- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- साइमन कमीशन
नेहरू रिपोर्ट किस की अध्यक्षता में एक कमेटी द्वारा तैयार किया गया था और इसका विषय क्या था?
मोतीलाल नेहरू भारत में संवैधानिक व्यवस्थाएं,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
मुस्लिम लीग के किस अधिवेशन में एम.ए. जिन्ना ने अपना 14 सूत्रीय प्रस्ताव रखा था?
1929 ई. में,
UPPCS (Mains)
, 2015
साइमन कमीशन का कौन एक सदस्य उदारवादी दल का था?
सर जॉन साइमन,
UPPCS (Mains)
, 2013
किसके सुझावों पर भारतीयों को साइमन कमीशन से बाहर रखा गया?
लॉर्ड इरविन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
किसने सर्वप्रथम भारत के लिए औपनिवेशिक स्वराज्य की मांग की थी?
पं. मोतीलाल नेहरू और गोविंद बल्लभ पंत ने,
UPPCS (Mains)
, 2013
कांग्रेस ने साइमन कमीशन (आयोग) का बहिष्कार क्यों किया?
आयोग में सभी सदस्य विदेशी थे,
UPPCS (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2010
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
928 में लाला लाजपतराय के नेतृत्व में साइमन कमीशन का विद्रोह कहां किया गया?
लाहौर में,
MPPCS (Pre)
, 2008
कौन वर्ष 1928 में ‘इंडिपेंडेंस फॉर इंडिया लीग’ के गठन से संबद्ध थे?
जवाहरलाल नेहरू, सुभाषचंद्र बोस,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
‘पंजाब केसरी’ की उपाधि किसको दी गई थी?
लाला लाजपत राय,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
‘नेहरू रिपोर्ट किसने तैयार की थी?
एम.एल. नेहरू ने,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
साइमन आयोग नियुक्त किस वर्ष किया गया था?
1927 ई. में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
साइमन कमीशन के आने के विरुद्ध भारतीय जन-आंदोलन क्यों हुआ?
साइमन कमीशन में कोई भी भारतीय सदस्य नहीं था,
IAS (Pre)
, 1998
UPPCS (Mains)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2004
लाला लाजपत राय किस घटना के दौरान घायल हुए थे?
साइमन कमीशन के विरोध में हुए लाठी चार्ज में,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
साइमन कमीशन भारत किस वर्ष आया?
3 फरवरी 1928 ई. में,
38th BPSC (Pre)
, 1992
UPPCS (Pre)
, 1996
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
1928 ई. में साइमन कमीशन भारत में किस उद्देश्य से आया?
प्रशासनिक सुधार पर विचार के लिए,
UPPCS (Pre)
, 1990