- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- महासागरीय धाराएं
शीत महासागर धारा नहीं है
अगुलहास धारा,
UPPCS (Pre)
, 2017
हिन्द महासागर की धारा नहीं है
बेंगुला धारा,
UPPCS (Mains)
, 2014
पश्चिमी आस्ट्रेलिया धारा किस प्रकार की धारा है
हिन्द महासागर,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
सागरीय लवणता का मुख्य स्रोत है
भूमि,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
किस महाद्वीप में कोई स्थलरूद्ध देश नहीं है?
उत्तरी अमेरिका,
UPPCS (Mains)
, 2005
स्थल अवरूद्ध देश नहीं है
लाइर्बेरिया ,
UPPCS (Pre)
, 2005
दक्षिण अटलांटिक महासागर की शीतल धारा है
बेंगुला धारा,
UPPCS (Pre)
, 2005
शीतल धारा है
हम्बोल्ट,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
कौन सी धारा दक्षिण अटलांटिक महासागर में धाराओं के एक पूर्ण वृत्त के निर्माण में योगदान नहीं देती है?
कनारी धारा,
UPPCS (Pre)
, 2000
दक्षिणी भूूमध्य रेखीय, बेगुला, बाजीलियन व पेरूवियन धारा में से कौन शेष तीन से भिन्न है
पेरूवियन धारा,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2000
अगुलहास धारा बहती है
हिन्द महासागर में,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
उत्तरी अटलांटिक प्रवाह द्वारा सर्वाधिक लाभान्वित होने वाला देश है
नार्वे,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
गल्फ स्ट्रीम है
एक महासागरीय धारा ,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
44th BPSC (Pre)
, 2000
गल्फ स्ट्रीम किस प्रकार की धारा है
गर्म धारा
पश्चिमी वायु प्रवाह किस प्रकार की धारा है
पश्चिमी वायु के क्षेत्र के ऊपर से पूरब की ओर चलने वाली धीमी धारा
पेरू धारा किस प्रकार की धारा है
प्रशान्त महासागर
ब्राजील धारा बहती है
दक्षिण अटलांटिक महासागर में
हम्बोल्ट धारा बहती है
दक्षिण प्रशान्त महासागर में
गल्फ स्ट्रीम बहती है
उत्तरी अटलांटिक महासागर में