरुप वैश्विक स्तर पर मुद्रास्फीति को बढ़ गई है जिससे आर्थिक विकास प्रभावित होने की संभावना है। डीजल और पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद

न्यूज बुलेट्स

अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं संगठन

इन फोकस

14वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन : बेहतर साझेदारी को बढ़ावा देने हेतु आह्वान

23-24 जून, 2022 के मध्य चीन की अध्यक्षता में 14वें ब्रिक्स सम्मेलन (14th BRICS Summit) को वर्चुअल रूप (Virtual Mode) में आयोजित किया गया। एक बहुपक्षीय संगठन के रूप में ब्रिक्स समूह की अध्यक्षता सहयोगी देशों द्वारा बारी-बारी से की जाती है। भारत ने वर्ष 2021, 2016 तथा 2012 में ब्रिक्स समूह की अध्यक्षता की थी। वर्ष 2009 में अपने गठन के पश्चात अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों (International Conditions) में आए बदलावों के मद्देनजर इसके स्वरूप एवं नीतियों में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। पिछले एक दशक में चीन ने आर्थिक एवं कूटनीतिक मुद्दों पर बेहतर प्रगति की है तथा अनेक अंतरराष्ट्रीय

संगठन एवं फोरम

नाटो समूह में शामिल होने के लिए स्वीडन एवं फिनलैंड के आवेदन

मई 2022 में स्वीडन एवं फिनलैंड ने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (North Atlantic Treaty Organization-NATO) में शामिल होने के लिए आवेदन किया। हालाँकि, दोनों देशों ने हमेशा से गुटनिरपेक्ष नीति (Non-Aligned Policy) का पालन किया है किंतु, व्यावहारिक दृष्टिकोण से वे सदैव नाटो के करीब थे। 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए आक्रमण ने इन देशों को नाटो में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। उत्तर अटलांटिक संधि संगठन- नाटो नाटो एक अंतर-सरकारी सैन्य गठबंधन (Intergovernmental military alliance) है जिसमें यूरोप और उत्तरी अमेरिका के 30 सदस्य देश (28 यूरोपीय राज्य, अमेरिका और कनाडा) शामिल हैं। इससे पूर्व समूह में शामिल

भारत के पड़ोसी देश

भारत-बांग्लादेश संयुक्त सलाहकार आयोग की 7वें दौर की बैठक

19 जून, 2022 को नई दिल्ली में भारत-बांग्लादेश संयुक्त सलाहकार आयोग (Joint Consultative Commission- JCC) की सातवें दौर की बैठक आयोजित की गई। JCC की सह-अध्यक्षता भारत के विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर (Dr. S. Jaishankar) और बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ ए.के. अब्दुल मोमेन (Dr. A.K. abdul momen) ने की । बैठक से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु भारत और बांग्लादेश ने संतोष व्यक्त किया कि कोविड-19 महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद, दोनों देशों ने प्रत्येक क्षेत्र में पहले से कहीं अधिक मजबूती से काम किया है। बैठक में पारस्परिक रूप से लाभप्रद व्यापार एवं निवेश प्रवाह की सुरक्षा (Security of Investment Flow)

मानचित्र के माध्यम से

अफ़गानिस्तान में भूकंप

22 जून 2022 को अफगानिस्तान के एक ग्रामीण पहाड़ी क्षेत्र में 6.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। अफगानिस्तान की स्थिति भारतीय तथा यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेट की अभिसरण सीमा पर है। यह क्षेत्र एक ऐसे भू-रणनीतिक स्थान पर अवस्थित है जो मध्य एशिया और पश्चिम एशिया को भारतीय उपमहाद्वीप की संस्कृति से जोड़ता है।अफगानिस्तान एक भू-आबद्ध देश (चारों ओर से जमीन से घिरा हुआ) है और इसकी सबसे बड़ी सीमा पूर्व की ओर पाकिस्तान से लगती है। इसे डूरण्ड रेखा भी कहते हैं। केन्द्रीय तथा उक्तरपूर्व की दिशा में पर्वतमालाएँ हैं जो उक्तरपूर्व में ताजिकिस्तान स्थित हिन्दूकुश पर्वतों

द्विपक्षीय संबंध

भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौता वार्ता

17 जून, 2022 को ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ (European Union) के मुख्यालय में आयोजित एक संयुक्त कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और यूरोपीय आयोग के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री वाल्डिस डोम्ब्रोव्स्की ने औपचारिक रूप से भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौता (India-EU Free Trade Agreement) वार्ता को पुनः आरंभ किया। पृष्ठभूमि भारत और यूरोपीय संघ ने एक व्यापक मुक्त व्यापार समझौता (Free Trade Agreement- FTA) करने के लिये वर्ष 2007 में बातचीत शुरू की थी, जिसे आधिकारिक तौर पर India-EU BTIA (India-EU Broad Based Trade and Investment Agreement) कहा जाता है। BTIA को वस्तुओं, सेवाओं तथा निवेश में व्यापार को शामिल

भारत-यूरोपीय संघ सुरक्षा एवं रक्षा परामर्श

10 जून, 2022 को बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ (European Union) के साथ भारत ने पहली बार सुरक्षा और रक्षा परामर्श आयोजित किया। यह परामर्श जुलाई 2020 में भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन (India-EU summit) में लिए गए निर्णय के अनुसार हुई है। महत्वपूर्ण बिंदु इस परामर्श में दोनों पक्षों ने अपने रक्षा संबंधों और यूरोप, भारत के पड़ोस एवंहिंद-प्रशांत क्षेत्र में विकसित हो रही सुरक्षा स्थिति के सभी पहलुओं की समीक्षा की। इस परामर्श की सह-अध्यक्षता रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिवसोमनाथ घोष और विदेश मंत्रालयके संयुक्त सचिव संदीप चक्रवर्ती ने भारतीय पक्ष से और यूरोपीय संघ की ओर से सुरक्षा

