भारतीय रूपये की पूंजीगत लेखा परिवर्तनीयता का अर्थ है।

उत्तर : वित्तीय परिसंपत्तियों के व्यापार के प्रयोजन से भारतीय रूपये का किसी भी मुद्रा से विनियम किया जा सकता है,
Jharkhand PCS (Pre)2007

   

‘जून, 2017 में ‘मानव संसाधन विकास मंत्रलय’ द्वारा गठित नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति पैनल के अध्यक्ष है

उत्तर : के. कस्तूरी रंजन,
UPPCS (Mains)2007

   

भारत सरकार ने किससे एफ. ई. आर. ए. (फेरा) को प्रतिस्थापित किया है।

उत्तर : फेमा,
UPPCS (Mains)2007

   

भारत में ‘अनवरत योजना’ (Rolling plan) कार्यशील थी

उत्तर : 1978-79,
UPPCS (Mains)2007

   

आयकर विभाग द्वारा जारी PAN कार्ड प्रयोग नहीं किया जा सकता है

उत्तर : पते के प्रमाण के लिए,
UPPCS (Pre)2007

   

11वीं पंचवर्षीय योजना की विषय-वस्तु (थीम) थी

उत्तर : अनिवार्य प्रारम्भिक शिक्षा,
UPPCS (Mains)2007

   

‘प्लानिंग एण्ड द पुअर’ पुस्तक के लेखक है

उत्तर : वी. एस. मिनहास,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2007

   

नौवें वित्त आयोग के अध्यक्ष थे

उत्तर : एन.पी.के. साल्वे,
UPPCS (Mains)2007

   

ग्यारहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष थे

उत्तर : ए.एस. खुसरो,
UPPCS (Mains)2007

   

सी. रंगराजन किस वित्त आयोग के अध्यक्ष थे?

उत्तर : बारहवें वर्ष 2005-10 तक,
UPPCS (Mains)2007

   

विश्व बैंक का मुख्यालय है।

उत्तर : वाशिंगटन में ,
UPPCS (Mains)2007

   

भारत, चीन, ब्राजील एंव अन्य विकासशील देशों द्वारा विश्व व्यापार संगठन से भविष्य में बातचीत करने के लिए, बनाये गये समूह को, कहा जाता है।

उत्तर : G-77,
UPPCS (Mains)2007

   

रघुराम राजन कमेटी संबंधित है।

उत्तर : आर्थिक क्षेत्र में सुधार,
UPPCS (Mains)2007

   

भारत में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड किसके साथ संबद्ध होकर कार्य कर रहा है।

उत्तर : वित्त मंत्रलय,
UPPCS (Mains)2007

   

राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम, 2003 जिसे राजस्थान में स्थापित कर दिया गया है

उत्तर : सरकार में वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने हेतु ,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम, 2003 जिसे राजस्थान में स्थापित कर दिया गया है

उत्तर : सरकार में वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने हेतु,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

राजस्थान की भौगोलिक पर्यावरण स्थिति तथा संस्कृति को ध्यान में रखते हुए किस ‘सेक्टर’ को स्वाभाविक नीतिगत प्रमुखता देनी चाहिए, ताकि दूरगामी, सततशील सम्मिलित (इनक्लूसिव विकास हो।

उत्तर : पर्यटन,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

राजस्थान में राजपूताना महिला नागरिक सहकारी बैंक ने जिस शहर एवं तिथि से कार्य प्रारंभ किया वह है।

उत्तर : जयपुर- 30 अगस्त, 1995 ,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

विश्व के जल संशाधनों का लगभग कितना प्रतिशत भारत में उपलब्ध है?

उत्तर : 4%,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

‘नोबेल पुरस्कार’ विजेता भारत के अर्थशास्त्री है।

उत्तर : अमर्त्यसेन,
Uttarakhand PCS (Pre)2007

   

वातावरण में सर्वाधिक प्रतिशत है।

उत्तर : नाइट्रोजन का ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2007

   

‘पारिस्थितिक स्थायी मितव्ययिता है’- यह किस आंदोलन का नारा है।

उत्तर : चिपको आंदोलन का ,
UPPCS (Mains)2007

   

अम्ल वृष्टि का कारण है

उत्तर : सल्फरडाई ऑक्साइड तथा नाइट्रस ऑक्साइड ,
UPPCS (Mains)2007
UPPSC (GIC)2010

   

किसी जल क्षेत्र में बी-ओ-डी- की अधिकता संकेत देती है कि उसका जल

उत्तर : सीवेज से प्रदूषित हो रहा है ,
UPPCS (Pre)2007

   

जैविक ऑक्सीजन आवश्यकता (बी.ओ.डी.) प्रदूषण सूचकांक है

उत्तर : जल का ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2007

   

भोपाल गैस त्रसदी की घटना हुई थी

उत्तर : 3 दिसम्बर 1984 को ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

पॉलिथीन की थैलियों को नष्ट नहीं किया जा सकता, क्योंकि वे बनी होती हैं

उत्तर : पालीमर से,
UPPCS (Pre)2007

   

भारत में हाथी परियोजना की शुरूआत की गई थी

उत्तर : 1992 में,
UPPCS (Mains)2007

   

धूल प्रदूषण रोकने के लिए उपयुक्त वृक्ष है

उत्तर : अशोक,
UPPCS (Pre)2007

   

यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में सम्मिलित है

उत्तर : महाबोधि मंदिर,
UPPCS (Mains)2007

   

उत्तर-प्रदेश शासन ने ‘संगीत रत्न पुरस्कार’ जिसकी स्मृति में प्रारंभ किया वे हैं

उत्तर :

उस्ताद बिस्मिल्ला खां

,
UPPCS (Pre)2007

   

जल की अधिकतम मात्र जिसकी पौधों को आवश्यकता होती है वह उसे अवशोषण निम्न के माध्यम से करते है

उत्तर :

जड़ों के बालों से

,
UPPCS (Mains)2007

   

एक रेडियोधर्मी पदार्थ की अर्ध-आयु 10 दिन है, इसका अभिप्राय यह है कि

उत्तर :

पदार्थ के 3/4 भाग का विघटन 20 दिनों में हो जाएगा

,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

उ.प्र. शासन द्वारा किस आयु वर्ग तक के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने में उच्च प्राथमिकता दी जा रही है, है?

उत्तर :

14 वर्ष तक

,
UPPCS (Pre)2007

   

किस के साथ मिलाने से एजोला एक अच्छा उर्वरक होता है?

उत्तर :

नील हरित शैवाल

,
Uttarakhand PCS (Pre)2007

   

‘सिलिकॉसिस’ क्या है।

उत्तर :

फेफड़े संबंधित बीमारी

,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

प्राणियों में स्तंभ कोशिकाओं के प्रत्यारोपण के संदर्भ असत्य है

उत्तर :

ये केवल भ्रूण में पायी जाती है

,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

एक व्यस्क मानव शरीर में जल प्रतिशत होता है लगभग

उत्तर :

65%

,
UPPCS (Mains)2007

   

शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है

उत्तर :

ऑक्सीजन का परिवहन

,
Uttarakhand PCS (Mains)2007

   

जब एक व्यक्ति वृद्ध होते जाता है तो सामान्यतया उसका रक्त दाब

उत्तर :

बढ़ जाता है

,
Uttarakhand PCS (Pre)2007

Showing 6,081-6,120 of 11,781 items.