- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आधुनिक भारत में शिक्षा का विकास
चार्ल्स वुड का आदेश-पत्र किससे संबंधित था?
शिक्षा,
MPPCS (Pre)
, 2015
भारत की शैक्षणिक नीति में ‘फिल्टरेशन थ्योरी’ के प्रतिपादक कौन थे?
मैकाले,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
कॉलेजों में सर्वप्रथम किसकी स्थापना हुई थी?
हिंदू कॉलेज कलकत्ता (1817),
UPPCS (Pre)
, 2012
नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन की स्थापना कब हुई?
15 अगस्त 1906,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
किसके शासनकाल में भारत में अंग्रेजी शिक्षा आरंभ की गई?
लॉर्ड विलियम बेंटिक,
UPPCS (Mains)
, 2011
किसने कालिदास की प्रसिद्ध रचना ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम्’ का पहली बार अंगेजी में अनुवाद किया था?
सर विलियम जोंस ने ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
भारत में प्रथम तीन विश्वविद्यालय (कलकत्ता मद्रास बंबई) की स्थापना किस वर्ष में हुई?
1857,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
दक्कन एजुकेशन सोसाइटी की स्थापना से कौन संबंधित था?
बी.जी. तिलक,
UPPCS (Pre)
, 2010
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2013
द पायनियर के संपादक कौन है?
जॉर्ज एलेन,
UPPCS (Mains)
, 2010
ब्रिटिश सरकार के किस अधिनियम ने सबसे पहली बार भारत में शिक्षा के लिए एक लाख रुपये दिए थे?
चार्टर अधिनियम 1813,
UPPCS (Mains)
, 2009
शिक्षा में सुधार हेतु ब्रिटिश सरकार ने सैडलर विश्वविद्यालय आयोग कब नियुक्त किया?
किसे पेरिस की रॉयल एशियाटिक सोसाइटी की सदस्यता प्रदान की गई थी?
माइकल मधुसूदन दत्त,
UPPCS (Mains)
, 2007
लॉर्ड मैकाले किससे संबंधित है?
अंग्रेजी शिक्षा से,
UPPCS (Pre)
, 2007
भारत में अंग्रेजों ने प्रथम मदरसा कहाँ स्थापित किया था?
कलकत्ता में,
UPPCS (Pre)
, 2006
वाराणसी में प्रथम संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना किसने की थी?
जोनाथन डंकन,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
स्वतंत्रता-पूर्व अवधि में ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत में आधुनिक शिक्षा के प्रसार का मुख्य उद्देश्य क्या था?
छोटे प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति हेतु शिक्षित भारतीयों की आपूर्ति,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
किसने भारतीय विश्वविद्यालयों में धार्मिक शिक्षा के लिए प्रबल रूप से वकालत की थी?
मदनमोहन मालवीय,
UPPCS (Mains)
, 2005
किसे सर्वप्रथम केंद्रीय विश्वविद्यालय घोषित किया गया?
बनारस हिंदू विश्वद्यिालय वाराणसी ,
UPPCS (Mains)
, 2005
हंटर कमीशन की रिपोर्ट में किसके विकास पर विशेष जोर दिया गया?
प्राथमिक शिक्षा को,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2004
4 फरवरी 1916 को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का शिलान्यास किसके द्वारा किया गया?
लॉर्ड हार्डिंग,
UPPCS (Mains)
, 2003
बंगाली समाचार पत्र के संस्थपक कौन थे?
एस.एन. बनर्जी,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
किसके सतत प्रयत्नों से बंबई में प्रथम महिला विश्वविद्यालय की स्थापना हुई
डी.के. कर्वे,
UPPCS (Mains)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UPPSC (GIC)
, 2010
‘एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल’ के संस्थापक कौन थे?
सर विलियम जोंस,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2006