वैश्विक पहल

अंतरराष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन कॉरिडोर

हाल ही में, ईरान ने अंतरराष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन कॉरिडोर (International North-South Transport Corridor-INSTC) का उपयोग करके रूसी वस्तुओं को भारत में स्थानांतरित करना शुरू किया। अंतरराष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारा (INSTC) INSTC एक 7200 किमी लंबा मल्टीमॉडल परिवहन नेटवर्क (Multimodal transport network) है जिसमें समुद्र, सड़क और रेल मार्ग शामिल हैं। यह हिंद महासागर को कैस्पियन सागर तथा फारस की खाड़ी के रास्ते रूस एवं उत्तरी यूरोप से जोड़ता है। उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारे की नींव 12 सितंबर, 2000 को रूस, ईरान और भारत के बीच हस्ताक्षरित एक अंतरसरकारी समझौते (Intergovernmental Agreements) के अनुसार रखी गई थी। यह भारत और रूस के मध्य सबसे छोटा संपर्क

ऊर्जा और जलवायु पर प्रमुख अर्थव्यवस्था मंच

18 जून, 2022 को केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने अमरीकी राष्ट्रपति जोसफ बाइडेन की मेजबानी में ऊर्जा और जलवायु पर प्रमुख अर्थव्यवस्था मंच (Major Economy Forum on Energy and Climate) की वर्चुअल बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया। महत्वपूर्ण बिंदु प्रमुख अर्थव्यवस्था मंच की बैठक का उद्देश्य ऊर्जा सुरक्षा को मजबूती प्रदान करना और जलवायु संकट से निपटने के लिए किए गए कार्यों को प्रेरित करना करना था, जिससे सीओपी-27 (COP-27) को गति प्रदान की जा सके। इस बैठक में विश्व की 23 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं और संयुक्त राष्ट्र महासचिव (UN Secretary General) ने हिस्सा लिया। इस सम्मलेन

रिपोर्ट एवं सूचकांक

सिपरी इयरबुक-2022

जून 2022 में स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (Stockholm International Peace Research Institute-SIPRI) द्वारा 'SIPRI ईयरबुक 2022' (SIPRI Yearbook 2022) रिपोर्ट जारी की गई। इस रिपोर्ट में हथियारों, निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा की वर्तमान स्थिति का आकलन किया गया है। SIPRI एक अंतरराष्ट्रीय संस्थान है जो युद्ध, आयुध, हथियार नियंत्रण व नि:शस्त्रीकरण (War, Armaments, Arms Control and Disarmament) से संबंधित अनुसंधान कार्यों को बढ़ावा देता है। इसकी स्थापना वर्ष 1966 में स्टॉकहोम (स्वीडन) में की गई थी। यह नीति निर्माताओं, शोधकर्त्ताओं, मीडिया एवं जागरूक नागरिकों को पारदर्शी स्रोतों के आधार पर आंकड़े, आंकड़ों का विश्लेषण तथा सिफारिशें प्रदान करता है। महत्वपूर्ण निष्कर्ष ईयरबुक के

संक्षिप्तिकी

आसियान-भारत विदेश मंत्रियों की विशेष बैठक

16-17 जून, 2022 को नई दिल्ली में आसियान-भारत संवाद संबंधों (ASEAN-India Dialogue Relations) की 30वीं वर्षगांठ और आसियान के साथ रणनीतिक साझेदारी (Strategic Partnership with ASEAN) की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर दोनों साझेदारों के विदेश मंत्रियों की विशेष बैठक (Special ASEAN-India Foreign Ministers’ Meeting- SAIFMM) का आयोजन किया गया। बैठक की सह-अध्यक्षता भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर तथासिंगापुर गणराज्य के विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन द्वारा की गई। ज्ञात हो कि, वर्ष 2022 को आसियान-भारत मैत्री वर्ष (ASEAN-India Friendship Year) के रूप में नामित किया गया है। महत्वपूर्ण बिंदु आसियान-भारत विदेश मंत्रियों की विशेष बैठक (SAIFMM) नई दिल्ली में भारत द्वारा आयोजित

'वे फाइंडिंग एप्लिकेशन' विकसित करने के प्रस्ताव को मंजूरी

14 जून, 2022 को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने पैलेस डेस नेशन्स, जिनेवा (Palais des Nations, Geneva) स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (United Nations Office-UNOG) में उपयोग किए जाने वाले 'वे फाइंडिंग एप्लीकेशन' (Way Finding Application) के संबंध में भारत सरकार और संयुक्त राष्ट्र के मध्य एक समझौते पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी है। इस परियोजना में UNOG के पैलेस डेस नेशन्स परिसर में दिशा सूचक सुविधा के लिए एक सॉफ्टवेयर-आधारित ‘वे फाइंडिंग एप्लीकेशन’ का विकास, उसकी तैनाती और उसका रखरखाव शामिल है। महत्वपूर्ण बिंदु संयुक्त राष्ट्र (UN) 1945 में स्थापित एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है। इसके सदस्य की संख्या वर्तमान में 193

न्यूज़ बुलेट्स

सम्प्रीति एक्स-2022 (Ex Sampriti-X)

भारत-बांग्लादेश के मध्य 5-16 जून, 2022 तक बांग्लादेश के जशोर सैन्य स्टेशन (Jashore Military Station) में संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास- ‘सम्प्रीति-X’ (Ex SAMPRITI-X) आयोजित किया गया। सम्प्रीति-X में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व ‘डोगरा रेजिमेंट’ की एक बटालियन द्वारा किया जा रहा है। संयुक्त सैन्य ‘अभ्यास सम्प्रीति-X के दौरान, दोनों राष्ट्रों की सेनाएं संयुक्त राष्ट्र के जनादेश के तहत आतंकवाद, मानवीय सहायता और आपदा राहत आदि मुद्दों पर अपनी विशेषज्ञता साझा करती हैं। सम्प्रीति अभ्यास द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ावा देता है,जो दोनों देशों द्वारा बारी-बारी से आयोजित किया जाता है। जिसका उद्देश्य दोनों सेनाओं के बीच अंतःक्रियाशीलता और सहयोग

