- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- नौ/वायु परिवहन
मर्मुगाओ पत्तन स्थित है
गोवा में,
UPPCS (Pre)
, 2016
मुंद्रा
गुजरात ,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन-सा तट ‘कोच्चि बंदरगाह’ से संबंधित है?
मालाबार तट,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन भारत के प्राकृतिक बंदरगाह हैं?
कोच्चि, विशाखापट्टनम,
UPPCS (Pre)
, 2013
वर्तमान मुंबई बंदरगाह के दबाव को कम करने के लिए कौन-से पत्तन का निर्माण किया गया?
न्हावा शेवा (ज.ल.न. पत्तन),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
इन्नोर बंदरगाह
तमिलनाडु ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत के किन बंदरगाहों में कौन-सा एक खुला सागरीय बंदरगाह है?
चेन्नई,
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन-सा ‘बाह्य पत्तन’ का विशिष्ट उदाहरण है?
हल्दिया,
UPPCS (Mains)
, 2012
कौन गुजरात का बंदरगाह कस्बा नहीं है?
जामनगर,
UPPCS (Pre)
, 2011
कौन एक आंध्र प्रदेश का बंदरगाह नगर है?
काकीनाडा,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
तूतीकोरिन बंदरगाह
तमिलनाडु,
UPPCS (GIC)
, 2010
गंगा नदी के किस भाग को राष्ट्रीय जल मार्ग घोषित किया गया है?
इलाहाबाद से हल्दिया तक ,
UPPCS (Mains)
, 2010
देश का सबसे लम्बा आंतरिक जलमार्ग कौन-सा है?
इलाहाबाद-हल्दिया ,
UPPCS (Mains)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2014
राष्ट्रीय अन्तर्देशीय नौवहन संस्थान (NINI) अवस्थित है
पटना में,
UPPCS (Mains)
, 2009
कौन-सा बंदरगाह भारत के पूर्वी तट का नहीं है?
कांडला,
UPPCS (Pre)
, 2008
कृष्णापट्टनम बंदरगाह के संवर्धन से किन राज्यों को सर्वाधिक लाभ होगा?
आंध्र प्रदेश ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
कौन भारत के पश्चिमी तट पर स्थित नहीं है?
कारीकल,
UPPCS (Mains)
, 2008
कौन-सा एक भारत का प्राकृतिक बंदरगाह नहीं है?
मुंबई,
UPPCS (Pre)
, 2007
सेतुसमुद्रम परियोजना में नौपरिवहन नहर की लम्बाई कितनी है?
167 किलोमीटर,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह है
मुंबई में,
UPPCS (Mains)
, 2007
राजा सांसी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां है?
अमृतसर,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
भारत का सबसे बड़ा जहाज तोड़ने का यार्ड गुजरात में किस स्थान पर स्थित है?
अलांग,
UPPCS (Mains)
, 2006
पत्तन जहाँ एल-एन-जी- टर्मिनल नहीं है, वह है
कांडला,
UPPCS (Mains)
, 2005
किस स्थान पर तीन अर्द्ध-चन्द्राकार समुद्र तट मिलते हैं?
कन्याकुमारी में, ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
सेतुसमुद्रम परियोजना, जिन्हें जोड़ती हैं, वे हैं
मन्नार की खाड़ी और पाक खाड़ी ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
कौन-सा एक बंदरगाह कच्छ की खाड़ी पर स्थित है?
कांडला,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2004
भारत के बंदरगाहों में कौन-सा एक ओडिशा तट पर अवस्थित है?
पारादीप ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
RAS/RTS (Pre)
, 2008
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
पाराद्वीप का विकास जिन बंदरगाहों का भार कम करने के लिए किया गया था, वे हैं
कोलकाता-विशाखापट्टनम,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
कांडला बंदरगाह स्थित है
कच्छ की खाड़ी ,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
कांडला बंदरगाह
गुजरात
न्हावा शेवा बंदरगाह (जवाहर लाल नेहरू पोर्ट)
महाराष्ट्र
पारादीप बंदरगाह
ओडिशा
अलेप्पी बंदरगाह
केरल
गार्डेन रीच शिपयार्ड
पश्चिम बंगाल
हिंदुस्तान शिपयार्ड
आंध्र प्रदेश
मझगांव डॉक्स शिपयार्ड
महाराष्ट्र