भारत में नारी-आंदोलन किसकी प्रेरणा से प्रारंभ हुआ?

उत्तर : ज्योतिबा फुले,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

ब्रह्म समाज रामकृष्ण मिशन और आर्य समाज में क्या समानता थी?

उत्तर : तीनों ही राजनैतिक उद्देश्यों के लिए नहीं बने लेकिन तीनों ने ही देशभक्ति की भावना के विकास में सहायता,
RAS/RTS (Pre) 2008

   

राष्ट्रीय कांग्रेस से पूर्व सबसे प्रमुख संस्था कौन थी?

उत्तर : इंडियन एसोसिएशन ऑफ कलकत्ता,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

किस एक ने महत्त्वपूर्ण कृतियाँ ‘रामचंद्रिका’ एवं ‘रसिकप्रिया’ की रचना की थी?

उत्तर : केशव ,
UPPCS (Spl.) (Mains)2008

   

दिल्ली के किस सुल्तान ने ‘सिकंदर सानी’ की मानोपाधि धारण की थी?

उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

किस वंश के सुल्तानों ने सबसे अधिक समय तक देश में राज किया?

उत्तर : तुगलक वंश ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

‘हक्क-ए-शर्ब’ अथवा सिंचाई कर लगाने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?

उत्तर : फिरोज तुगलक ,
UP Lower Sub. (Pre)2008
UPPCS (Mains)2010

   

किस मुगल सम्राट के काल में इंग्लिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में सर्वप्रथम कारखाना स्थापित किया?

उत्तर : जहाँगीर,
IAS (Pre)2008

   

ईस्ट इंडिया कंपनी के किस अंग्रेज गवर्नर को औरंगजेब द्वारा भारत से निष्कासित किया गया?

उत्तर : सर जॉन चाइल्ड,
MPPCS (Pre)2008

   

किस मध्ययुगीन सुल्तान को आगरा शहर की नींव डालने एवं उसे सल्तनत की राजधानी बनाने का श्रेय जाता है?

उत्तर : सिकंदर लोदी ,
UPPCS (Mains)2008
2011

   

वैदिक ग्रंथों के भाष्यकार सायण को आश्रय प्राप्त था?

उत्तर : विजयनगर राजाओं का,
UPPCS (Mains)2008

   

किसके राज्यारोहण को अब 500 वर्ष गुजर गए हैं?

उत्तर : कृष्णदेव राय, ,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

विजयनगर के किस शासक ने चीन के सम्राट के पास अपना राजदूत भेजा?

उत्तर : बुक्का प्रथम ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2008

   

सम्राट शाहआलम द्वितीय ने कब ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल बिहार तथा उड़ीसा की दीवानी प्रदान की?

उत्तर : 12 अगस्त 1765,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

दीवाने-रियासत किसे कहा जाता था?

उत्तर : बाजार नियंत्रण विभाग ,
UPPCS (Mains)2008
UPPCS (J) Pre.2016

   

अलाउद्दीन खिलजी के राजस्व विभाग के अधिकारी कहलाते थे?

उत्तर : दीवान-ए-मुस्तखराज, ,
UPPCS (Mains)2008

   

मुहम्मद बिन तुगलक के कृषि विभाग संबंधित था

उत्तर : दीवान-ए-अमीरकोही,
UPPCS (Mains)2008

   

फिरोजशाह तुगलक के दान विभाग संबंधित था?

उत्तर : दीवान-ए-खैरात, ,
UPPCS (Mains)2008

   

भारत में स्थायी बंदोबस्त की शुरूआत किसने की?

उत्तर : लॉर्ड कार्नवालिस द्वारा (स्थायी बंदोबस्त अधिनियम 1973) ,
UP Lower Sub. (Pre)2008
UPUDA/LDA (Pre) 2011
MPPCS (Mains) 2014

   

किसने ‘टंका’ नामक चांदी का सिक्का चलाया था?

उत्तर : इल्तुतमिश,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

दिल्ली का वह सुल्तान जिसने अपने संस्मरण लिखा, था?