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

इन फोकस

भारत में दुर्लभ मृदा तत्व : सामरिक महत्व एवं उत्पादन

हाल ही में अमेरिका की ओक रिज नेशनल लेबोरेटरी (Oak Ridge National Laboratory) के द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, इस संस्था के शोधकर्ताओं द्वारा ‘दुर्लभ मृदा तत्वों’ (Rare Earth Elements) के रासायनिक पृथक्करण (chemical separation) पर प्रकाश डालने के लिए अत्याधुनिक विधियों का उपयोग किया जा रहा है। यह दुर्लभ मृदा तत्वों को पुनर्प्राप्त करने और स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों के विकास के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दुर्लभ मृदा तत्वों के महत्व को देखते हुए ही जून 2022 में दक्षिण कोरिया, अमेरिका के नेतृत्व वाली खनिज सुरक्षा साझेदारी (Minerals Security Partnership) में शामिल हो गया। इस समझौते में शामिल

अंतरिक्ष/ब्रह्माण्ड विज्ञान

न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड का प्रथम एवं द्वितीय वाणिज्यिक मिशन

23 जून, 2022 को जीसैट-24 उपग्रह को फ्रेंच गुयाना के कौरू से एरियन-5 वीए257 (Ariane-V VA257) नामक यान से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया| इसके पश्चात 30 जून, 2022 को पी.एस.एल.वी.-सी53/डी.एस.-ई.ओ. (PSLV-C53/DS-EO) मिशन को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रमोचित किया गया। जीसैट-24 उपग्रह का प्रक्षेपण न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NewSpace India Limited -NSIL) का प्रथम वाणिज्यिक मिशन है, वहीं पी.एस.एल.वी.-सी53 मिशन न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड का दूसरा पूर्णतः वाणिज्यिक मिशन है। जीसैट-24 मिशन जीसैट-24 भारत का एक 24 केयू बैंड संचार उपग्रह (24 Ku band communication satellite) है, जो देश की डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) संचार जरूरतों को पूरा करने के लिए है। यह

भू-विज्ञान

पृथ्वी की विवर्तनिक प्लेटों का नया मानचित्र

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा पृथ्वी की विवर्तनिक प्लेटों (Tectonic Plates) का एक अद्यतन मानचित्र जारी किया गया। इस क्रम में शोधकर्ताओं ने महाद्वीपों के वर्तमान स्वरूप में आने से संबंधित विभिन्न मॉडलों को तैयार किया है| मुख्य बिंदु नया मॉडल पिछले दो मिलियन वर्षों के 90 प्रतिशत भूकंपों और 80 प्रतिशत ज्वालामुखियों के स्थानिक वितरण की बेहतर व्याख्या करता है। वैश्विक स्तर पर मौजूदा पुराना मॉडल केवल 65 प्रतिशत भूकंपों की ही व्याख्या करता है। विवर्तनिक प्लेट के नए मानचित्र में कई नई माइक्रोप्लेट शामिल हैं, जैसे मैक्वेरी माइक्रोप्लेट (Macquarie microplate) जो तस्मानिया के दक्षिण में स्थित है| कैप्रिकॉन

रक्षा-विज्ञान

अग्नि-4 मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण

6 जून, 2022 को अग्नि-4 मिसाइल का सफल अभ्यास परीक्षण ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया| इस परीक्षण ने सभी परिचालन मापदंडों को पूरा किया तथा इसके साथ ही इस मिसाइल प्रणाली की विश्वसनीयता भी सिद्ध हुई। परीक्षण का महत्व:सफल परीक्षण विश्वसनीय न्यूनतम भयादोहन क्षमता (Credible Minimum Deterrence Capability) रखने की भारत की नीति की पुष्टि करता है। अग्नि-4 मिसाइल यह सतह से सतह तक मार करने में सक्षम है तथा इसकी मारक क्षमता 4000 किलोमीटर है। अग्नि-4 (Agni-IV) मिसाइल भारत की एक इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल मानी जाती है। अग्नि-4 बैलेस्टिक मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम है।

अस्त्र मार्क-1 खरीद अनुबंध

हाल ही में रक्षा मंत्रालय नेहैदराबाद स्थित सार्वजनिक क्षेत्र की ‘भारत डायनेमिक्स लिमिटेड’ (BDL) के साथ ‘अस्त्र मार्क-1’ (ASTRA Mk I) की खरीद के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया। मुख्य बिंदु वर्तमान खरीद भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना की जरूरत की पूर्ति के लिए किया जा रहा है| बीडीएल के साथ वर्तमान अनुबंध 2,971 करोड़ रुपये का है तथा यह सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत' के दृष्टिकोण को बढ़ावा देता है| इस अनुबंध के अंतर्गत अस्त्र मार्क-1 तथा इसके सफल संचालन के लिये आवश्यक उपकरण ख़रीदे जाएंगे| अस्त्र मार्क-1 मिसाइल और सभी संबद्ध प्रणालियों का उत्पादन बीडीएल द्वारा डीआरडीओ सेप्रौद्योगिकीहस्तांतरण के तहत किया जा

स्वास्थ्य विज्ञान

वैक्सीन-व्युत्पन्न पोलियो वायरस

हाल ही में कोलकाता में 'वैक्सीन-व्युत्पन्न पोलियो वायरस' (Vaccine-Derived Poliovirus- VDPV) की उपस्थिति का पता चला। इस वायरस को सीवेज के नमूनों की पर्यावरण निगरानी’ (Environmental Surveillance Of Sewage Samples) के दौरान पाया गया| मुख्य बिंदु वैज्ञानिकों के अनुसार यह मानव-से-मानव में पोलियो स्थानांतरण का मामला नहीं है, बल्कि संभावना यह है कि प्रतिरक्षा की कमी के कारण इसका विकास हुआ है। पोलियो के लिए प्रयुक्त की जाने वाली वैक्सीन को ओरल पोलियो वैक्सीन (OPV) तथा इंजेक्टेबल पोलियो वैक्सीन (IPV) के रूप में जाना जाता है। ध्यान रहे कि वैक्सीन-व्युत्पन्न पोलियो वायरस (VDPV) कमजोर पोलियो वायरस का एक रूप है। यह वायरस ओरल

