पेण्डुलम घड़ी तीव्रगति से चल सकती है

उत्तर :

शीतकाल में

,
RAS/RTS (Pre) 1997

   

बत्ती वाले स्टोव में कैरोसिन के बत्ती में ऊपर चढ़ने का कारण है।

उत्तर :

पृष्ठ तनाव

,
RAS/RTS (Pre) 1997

   

सूर्य के प्रकाश को धरती की सतह पर पहुँचने में लगने वाला समय है लगभग

उत्तर :

8.5 मिनट

,
42nd BPSC (Pre)1997
UPPCS (Mains)2006

   

डायमण्ड हार्बर तथा साल्ट लेक सिटी अवस्थित है

उत्तर : कोलकाता में,
UPPCS (Pre)1997

   

वित्त मंत्रलय द्वारा ‘आय की स्वैच्छिक घोषणा योजना, 1977’ लागू की गई थी

उत्तर : 1 जुलाई, 1997-31 दिसंबर 1977 ,
RAS/RTS (Pre) 1997

   

किसके धुलने से वर्षा का पानी अम्लीय (अम्ल वर्षा) हो जाता है

उत्तर : नाइट्रिक अम्ल,
RAS/RTS (Pre) 1997

   

व्याघ्र अभ्यारण्य नहीं है

उत्तर : काजीरंगा,
MPPCS (Pre)1997

   

जनसंख्या बढ़ने का भारत में मुख्य कारण है

उत्तर : मृत्युदर में कमी,
MPPCS (Pre)1997

   

प्रकाश वर्ष इकाई है

उत्तर : दूरी की ,
RAS/RTS (Pre) 1997
MPPCS (Pre)2008

   

पारसेक मात्रक है

उत्तर : दूरी का,
UPPCS (Pre)1997

   

गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हॉर्मोन की सुई लगाई जाती है?

उत्तर :

ऑक्सीटोसिन

,
UPPCS (Pre)1997

   

परजीवी पौधा है

उत्तर :

अमरबेल

,
RAS/RTS (Pre) 1997

   

जीव-अन्तः क्षेपक होता है

उत्तर :

वेदना रहित सुई विहीन अन्तः क्षेपक

,
UPPCS (Pre)1997

   

लीवर फ्रयूलक पित्त वाहिनी में रहता है

उत्तर :

भेंड़ की

,
RAS/RTS (Pre) 1997

   

कौन संक्रमित मच्छर के काटने से नहीं होता है?

उत्तर :

प्लेग

,
UPPCS (Pre)1997

   

मनुष्य की आँख में प्रकाश तरंगें किस स्थान पर स्नायु उद्वेगों में परिवर्तित होती है?

उत्तर :

अक्षपट (रेटिना)

,
UPPCS (Pre)1997

   

खसरा की बीमारी होती है

उत्तर :

वायरस से

,
RAS/RTS (Pre) 1997

   

विटामिन सी का रासायनिक नाम है

उत्तर :

एस्कॉर्बिक अम्ल

,
42nd BPSC (Pre)1997

   

मानव शरीर में विटामिन 'A' संचित रहता है

उत्तर :

यकृत में

,
UPPCS (Pre)1997
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

इसी शताब्दी के समाप्त होने पर वर्तमान में कार्यरत उपकरणों के उपयोग करने में बहुत कठिनाई होगी तथा सुधारने में भारी व्यय संभावित है। वे है

उत्तर : कम्प्यूटर,
MPPCS (Pre)1997

   

विटामिन-डी के सर्जन में कौन पाया जाता है?

उत्तर :

कैल्सिफेराल

,
UPPCS (Pre)1997

   

आधुनिक सभ्यता के लिए सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है

उत्तर : लौह व इस्पात उद्योग को,
MPPCS (Pre)1997

   

बहत (Baht) मुद्रा है

उत्तर : थाईलैंड की ,
MPPCS (Pre)1997

   

मीरा सेठ समिति का संबंध था

उत्तर : हथकरघा के विकास से,
UPPCS (Pre)1997

   

भारत में योजना के आरंभ से, किसी भी पंचवर्षीय योजना में अनाच्छादित कुल वर्षों की संख्या है

उत्तर : 7 वर्ष,
UPPCS (Pre)1997

   

योजना अवकाश की अवधि का संबंध है

उत्तर : वर्ष 1966-69,
RAS/RTS (Pre) 1997
BPSC (Pre) 2008

   

भारत सरकार ने किस वर्ष के बजट में न्यूनतम वैकल्पिक कर (MAT) का समावेश किया गया था

उत्तर : वर्ष 1996-97 ,
Uttarakhand PCS (Pre)1997

   

मुद्रा प्रसार को श्रेष्ठ तरीके से वर्णित किया जा सकता है

उत्तर : ऊंची कीमतें ,
RAS/RTS (Pre) 1996

   

विकास केंद्रित उपागम अपनाया गया था

उत्तर : चतुर्थ पंचवर्षीय योजना में (वर्ष 1969-74) ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)1996

   

वित्तीय नीति का संबंध

उत्तर : कर लगाने और शासन के व्यय से संबंधित है,
MPPCS (Pre)1996

   

कंपनी कर वह है, जो लगता है

उत्तर : कंपनी की आय पर,
RAS/RTS (Pre) 1996

   

यदि किसी ऐनक के लेंस की पावर + 2 डायोप्टर हो, तो इसके फोकस की दूरी होगी

उत्तर :

50 सेमी.

,
41st BPSC (Pre) 1996

   

सेल्सियस स्केल पर मानव शरीर का सामान्य तापमान होगा।

उत्तर :

36.89°C

,
41st BPSC (Pre) 1996

   

रेफ्रिजरेटर में थर्मोस्टेट का कार्य है

उत्तर :

एक समान तापमान को बनाए रखना

,
UPPCS (Pre)1996

   

टेट्राइथाइल लेड पेट्रोल में मिलाया जाता है

उत्तर :

इसकी एण्टीनाकिंग रेटिंग (अस्फोटन दर) को बढ़ाने के लिए

,
UPPCS (Pre)1996

   

ठंड के दिनों में, लोहे के गुटके और लकड़ी के गुटके को प्रातःकाल में छुएं तो लोहे का गुटका ठंडा लगता है, क्योंकि

उत्तर :

लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है

,
41st BPSC (Pre) 1996

   

थरमस बोतल में पेय पदार्थ को कुछ समय तक उसी ताप पर रखने के लिए उसकी दीवारों पर परत लगाई जाती है

उत्तर :

रजत परत

,
RAS/RTS (Pre) 1996

   

गर्म रूधिर वाले जन्तु वे होते है जो शरीर के तापक्रम को

उत्तर :

हमेशा एक सा बनाये रखते है

,
RAS/RTS (Pre) 1996

   

किस तरंग की लम्बाई सबसे अधिक होती है

उत्तर :

रेडियों तरंग

,
RAS/RTS (Pre) 1996

   

मकड़ी कीट से भिन्न होती है, क्योंकि मकड़ी में पाई जाती है

उत्तर :

आठ टांगे

,
RAS/RTS (Pre) 1996

Showing 9,521-9,560 of 11,781 items.