उत्तर : फिरोज शाह तुगलक,
UPPCS (Pre) (Spl)2008

   

अंग्रेजों द्वारा 1843 ई- में सिंध विजय किसके शासन काल में संपन्न हुआ?

उत्तर : लॉर्ड एलेनबरो के समय,
Chhattisgarh PCS (Pre)2008
UPPCS (Mains)2015

   

तेरहवीं और चौहदवीं शताब्दियों में भारतीय कृषक, खेती नहीं करता था?

उत्तर : मक्का की ,
UPPCS (Pre) (Spl)2008
UPPCS (Pre)2011

   

भारत में प्रथम रेलवे लाईन 1853 में किस ब्रिटिश गवर्नर के समय में बिछाई गई थी?

उत्तर : लॉर्ड डलहौजी,
48th To 52th BPSC (Pre)2008
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

किस गवर्नर जनरल ने भारत में दास प्रथा को समाप्त किया था?

उत्तर : लॉर्ड एलेनबरों ने,
UPPCS (Spl) (Pre)2008
UPUDA/LDA (Mains)2010
UPPCS (Mains)2011

   

मलूकदास एक संत कवि थे

उत्तर : कड़ा के ,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

जिसके शासन ने गुरु नानक देव ने सिक्ख धर्म की स्थापना की, वह कौन था?

उत्तर : सिकंदर लोदी ,
UPPCS (Pre) (Spl)2008

   

बिहार में ‘स्थाई बन्दोबस्त’ लागू करने का क्या कारण था?

उत्तर : जमींदारों के लिए जमीन पर वंश परंपरागत अधिकार,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

1857 के स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित पहली घटना कौन सी थी?

उत्तर : सैनिकों का दिल्ली के लाल किले पर पहुंचना,
UPPCS (Mains)2008

   

1857 के स्वाधीनता संघर्ष की वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली कहाँ है?

उत्तर : वाराणसी,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

1857 का विद्रोह लखनऊ में किसके नेतृत्व में आगे बढ़ा?

उत्तर : बेगम हजरत महल,
48th To 52th BPSC (Pre)2008
Uttarakhand PCS (Pre)2010
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

नाना साहब का "कमांडर-इन-चीफ" कौन था?

उत्तर : तात्या टोपे,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

राजनैतिक सुधारों को लेकर विरोध करने वाले पहले भारतीय कौन थे?

उत्तर : सुरेंद्रनाथ बनर्जी,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

ब्रिटिश इंडिया सोसायटी की स्थापना कहां हुई?

उत्तर : 1839 लंदन में विलियम एडम द्वारा,
UP Lower Sub. (Pre)2008
UPPCS (Mains)2014

   

ईस्ट इंडिया एसोसिएशन की स्थापना किसने की?

उत्तर : 1867 में दादा भाई नौरोजी द्वारा लंदन में,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

नेशनल इंडियन एसोसिएशन की स्थापना कहां की गई?

उत्तर : वर्ष 1870 ब्रिस्टल में मेरी कारपेंटर द्वारा कारपेंटर की मृत्यु के बाद चार्लोट मैनिंग ने इसका कार्याल,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

वर्ष 1875 में इंडियन लीवा की स्थापना किसने की?

उत्तर : शिशिर कुमार घोष,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

भारतीय राष्ट्रीय उदार संघ का गठन किसके द्वारा किया गया?

उत्तर : सुरेंद्रनाथ बनर्जी (वर्ष 1919 में),
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

युनाइटेड पैट्रियाटिक एसोसिएशन का गठन वर्ष 1888 में किसके द्वारा किया गया?

उत्तर : सर सैय्यद अहमद खान,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

कांग्रेस के एक अधिवेशन में एक गवर्नर जनरल ने भाग लिया था। उक्त गवर्नर जनरल तथा अधिवेशन स्थल कौन-सा था?

उत्तर : 30वां अधिवेशन लॉर्ड विलिंगटन -बम्बई - 1915,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

Showing 5,641-5,680 of 11,781 items.