नैनो प्रौद्योगिकी

तरल नैनो यूरिया संयत्र की स्थापना

हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री ने गुजरात के कलोल में तरल नैनो यूरिया (liquid nano urea) निर्मित करने के संयंत्र का उद्घाटन किया| इसे कलोल में इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव (इफको) द्वारा संचालित परिसर में स्थापित किया गया है| मुख्य बिंदु इस प्लांट से प्रतिदिन 500 मिलीलीटर की लगभग 1.5 लाख बोतल का उत्पादन होगा| भविष्य में ऐसे 8 और संयंत्र स्थापित किए जाने की योजना है। इस नैनो यूरिया को कलोल स्थित इफको के नैनो बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर (एनबीआरसी) में विकसित किया गया है। तरल नैनो यूरिया, वास्तव में नैनोकण के रूप में यूरिया है। यह यूरिया एक रासायनिक नाइट्रोजन उर्वरक है, जो

क्रायस एक्सपीपी : एआई-असिस्टेड मशीन लर्निंग

हाल ही में आईआईटी खड़गपुर के शोधकर्ताओं ने भारत-कोरिया विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र (IKST) के सहयोग से क्रायस एक्सपीपी (CrysXPP) नामक एक विधि विकसित की है, जो क्रिस्टलीय सामग्री (crystalline materials) के गुणों के विषय में एआई-असिस्टेड मशीन लर्निंग (AI-assisted Machine Learning) के माध्यम से जानकारी देने में सक्षम है। CrysXPP के विषय में मुख्य बिंदु क्रायस एक्सपीपी उच्च परिशुद्धता के साथ विभिन्न भौतिक गुणों की तेजी से भविष्यवाणी करने में सक्षम है। अब तक प्रचलित तकनीक के माध्यम से क्रिस्टलीय पदार्थों का बड़े पैमाने पर परीक्षण कठिन कार्य रहा है। क्रिस्टलीय सामग्री के इलेक्ट्रॉनिक, चुंबकीय और लोचदार गुणों (electronic, magnetic, and elastic properties)

सूचना प्रौद्योगिकी

नए साइबर सुरक्षा निर्देश तथा VPN सेवा प्रदाता

हाल ही ‘एक्सप्रेस वीपीएन’ (ExpressVPN) नामक VPN सेवा प्रदाता कंपनी ने भारत से अपने सर्वर हटा दिए है| इस प्रकार यह पहली बड़ी कंपनी बन गई है जिसने देश के नए साइबर सुरक्षा निर्देशों को लेकर अपने सर्वर को स्थानांतरित कर दिया है। भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (Indian Computer Emergency Response Team’s– CERT-In’s) द्वारा जारी निर्देशों की वजह से कई VPN प्रदाता अपने स्थानीय सर्वर बंद करने की ओर प्रवृत्त हो रहे हैं। नए साइबर सुरक्षा निर्देश के मुख्य बिंदु भारत में वीपीएन या क्लाउड सेवाओं को प्रदान करने वाली कंपनियों को अपने उपभोक्ताओं का व्यापक और "सटीक" डेटा एकत्र करने की

संक्षिप्तिकी

नई अल्ट्राथिन हेट्रो प्रोटीन फिल्म का विकास

हाल ही में इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IASST)के एक शोध समूह ने एक अल्ट्राथिन मोनोलेयर प्रोटीन फिल्म को सफलतापूर्वक विकसित किया है। आईएएसएसटी गुवाहाटी में स्थित है तथा भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तहत एक स्वायत्त संस्थान है| मुख्य बिंदु इस प्रोटीन फिल्म को बोवाइन सीरम एल्ब्यूमिन (bovine serum albumin - BSA) और लाइसोजाइम (lysozyme - Lys) से विकसित किया गया है| बोवाइन सीरम एल्ब्यूमिन और लाइसोजाइम एक प्रकार के ग्लोब्यूलर प्रोटीन हैं, जिसका उपयोग बायोमेडिकल और खाद्य पैकेजिंग उद्योगों उपयोग किया जा सकता है। ये झिल्लियां अन्य प्रोटीन या प्लास्टिक फिल्मों की तुलना में

एन्कोवैक्स : पशु के लिए सार्स-कोव-2 वैक्सीन

9 जून, 2022 केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने पशु वैक्सीन और अन्य नैदानिक किट को जारी किया। विकसित किए गए वैक्सीन का नाम एन्कोवैक्स है| मुख्य बिंदु इसे हरियाणा के हिसार स्थित आईसीएआर-नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन इक्विन्स (ICAR-National Research Centre on Equines) द्वारा विकसित किया गया है| एन्कोवैक्स पशुओं के लिए एक निष्क्रिय सार्स-कोव-2 डेल्टा (inactivated SARS-CoV-2 Delta) टीका है| एन्कोवैक्स से मिलने वाली प्रतिरक्षा सार्स-कोव-2 के डेल्टा और ओमिक्रोन दोनों स्वरूपों को बेअसर करती है। इस टीके में निष्क्रिय सार्स-कोव-2 (डेल्टा) एंटीजेन है, जो कुत्तों, शेरों, तेंदुओं, चूहों और खरगोशों के लिए सुरक्षित है। डायग्नोस्टिक किट में सीएएन-सीओवी-2 एलिसा

