माइका क्या है?

उत्तर :

ऊष्मा का चालक एंव विद्युत का कुचालक

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

पारे का साधारणतया तापमापी यंत्रें में उपयोग किया जाता है क्योकि इसकी विशेषता है

उत्तर :

उच्च संचालन शक्ति

,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2003

   

जल से हल्का होता है

उत्तर :

सोडियम

,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

जर्मन सिल्वर में चांदी का प्रतिशत होता है

उत्तर :

शून्य % (0%)

,
UPPCS (Mains)2003

   

वर्षा की बूंद की गोलाकार आकृति का कारण है

उत्तर :

पृष्ठ तनाव

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003
Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010

   

ऑटोमोबाइल्स के हाइड्रॉलिक ब्रेक के कार्य करने का सिद्धांत है।

उत्तर :

पॉस्कल का नियम

,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

भारी जल का रासायनिक फार्मूला है

उत्तर :

D2O

,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

प्रकाश का शून्यावकाश में वेग अनुमानतः है

उत्तर :

3 x 10° मी./से.

,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाता है तो अपरिवर्तित रहती है

उत्तर :

आवृत्ति

,
UPPCS (Mains)2003

   

तंतु प्रकाशित संचार तंत्र में ऊर्जा उपभोग होता है

उत्तर :

न्यून (अत्यधिक कम)

,
UPPCS (Pre)2003

   

कौन-सा सामान्य ताप पर ठोस अवस्था में रहता है?

उत्तर :

आयोडीन

,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

हैलोजनों में सबसे अधिक अभिक्रियाशील है

उत्तर :

फ्रलोरीन

,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

कौन-सा एक लवण सागर में सर्वाधिक पाया जाता है?

उत्तर :

सोडियम क्लोराइड

,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

अनुकारित आदिम भूमि परिस्थितियों में निम्नलिखित के प्रादुर्भाव का सही अनुक्रम है

उत्तर :

मेथेन, हाइड्रोजन सायनाइड, नाइट्राइल, एमीनो अम्ल

,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

छपाई में प्रयोग की जाने वाली स्याही किसके अपघटन से प्राप्त होती है?

उत्तर :

मिथेन

,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

कौन-सा एक उद्योग भारत के लिए सबसे अधिक विदेशी मुद्रा कमाता है

उत्तर : लौह एवं इस्पात,
UPPCS (Mains)2003

   

कुफरी पर्यटन स्थल अवस्थित है

उत्तर : हिमाचल प्रदेश में,
UPPCS (Pre)2003

   

भारत में कहाँ सबसे बड़ा पोत प्रांगण है?

उत्तर : कोच्चि ,
IAS (Pre)2003

   

सिम्लीपाल राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है

उत्तर : ओडिशा में,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

राष्ट्रीय अखण्डता संस्थान स्थित है

उत्तर : पुणे में,
IAS (Pre)2003

   

यूनिट ट्रस्ट ऑफ इण्डिया (UTI) वर्तमान में AXIS बैंक

उत्तर : फरवरी, 1964,
RAS/RTS (Pre) 2003
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)2010

   

रिसर्जेंट इण्डिया बॉण्ड जारी किए गये थे

उत्तर : यू.एस. डॅालर में, पाउंड स्टर्लिंग में और जर्मन मार्क में,
MPPCS (Pre)2003

   

‘अपना गाँव अपना काम’ योजना का उद्देश्य है।

उत्तर : गाँव सभी के लिए रोजगार उत्पन्न कर गरीबी दूर करना,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

1967-68 में भारत में प्रति व्यक्ति आय 20 रुपये थी, यह सर्वप्रथम निर्धारित किया

उत्तर : दादाभाई नौरोजी ने,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

भारत की राष्ट्रीय आय का प्रथम मापन किया गया

उत्तर : दादाभाई नौरोजी द्वारा ,
UPPCS (Mains)2003
UPPCS (Pre)2004

   

भारत में राष्ट्रीय आय समंकों का आंकलन किया जाता है

उत्तर : केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (CSO) द्वारा,
Jharkhand PCS (Pre)2003
UPPCS (Mains)2010

   

वह कौन-सी आर्थिक प्रक्रिया है, जिसमें मुद्रा की आपूर्ति वस्तुओं और सेवाओं की तुलना में अधिक हो जाती है? हीनार्थ प्रबंधन (Deficit Financing) घाटे का वित्त पोषण।

उत्तर : इसमें मुद्रा स्फीति (Inflation) बढ़ जाता है ,
UPPCS (Mains)2003

   

कटौती प्रस्ताव का संबंध है

उत्तर : संघीय बजट से,
UP Lower Sub. (Pre)2003

   

वह कौन-सी आर्थिक प्रक्रिया है, जिसमें मुद्रा की आपूर्ति वस्तुओं और सेवाओं की तुलना में अधिक हो जाती है?

उत्तर : हीनार्थ प्रबंधन (Deficit Financing) घाटे का वित्त पोषण इसमें मुद्रा स्फीति (Inflation) बढ़ जाता है,
UPPCS (Mains)2003

   

कटौती प्रस्ताव का संबंध है

उत्तर : संघीय बजट से,
UP Lower Sub. (Pre)2003

   

‘इकोमार्क’ उन भारतीय उत्पादों को दिया जाता है।

उत्तर : जो पर्यावरण के अनुकूल है,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

‘दृष्टि- 2025’ का संबंध है।

उत्तर : खाद्य उत्पादन में वृद्धि से ,
Uttarakhand PCS (Pre)2003

   

कमैया प्रणाली है।

उत्तर : नेपाल में अनुबंधित श्रमिकों की एक प्रणाली जो पीढ़ी दर पीढ़ी चलती रहती है ,
UPPCS (Pre)2003

   

सुपर बाजार होता है एक

उत्तर : फुटकर विक्रय संग्रह ,
UPPCS (Mains)2003

   

केन्द्र की सरकार ने मराकेश संधि (Marrakesh Treaty) की पुष्टि की इस संधि का उद्देश्य है।

उत्तर : दृष्टि बाधित एंव मुद्रण अयोग्य लोगों की प्रकाशित रचनाओं तक पहुँच को प्रोत्साहन देना,
Uttarakhand PCS (Pre)2003

   

पूर्तिपक्ष अर्थशास्त्र जोर देता है

उत्तर : उत्पादक के दृष्टिकोण पर,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड का संबंध है।

उत्तर : टेलीकॉम कंपनियों के देयताओं के समायोजन से,
UPPCS (Mains)2003

   

कौन एक विश्व का विशालतम पारिस्थितिकी तंत्र है।

उत्तर : समुद्र,
UP Lower Sub. (Pre)2003
UPPCS (Pre)2014

   

छम्। से आशय है।

उत्तर : नेशनल इन्वायरमेंट अथॉरिटी ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

EPA का पूर्ण रूप है।

उत्तर : एनवायरमेंटल प्रोटेक्शन एजेंसी ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

Showing 7,921-7,960 of 11,781 items.