भारत का सुदूरस्थ दक्षिणी बिन्दु हैं

उत्तर : इंदिरा प्वाइंट,
Uttarakhand PCS (Pre)2003

   

बांग्लादेश की सीमा से लगे भारत के कितने राज्य हैं?

उत्तर : मेघालय, असम, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

विश्व में केले का सबसे बड़ा उत्पादक है

उत्तर : भारत,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

विश्व में सबसे अधिक कपास का उत्पादन होता है

उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में ,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

आइसोबाथ दिखाती है

उत्तर : गहराई ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

हिमालय के भूस्खलन की आवृत्ति में वृद्धि हुई है

उत्तर : हाल के वर्षों में हिमालय के बड़े पैमाने पर खनन कार्य हुआ है,
UPPCS (Mains)2003

   

पश्चिमी तट की तुलना में पूर्वी तट चक्रवातों द्वारा अधिक प्रभावित है

उत्तर : भारत का पूर्वी तट उत्तर-पूर्वी व्यापारिक हवाओं की मेखला में पड़ता है,
UPPCS (Pre)2003

   

इस मृदा को सिंचाई की कम आवश्यकता होती है, क्योंकि यह नमी रोक कर रखती है। वह कौन-सी है?

उत्तर : काली,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003
UPPCS (Pre)2010

   

किस प्रकार की मृदा की जल-धारण क्षमता सबसे कम होती है?

उत्तर : बलुई दोमट,
Uttarakhand PCS (Pre)2003

   

पश्चिमी हिमालय की शीतोष्ण पेटी में किस एक वृक्ष का बाहुल्य है?

उत्तर : देवदार,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

भारत के राज्यों को उनके चावल उत्पादन के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए

उत्तर : तमिलनाडु, पंजाब, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल,
UPPCS (Mains)2003

   

किस राज्य के वनों का वर्गीकरण अर्द्ध-उष्णकटिबंधीय के रूप में किया जाता है?

उत्तर : मध्य प्रदेश,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

कौन एक तिलहनी फसल है?

उत्तर : सूर्यमुखी ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

हरियाली एक नयी योजना है

उत्तर : बंजर भूमि के विकास के लिए,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

दीर्घकालीन औद्योगिक वित्तीयन में संलग्न संस्था है

उत्तर : ICICI, IDBI, I.F.C.I.,
UP Lower Sub. (Pre)2003

   

जवाहर रोजगार योजना आरंभ की गई

उत्तर : 7वीं पंचवर्षीय योजना में ,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

उ. प्र. कृषि अनुसंधान परिषद स्थित है

उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (J) Pre.2003

   

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना है

उत्तर : उन गाँवों में, जो सड़क से भली-भाँति सम्बद्ध नहीं है, सामुदायिक जीवन का विकास हेतु ,
UPPCS (Pre)2003

   

स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में सम्मिलित नहीं किया गया है।

उत्तर : जे. आर. वाई. ,
UPPCS (Pre)2003

   

राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान स्थित है।

उत्तर : हैदराबाद में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

कपार्ट का संबंध है।

उत्तर : ग्रामीण कल्याण कार्यक्रमों की सहायता व मूल्यांकन से,
UPPCS (Pre)2003

   

‘न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम’ का उद्देश्य है।

उत्तर : ग्रामीण-नगरीय जनसंख्या को आधारभूत ढाँचा उपलब्ध कराना,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

‘न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम’ की संकल्पना पर्यायवाची है।

उत्तर : अधोसंरचना विकास दृष्टिकोण ,
RAS/RTS (Pre) 2003
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

‘इंदिरा आवास योजना’ की मुख्य विशेषता है।

उत्तर : अनुसूचित जाति के सदस्यों को सस्ते आवास उपलब्ध कराना ,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

‘आपरेशन फ्लड’ - II का संबंध है

उत्तर : दुग्ध आपूर्ति (वर्ष 1981-85),
UPPCS (Pre)2003

   

मुक्त (open) विश्वविद्यालय सबसे पहले कहां खोला गया?

उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
UPPCS (Pre)2003

   

ग्रामीण युवकों के लिए स्वैच्छिक संस्था ‘तरूण भारत संघ’ कार्य कर रही है।

उत्तर : राजस्थान में,
UPPCS (Pre)2003

   

विशाखापत्तनम का संबंध किस उद्योग से है?

उत्तर : पोत निर्माण,
UPPCS (Pre)2003

   

मूरी (झारखंड) किस धातु के उत्पादन में अग्रणी है?

उत्तर : एल्युमीनियम,
UPPCS (Pre)2003

   

यीस्ट और मशरूम है

उत्तर :

फफूंद (Fungi)

,
Uttarakhand PCS (Pre)2003

   

जीवित प्राणियों में से कौन सा समूह एक ही स्पीशीज से संबंधित है?

उत्तर :

चीनी, अमेरिकी, भारतीय तथा काले अफ्रीकी

,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

परायूरेनियम तत्वों का संश्लेषण

उत्तर :

एनरिको फर्मी

,
UPPCS (Pre)2003

   

परमाणु ईंधन की श्रेणी में नहीं आता है

उत्तर :

कैडमियम

,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

अणु शक्ति से संबंधित है

उत्तर :

मोनेजाइट, थोरियम तथा वेरीलियम

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

उस वैज्ञानिक का नाम बताइये जिसने यह खोज की थी कि मलेरिया- प्लाजमोडियम नामक परजीवी से होता है

उत्तर :

सर रोनाल्ड रॉस

,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

एजोटोबैक्टर है एक

उत्तर :

जीवाणु

,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2003

   

मानव शरीर की कोशिकाओं में पाये जाने वाले गुणसूत्र जोड़ों की संख्या है

उत्तर :

23

,
Uttarakhand PCS (Pre)2003

   

गौतम बुद्ध नगर का मुख्यालय है

उत्तर : नोएडा,
UPPCS (Mains)2003

   

ज्योतिबा फुले नगर का मुख्यालय है

उत्तर : अमरोहा,
UPPCS (Mains)2003

   

संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर जिलों का जिला मुख्यालय है

उत्तर : खलीलाबाद, नौगढ़,
UPPCS (Mains)2003

Showing 7,841-7,880 of 11,781 items.