न्यूज़ बुलेट

पर्यावरण एवं जैवविविधता

नवीकरणीय ऊर्जा

स्टॉकहोम में उद्योग संक्रमण वार्ता तथा स्टॉकहोम+50

1 जून, 2022 को भारत और स्वीडन ने अपनी संयुक्त पहल ‘लीडरशिप फॉर इंडस्ट्री ट्रांजिशन’ (Leadership for Industry Transition-LeadIT) के एक हिस्से के रूप में स्टॉकहोम में ‘उद्योग संक्रमण वार्ता’ (Industry Transition Dialogue) की मेजबानी की। इसके पश्चात 2 जून से 3 जून, 2022 तक स्टॉकहोम में ही स्टॉकहोम+50 (Stockholm + 50) का आयोजन किया गया। लीडआईटी (LeadIT) पहल लीडरशिप ग्रुप फॉर इंडस्ट्री ट्रांज़िशन (LeadIT) निजी क्षेत्र की कंपनियों की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से आयरन एंड स्टील, एल्युमिनियम, सीमेंट और कंक्रीट, पेट्रोकेमिकल्स, उर्वरक, ईंट तथा भारी शुल्क परिवहन आदि क्षेत्रों में कार्बन उत्सर्जन में कमी को प्रोत्साहन देने के लिए एक

सूचकांक एवं रिपोर्ट

वन्य जीव संरक्षण

दुनिया की पहली फिशिंग कैट गणना

जून 2022 में चिल्का विकास प्राधिकरण (Chilka Development Authority) द्वारा आयोजित फिशिंग कैट गणना (Fishing Cat Census) के अनुमानों को प्रकाशित किया गया, जिसके अनुसार चिल्का झील में 176 फिशिंग कैट्स (Fishing cats) की मौजूदगी है। फिशिंग कैट्स के संदर्भ में यह विश्व की पहली गणना है, जिसे 'द फिशिंग कैट प्रोजेक्ट' (The Fishing Cat Project-TFCP) के सहयोग से आयोजित किया गया था। गणना से प्राप्त आंकड़ों का विश्लेषण करने के लिए 'स्पेसियल एक्सप्लिसिट कैप्चर रिकैप्चर' (Spatial Explicit Capture Recapture-SECR) पद्धति का उपयोग किया गया था। फिशिंग कैट्स के संदर्भ में प्रियोनैलुरस विवरिनस (Prionailurus Viverinus) नामक वैज्ञानिक नाम से प्रसिद्ध फिशिंग कैट आकार

हाल ही में खोजी गई प्रमुख प्रजातियां

चित्रित तेंदुआ छिपकली जून 2022 में शोधकर्ताओं ने ओडिशा और आंध्र प्रदेश के जंगलों में चित्रित तेंदुआ छिपकली (Painted Leopard Gecko) की एक नई रंगीन प्रजाति की पहचान की है। चित्रित तेंदुआ छिपकली की सर्वप्रथम खोज वर्ष 2017 में विशाखापट्टनम में की गई थी। खोजी गई इस प्रजाति को वैज्ञानिक नाम 'यूबलफेरिस पिक्टस' से भी जाना जाता है। इसके साथ अब छिपकलियों की यूबलफेरिस वर्ग के तहत सात प्रजातियां शामिल हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार लगभग 11.7 सेंटीमीटर लंबाई वाली यह छिपकली रात्रिचर (Nocturnal) है। इसके आवास मुख्य रूप से शुष्क सदाबहार जंगलों की मिश्रित झाड़ियों तथा घास के मैदानों में पाए जाते हैं। प्रवाल

जलवायु परिवर्तन

जलवायु परिवर्तन प्रबंधन में नेतृत्व

6 जून, 2022 को आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय शहरी कार्य संस्थान (National Institute of Urban Affairs-NIU) तथा विश्व संसाधन संस्थान, भारत (World Resource Institute, India-WRI India) ने संयुक्त रूप से एक अभ्यास आधारित ‘लर्निंग प्रोग्राम लीडर्स इन क्लाइमेट चेंज मैनेजमेंट प्रोग्राम’ (Leaders in Climate Change Management Program-LCCM) की घोषणा की। महत्वपूर्ण बिंदु यह घोषणा 5 जून को मनाए गए विश्व पर्यावरण दिवस के तत्वाधान में की गई। इसका लक्ष्य भारत में विभिन्न क्षेत्रों तथा भौगोलिक स्थलों पर जलवायु कार्रवाई में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए शहरी पेशेवरों (Urban Professionals) के मध्य क्षमता निर्माण को बढ़ावा देना है। इस

पर्यावरण संरक्षण

इको सेंसिटिव ज़ोन की सीमा निर्धारण पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश

3 जून, 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसला सुनाते हुए कहा कि देश में स्थित प्रत्येक संरक्षित वन (Protected Forests), राष्ट्रीय उद्यान (National Parks) और वन्यजीव अभयारण्य (Wildlife Sanctuaries) में उनकी सीमांकित सीमाओं से कम-से-कम एक किमी. दायरे में अनिवार्य इको सेंसिटिव ज़ोन (Eco Sensitive Zone-ESZ) का निर्माण किया जाना चाहिए। महत्वपूर्ण बिंदु सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्देश तमिलनाडु के नीलगिरि ज़िले में वन भूमि की सुरक्षा के लिये दायर एक याचिका पर सुनवाई करते वक्त दिया है। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार वर्तमान समय में राज्य की भूमिका इतिहास में किसी भी समय की तुलना में अधिक प्रासंगिक है। ग्लोबल वार्मिंग के

विविध

जीएम फसल अनुसंधान मानदंडों में ढील

20 मई, 2022 को भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT) ने आनुवंशिक रूप से संशोधित फसलों (Genetically Modified Crops-GM Crops) में अनुसंधान के लिए मानदंडों को आसान बनाने का निर्णय लिया। जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने फसलों की रूपरेखा (Profile of Crops) में संशोधन हेतु विदेशी जीन का उपयोग करने संबंधी चुनौतियों को दूर करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। महत्वपूर्ण बिंदु नवीन दिशा निर्देशों के तहत पौधों के जीनोम को संशोधित करने के लिए ‘जीन-संशोधन तकनीक’ (Gene-Editing Technology) का उपयोग करने वाले शोधकर्ताओं को ‘जेनेटिक इंजीनियरिंग आकलन समिति’ (Genetic Engineering Appraisal Committee- GEAC) से अनुमोदन प्राप्त करने से छूट दी

