- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सौरमंडल एवं ग्रह
सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है
नाभिकीय संलयन द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2006
पृथ्वी परिभ्रमण करती हुई प्रति मिनट करीब करीब कितनी दूरी तय कर लेती है
27.83 किमी./मिनट,
44th BPSC (Pre)
, 2001
प्रत्येक सूर्यग्रहण होता है
केवल अमावस्या के दिन,
RAS/RTS (Pre)
, 2000
UPRO/ARO (Pre)
, 2006
सायंकाल का तारा किस ग्रह को कहते हैं
शुक्र,
44th BPSC (Pre)
, 2000
दिन रात होते हैं
भू परिभ्रमण के कारण,
RAS/RTS (Pre)
, 2000
किसमें पृथ्वी के अलावा अन्य जीवन की संभावना है क्योंकि वहां की पर्यावरण जीवन के लिए बहुत अनुकूल है
मंगल,
UPPCS (Pre)
, 2000
शनि सूर्य के चारों ओर एक चक्कर लगाने में लेता है
29.5 वर्ष,
44th BPSC (Pre)
, 2000
यूरेनस (अरूण) सूर्य के चारों ओर एक परिक्रमा में समय लेता है
84 वर्ष,
44th BPSC (Pre)
, 2000
मेराइनर क्या है?
कृत्रिम उपग्रह,
UPPCS (Pre)
, 1999
एक जीवधारी के रूप में पृथ्वी का वैज्ञानिक नाम है
ग्रीन प्लेनेट,
UPPCS (Pre)
, 1999
किस वैज्ञानिक ने पहली बार कहा कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाती है और पृथ्वी ब्रम्हाण्ड का केन्द्र बिन्दु नहीं है
केप्लर,
MPPCS (Pre)
, 1998
पृथ्वी का कोर बना होता है
लोहा और निकेल से,
UPPCS (Pre)
, 1998
पृथ्वी को सूर्य की परिक्रमा करने में कितने दिन लगते हैं
365.25 दिन,
41st BPSC (Pre)
, 1996
पृथ्वी पर मरूभूमि होने की संभावना अधिक होती है
23ú अक्षांश के पास,
41st BPSC (Pre)
, 1996
सौरमंडल का सबसे भारी एवं आकार में बड़ा ग्रह है
बृहस्पति,
BPSC (Pre)
, 1996
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
पृथ्वी के परितः घूमने वाले कृत्रिम उपग्रह से बाहर गिराई गई गेंद
पृथ्वी के चारों ओर उपग्रह के समान अवर्तकाल के साथ उसी के कक्षा में घूमती रहेगी ,
UPPCS (Pre)
, 1995
किस ग्रह के दिन का मान और उसके अक्ष का झुकाव लगभग पृथ्वी के समतुल्य है
मंगल के,
IAS (Pre)
, 1994
UPPCS (Pre)
, 2001
सूर्य का चक्कर लगाते हुए पृथ्वी का मध्य वेग है
29.8 किमी./सेकंड,
UPPCS (Pre)
, 1993
अगर सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी एक चौथाई कम हो जाए तो सबसे अधिक संभावना किस बात की होगी
हमारे वर्ष की अवधि कम हो जाएगी ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
सौरमण्डल में ग्रहों की संख्या है
8,
UPPCS (Pre)
, 1992
ग्रहों के बारे में क्या सत्य है
ये अप्रकाशमान होते हुए भी चमकते हैं ,
UPPCS (Pre)
, 1992
सूर्य से पृथ्वी तक प्रकाश को पहुचने में समय लगता है
8 मिनट 17 सेकंड,
38th BPSC (Pre)
, 1992
UPPCS (Mains)
, 2005
सूर्य ग्रहण होता है
प्रतिपदा (New Moon Day) अथवा अमावस्या को ,
UPPCS (Pre)
, 1991
मैगलस्न अंतरिक्षयान किस ग्रह हेतु भेजा गया था
शुक्र,
UPPCS (Pre)
, 1991
किस ग्रह के चारो ओर वलय है
शनि,
UPPCS (Pre)
, 1990
सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह
वृहस्पति
सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह
बुध
सौरमंडल का सर्वाधिक चमकीला ग्रह
शुक्र
यूरेनस क्या है?
ग्रह
चन्द्रमा क्या है?
उपग्रह
हेली क्या है?
पुच्छल तारा
पृथ्वी अपने अक्ष पर झुकी है
23½o
मंगल पर जीवन की उपस्थिति के लिए कौन सी एक अवस्था सबसे सुसंगत है?
बर्फ छत्रको की उपस्थिति