- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मुगल साम्राज्य का विघटन
कौन-सा मुगल बादशाह ‘रंगीला’ के नाम से जाना जाता है?
मुहम्मद शाह, ,
MPPCS (Pre)
, 2014
जयपुर के महाराजा सवाई जय सिंह ने वेधशाला नहीं बनवाई थी
इलाहाबाद में,
UPPCS (Mains)
, 2014
औरंगजेब की 1707 ई- में मृत्यु होने के बाद सत्ता किसने संभाली?
बहादुर शाह प्रथम ने ,
UPPCS (Mains)
, 2012
कौन हैदराबाद के स्वतंत्र राज्य का संस्थापक था?
चिनकिलिच खां, ,
UPPCS (Mains)
, 2011
किस मुगल सम्राट ने अंग्रेजों को बंगाल में शुल्क-मुक्त व्यापार की सुविधा प्रदान की थी?
फर्रुखसियर,
UPPCS (GIC)
, 2010
कौन अवध का प्रथम नवाब था?
सआदत खां ,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2008
1773 ई. में ‘जिज मुहम्मदशाही’ पुस्तक जो नक्षत्रें संबंधी ज्ञान से संबंधित है, के लेखक हैं
जयपुर के सवाई जयसिंह,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
बहादुरशाह जफर के बारे में सही नहीं है?
वह एक लाख रुपये से कम पर प्रतिमाह ईस्ट इंडिया कंपनी से पेंशन के रूप में प्राप्त करता था। ,
UPPCS (Mains)
, 2006
अंतिम मुगल सम्राट बहादुर शाह था। उसके पिता का नाम था
अकबर शाह II,
UPPCS (Pre)
, 2005
किसने दिल्ली में खगोलीय वेधशाला, जिसे ‘जंतर-मंतर’ कहते हैं, बनवाई थी?
जयसिंह द्वितीय ने,
UPPCS (Pre)
, 2005
नादिरशाह के आक्रमण के समय मुगल शासक था
मुहम्मद शाह,,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2004
किसके शासन में हिजड़ों तथा महिलाओं के एक वर्ग का प्रभुत्व था?
मुहम्मद शाह (1719-48) ,
UPPCS (Mains)
, 2004
किस मुगल बादशाह को वजीर गाजीउद्दीन ने दिल्ली में दाखिल नहीं होने दिया था?
शाह आलम द्वितीय,
44th BPSC (Pre)
, 2000
भारत का आखिरी मुगल सम्राट कौन था?
बहादुर शाह जफर,
MPPCS (Pre)
, 2000
मयूर सिंहासन पर बैठने वाला अंतिम मुगल सम्राट कौन था?
मुहम्मद शाह,
40th BPSC (Pre)
, 1995