संक्षिप्तिकी

कोयला कार्य योजना 2022-23

10 जून, 2022 को कोयला मंत्रालय ने वर्ष 2022-23 के लिए एक कार्य योजना दस्तावेज को अंतिम रूप दिया। इसका उद्देश्य कोयला उत्पादन में वृद्धि करना है। कोयला मंत्रालय द्वारा 2020-21 में कोयले का उत्पादन 45 मिलियन टन से बढ़ाकर 2029-30 तक 140 मिलियन टन करने के लिए कोकिंग कोल मिशन (Coking coal mission) शुरू किया गया था। महत्वपूर्ण बिंदु तैयार किया गया कार्य योजना दस्तावेज मुख्य रूप से ग्रे हाइड्रोजन (Gray Hydrogen), ऊर्जा संक्रमण (Energy Transition), कोयला निकासी, मशीनों और मात्रात्मक मापदंडों की बेंचमार्किंग (Benchmarking of machines and quantitative parameters) जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित है। दस्तावेज में उपर्युक्त क्षेत्रों से संबंधित पिछले कुछ

स्टेट ऑफ द वर्ल्ड्स बर्ड्स रिपोर्ट

5 मई, 2022 को अमेरिकी शैक्षणिक शोध पत्रिका 'एनुअल रिव्यू ऑफ एनवायरमेंटल रिसोर्सेज' (Annual Review of Environmental Resources) द्वारा 'स्टेट ऑफ द वर्ल्ड्स बर्ड्स' (State of the World’s Birds) रिपोर्ट प्रकाशित की गई। स्टेट ऑफ द वर्ल्ड्स बर्ड्स रिपोर्ट एक प्रकार से पर्यावरण संसाधनों की वार्षिक समीक्षा प्रस्तुत करती है। रिपोर्ट के महत्वपूर्ण बिंदुविश्व भर में पक्षियों की ज्ञात आबादी में लगभग 48% की गिरावट हुई है या होने का संदेह है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पक्षियों की मान्यता प्राप्त 10,994 मौजूदा प्रजातियों में से लगभग आधी प्रजातियों पर उत्पन्न खतरों के लिए प्राकृतिक पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन पर बढ़ते

राज्य ऊर्जा एवं जलवायु सूचकांक सूची: नीति आयोग

11 अप्रैल, 2022 को नीति आयोग ने राज्य ऊर्जा एवं जलवायु सूचकांक (State Energy and Climate Index- SECI) लॉन्च किया। यह पहला सूचकांक है, जिसका उद्देश्य जलवायु और ऊर्जा क्षेत्र में राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा किये गए प्रयासों को ट्रैक (Track Efforts) करना है। इस सूचकांक को जलवायु परिवर्तन और स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण (Climate change and the clean energy transition) के लिये भारत के लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। सूचकांक की प्रमुख बातें इसके अंतर्गत राज्यों को उनके आकार तथा भौगोलिक अंतर के आधार पर बड़े, छोटे राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के रूप में वर्गीकृत किया

न्यूज़ बुलेट्स

लघु संचिका

चर्चित व्यक्ति/ नियुक्ति

न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई

17 जून, 2022 को सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई को न्यायमूर्ति चंद्रमौली कुमार प्रसाद के स्थान पर भारतीय प्रेस परिषद (च्तमेे ब्वनदबपस वि प्दकपं) के अगले प्रमुख के रूप में चुना गया है। जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई के बारे में: न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई भारत के परिसीमन आयोग की अध्यक्ष और सर्वोच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश थी। उन्होंने महाराष्ट्र राज्य के लिए एक सरकारी वकील और बॉम्बे हाई कोर्ट में एक न्यायाधीश के रूप में काम किया। देसाई सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्ति के बाद विद्युत क्षेत्र के लिए भारतीय अपीलीय न्यायाधिकरण की अध्यक्ष थीं। भारतीय प्रेस परिषद भारतीय प्रेस परिषद

निधन

प्राफ़ेसर गोपी चंद नारंग

15 जून 2022 को प्रसिद्ध उर्दू विद्वान, भाषाविद्, साहित्यिक आलोचक और साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर गोपी चंद नारंग का 91 वर्ष की आयु में संयुक्त राज्य अमेरिका में निधन हो गया है। उन्हें भारत सरकार और पाकिस्तान सरकार दोनों द्वारा सम्मानित किया गया था। वह भारत में ‘पद्म भूषण’ और पाकिस्तान में ‘सितारा-ए-इम्तियाज’ (Sitara-i-Imtiaz) पुरस्कार के प्राप्तकर्ता हैं। प्रोफेसर गोपी चंद नारंग को 2004 में ‘पद्म भूषण’ और 1995 साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने गालिब, मीर तकी मीर और फैज अहमद फैज के कार्यों को समझाने पर बड़े पैमाने पर काम किया। ‘उर्दू

पुरस्कार/सम्मान

75वां कान्स फि़ल्म महोत्सव

मई 2022 में संपन्न कान्स फिल्म महोत्सव (Cannes Film Festival) के 75वें संस्करण में 9 सदस्यीय जूरी ने प्रतिष्ठित समारोह में विभिन्न पुरस्कार प्रदान किये। 2022 कान्स फिल्म समारोह में विजेताओं की सूचीः पाल्मे डी ओरः ट्राएंगल ऑफ सैडनेस (Triangle of Sadness) रूबेन ओसलुन्द (Ruben Outland) द्वारा निर्देशित ग्रांड प्रिक्सः स्टार्स एट नून, क्लेयर डेनिस द्वारा निर्देशित और क्लोज लुकास धोंटे द्वारा निर्देशित जूरी पुरस्कारः ईओ (Eo) जेरजी स्कोलिमोव्स्की (Jerzy Skolimowski) द्वारा निर्देशित और ले ओटो मोंटेग्ने (Le Otto Montagne) चार्लोट वेंडरमेर्श और फेलिक्स वैन ग्रोएनिंगन (Charlotte Vandermeersch and Felix van Groeningen) द्वारा निर्देशित सर्वश्रेष्ठ निर्देशकः पार्क चान-वूक को डिसीजन

खेल परिदृश्य

चर्चित खेल व्यक्तित्व

कुश्ती

बोलत तुर्लिखानोव कप

हाल ही में भारत ने कजाकिस्तान के अल्माटी में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता- ‘बोलत तुर्लिखानोव कप’ (Bolat Turlykhanov Cup) में दूसरा स्थान हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में भारत ने 6 स्वर्ण, 1 रजत और 5 कांस्य सहित कुल 12 पदक जीते। छह स्वर्ण पदकों में से पांच महिलाओं ने जीते। इस प्रतियोगिता में ईरान ने सर्वाधिक पदक (14) जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया। पदक विजेता गोल्ड सरिता मोर (59 किग्रा), मनीषा (65 किग्रा), मानसी अहलावत (57 किग्रा), साक्षी मलिक (62 किग्रा), दिव्या काकरान (68 किग्रा) और अमन सहरावत (57 किग्रा) रजत बिपाशा (72 किग्रा) कांस्य पूजा सिहाग (76 किग्रा), सुषमा शौकीन (55 किग्रा), बजरंग पुनिया (65 किग्रा), मोहित ग्रेवाल (125

विविध

राज्यनामा

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में 12 नए संरक्षित क्षेत्र एवं 3 वन्यजीव अभ्यारण्य

हाल ही में महाराष्ट्र राज्य वन्यजीव बोर्ड (Maharashtra State Board for Wildlife) ने 12 नए संरक्षित क्षेत्र और 3 नए वन्यजीव अभ्यारण्य की स्थापना को मंजूरी दी है। 12 नए संरक्षित क्षेत्र इस प्रकार हैं- धुले जिले में चिवतीबावरी और अललदारी, नासिक में कलवान, मुरगड, त्रयंबकेश्वर और इगतपुरी, रायगढ़ जिले में रायगढ़ और रोहा, पुणे में भोर, सतरस में डेयर खुर्द (महादारे), कोल्हापुर में मसाई पठार और नागपुर में मोगरकासा। लोनार वन्यजीव अभ्यारण्य, गढ़चिरौली में कोलामार्का और जलगांव में मुत्तफ़ाई भवानी नए वन्यजीव अभ्यारण्य बनाये गये हैं। वर्तमान में महाराष्ट्र राज्य में कुल 6 राष्ट्रीय उद्यान, 49 वन्यजीव अभ्यारण्य और

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश ड्रोन नीति 2022

हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार ने विभिन्न सार्वजनिक सेवाओं के लिए ड्रोन के उपयोग को बढ़ाने हेतु ‘हिमाचल प्रदेश ड्रोन नीति 2022’ को मंजूरी दे दी है। इस नीति में गवर्नेंस एंड रिफॉर्म्स यूजिंग ड्रोन्स (GARUD) की नींव पर निर्मित एक समग्र ड्रोन इकोसिस्टम बनाने की परिकल्पना की गई है। हिमाचल प्रदेश ड्रोन के सार्वजनिक उपयोग को औपचारिक रूप से स्वीकार करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। इस नीति का उद्देश्य रक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य, कृषि, आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन-सक्षम प्रौद्योगिकी के उपयोग का प्रचार करना। ड्रोन नीति मुख्य रूप से ड्रोन-सक्षम प्रौद्योगिकी बनाने,

ओडिशा

ओलंपिक मूल्य शिक्षा कार्यक्रम (OVEP)

हाल ही में ओडिशा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन ट्रस्ट (Abhinav Bindra Foundation Trust) के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने ओलंपिक मूल्य शिक्षा कार्यक्रम (Olympic Values Education Programme) का शुभारंभ किया। ओलंपिक मूल्य शिक्षा कार्यक्रम संसाधनों का एक व्यावहारिक सेट है, जिसका उद्देश्य युवाओं को उत्कृष्टता, सम्मान और दोस्ती जैसे ओलंपिक मूल्यों से परिचित कराना है। यह एक मूल्य-आधारित पाठड्ढक्रम होगा, जिसे शुरू में राउरकेला और भुवनेश्वर के 90 स्कूलों में लागू किया जाएगा, जिसमें लगभग 32,000 बच्चे शामिल होंगे। ओडिशा राज्य इस कार्यकर्म को भविष्य में चरणबद्ध तरीके से अपने सभी स्कूलों और

कर्नाटक

हरियाणा

हरियाणा सरकार और इजराइल के मध्य समझौता

हाल ही में, नई दिल्ली में, हरियाणा सरकार और इजराइल देश ने एकीकृत जल संसाधन प्रबंधन और क्षमता निर्माण के क्षेत्र में एक संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत, इजराइल अपनी सबसे उन्नत और अत्याधुनिक जल प्रौद्योगिकियों, विशेषज्ञता और जानकारी को हरियाणा सरकार के साथ साझा करेगा। संयुक्त घोषणा के माध्यम से, इजराइल और हरियाणा सरकार ने जल प्रबंधन क्षेत्र में मौजूदा संबंधों को मजबूत करने, क्षेत्र में सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार और हरियाणा में सार्वजनिक जल क्षेत्रों में जल संसाधनों को संरक्षित करने की इच्छा व्यक्त की। जल क्षेत्र को बदलने और एसडीजी, 2030 लक्ष्यों

सामाजिक परिदृश्य

सामाजिक सुरक्षा

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली

हाल ही में राजस्थान तथा छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली [National Pension System (NPS)] को बंद करने से इसकी प्रगति को बाधा पहुंची है। राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के संदर्भ में इस पेंशन प्रणाली को PFRDA अधिनियम, 2013 के तहत स्थापित पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा प्रशासित और विनियमित किया जा रहा है। यह एक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति बचत योजना है, जो ग्राहकों को नियोजित बचत के लिए एक निश्चित योगदान करने की अनुमति देती है, जिससे पेंशन के रूप में भविष्य सुरक्षित होता है। NPS के तहत, सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी (CRA) द्वारा अलग-अलग ग्राहकों के लिए एक अद्वितीय स्थायी सेवानिवृत्ति

सामाजिक न्याय

कार्यक्रम एवं पहल

मनरेगा श्रमिकों से संबंधित आदेश को रद्द करने की मांग

मई 2022 में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा एक आदेश जारी किया गया था, जिसके अनुसार 20 से अधिक श्रमिकों वाले कार्यस्थलों के लिए मैनुअल उपस्थिति (Manual Attendance) को बंद करने और उपस्थिति दर्ज करने के लिए मोबाइल फोन आधारित एप्लिकेशन- नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर (NMMS) का उपयोग करने को कहा गया था। नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर (NMMS) ऐप, मनरेगा कार्यस्थलों पर श्रमिकों की रियल-टाइम उपस्थिति को जियोटैग्ड तस्वीरों के साथ लेने की अनुमति प्रदान करता है। ऐसा संभव होने से श्रमिकों को उनके कार्यों के भुगतान में तेजी आएगी तथा मनरेगा कार्यक्रमों की निगरानी अधिक बेहतर रूप में हो सकेगी। महत्वपूर्ण

रिपोर्ट एवं सूचकांक

शिक्षा पर संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट

15 जून, 2022 को जारी की गई संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में सशस्त्र संघर्षों, जबरन विस्थापन, जलवायु-प्रेरित आपदाओं और दीर्घकालिक संकटों के कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित लड़के एवं लड़कियों की संख्या पर प्रकाश डाला गया है। वयस्कों की पढ़ाई-लिखाई व शिक्षा के विषय पर यूनेस्को की यह पाँचवी वैश्विक रिपोर्ट (GRALE 5), मोरक्को के मराकेश शहर में आयोजित एक अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान जारी की गई। इस रिपोर्ट का निर्माण 'एजुकेशन कैन नॉट वेट' (ECW) द्वारा किया जाता है। ECW आपात तथा दीर्घकालिक संकट की स्थितियों में शिक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र का एक वैश्विक कोष है। महत्वपूर्ण बिंदु वर्ष 2022 की

संक्षिप्तिकी

किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2021

हाल ही में कुछ सामाजिक संगठनों ने वर्ष 2021 में किशोर न्याय अधिनियम, 2015 में किए गए संशोधन को निरस्त करने की मांग की है। उपर्युक्त संशोधन में बाल देखभाल संस्थानों (Child Care Institutions-CCI) में कार्यरत कर्मचारियों एवं प्रभारी व्यक्तियों द्वारा बच्चों के साथ किए गए दुर्व्यवहार एवं क्रूरता को गैर-संज्ञेय अपराध घोषित किया गया था। सामाजिक संगठनों का कहना है कि ऐसा करने से बाल देखभाल संस्थानों में दुर्व्यवहार की रिपोर्ट करना और भी अधिक जटिल हो गया है। संशोधन विधेयक 2021 के प्रमुख प्रावधान इस अधिनियम के तहत "बच्चों के खिलाफ अन्य अपराध" नामक अध्याय में शामिल ऐसे अपराध जिनके लिए

मनोरंजन उद्योग तथा बाल संरक्षण

हाल ही में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Commission for Protection of Child Rights-NCPCR) द्वारा मनोरंजन उद्योग (Entertainment industry) में बाल संरक्षण को विनियमित करने के लिए नवीन दिशा-निर्देशों का मसौदा तैयार किया गया है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा इससे पूर्व वर्ष 2011 में भी कुछ दिशा-निर्देशों को जारी किया गया था। वर्तमान में जारी किए गए नए दिशा-निर्देशों में पहली बार सोशल मीडिया और ओवर द टॉप (OTT) प्लेटफार्मों को विनियमित करते हुए दिशानिर्देशों की प्रकृति का विस्तार किया गया है। नवीन दिशा-निर्देशों के प्रमुख प्रावधान बच्चों की भागीदारी वाले किसी भी मनोरंजन व्यवसायी गतिविधि में निर्माता को जिला

न्यूज़ बुलेट्स

शिक्षा मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन

1 से 2 जून, 2022 तक गुजरात में शिक्षा मंत्रियों के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अन्य केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। इस सम्मेलन में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्रियों ने हिस्सा लिया। इस सम्मेलन में धर्मेंद्र प्रधान ने पीएम श्री स्कूल (PM Shree school) स्थापित करने की योजना की घोषणा की। जिसका उद्देश्य छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करना और यह नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) की प्रयोगशाला होगी। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, स्कूल कौशल और डिजिटल परियोजनाओं जैसे राष्ट्रीय डिजिटल शिक्षा वास्तुकला एवं

विरासत एवं संस्कृति

मंदिर एवं स्मारक

कला के विभिन्न रूप

पर्व एवं त्योहार

अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक उत्सव ‘उनमेश’

16 से 18 जून, 2022 तक शिमला में एक अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव ‘उन्मेश’ (International Literature Festival ‘Unmesh’) का आयोजन किया गया। इस महोत्सव का उद्घाटन संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया। इस महोत्सव का आयोजन संस्कृति मंत्रालय, साहित्य अकादमी तथा हिमाचल प्रदेश सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से आज़ादी के अमृत महोत्सव समारोह के एक हिस्से के रूप में किया गया। महत्वपूर्ण बिंदु यह उत्सव पहली बार आयोजित किया गया है| यह देश का अब तक का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक उत्सव है। अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक उत्सव ‘उनमेश’ का शीर्षक 'उनमेश- अभिव्यक्ति का उत्सव' (Unmesh- a celebration of

संक्षिप्तिकी

मुख्य विशेष