हिमालय का विस्तार अराकान योमा जिस देश में स्थित है वह है

उत्तर : म्यांमार,
IAS (Pre)1995
RAS/RTS (Pre) 2000

   

उल्का है

उत्तर : अंतरिक्ष से पृथ्वी के वायुमंडल में प्रविष्ट द्रव्य ,
IAS (Pre)1995

   

विल-विली है

उत्तर : उत्तर पश्चिम आस्ट्रेलिया का उष्णकटिबंधीय चक्रवात ,
IAS (Pre)1995
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

छोटानागपुर पठार

उत्तर : एक अग्रगंभीर है,
40th BPSC (Pre)1995

   

क्षेत्रफल के अनुसार, राज्यों का सही अवरोही क्रम क्या है?

उत्तर : मध्य प्रदेश (308.252 किमी2); उत्तर प्रदेश (243.29 किमी2); आंध्र प्रदेश (160.205 किमी2); बिहार (99.200 किमी2) ,
40th BPSC (Pre)1995

   

संथाल निवासी हैं

उत्तर : पूर्वी भारत के,
RAS/RTS (Pre) 1995

   

संसद के दोनों सदनों की संयुक्त अधिवेशन आयोजित होता है

उत्तर : एक ऐसे विधेयक पर विचार करने और उसे पारित करने के लिए जिस पर दोनों सदनों में मतभेद हो,
40th BPSC (Pre)1995
IAS (Pre)2012

   

भारतीय संविधान में अवशिष्ट शक्तियां किसमें सन्निहित हैं?

उत्तर : संसद,
UPPCS (Pre)1995

   

भारत में राज्यों के बीच सहयोग और समन्वय प्राप्त करने के लिए कौन-सी संविधानेत्तर और विधित्तर संस्था/संस्थाएं हैं?

उत्तर : राष्ट्रीय विकास परिषद, राज्यपाल सम्मेलन,
IAS (Pre)1995

   

राज्य सरकारों को कृषि आयकर कौन समानुदेशित करता है?

उत्तर : भारत का संविधान,
IAS (Pre)1995

   

वोहरा समिति किस विषय के अध्ययन के लिए बनाई गई थी?

उत्तर : राजनेताओं तथा अपराधियों की सांठगांठ ,
UPPCS (Pre)1995
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

केंद्र एवं राज्य के बीच वित्तीय विवादों के निपटारे हेतु मुख्य कौन एजेंसी है?

उत्तर : वित्त आयोग ,
UPPCS (Mains)1995

   

भारत के निर्वाचन प्रक्रम के आरंभ के विषय में क्या प्रावधान है?

उत्तर : निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की सिफारिश और राष्ट्रपति अथवा राज्य के राज्यपाल द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी किया जाना,
IAS (Pre)1995

   

यदि किसी राज्य विधान सभा के निर्वाचन में निर्वाचित घोषित होने वाला प्रत्याशी अपनी निक्षिप्त (जमानत राशि) खो देता है तो उसका अर्थ है कि

उत्तर : निर्वाचन लड़ने वाले प्रतयाशियों की संख्या बहुत अधिक थी ,
IAS (Pre)1995

   

दिनेश गोस्वामी समिति का संबंध किससे था?

उत्तर : निर्वाचन सुधारों से,
IAS (Pre)1995

   

‘फोर्थ एस्टेट’या ‘चतुर्थ स्तंभ’क्या है?

उत्तर : प्रेस ,
UPPCS (Pre)1995

   

कौन-कौन से विषय हैं, जिन पर कम-से-कम आधे राज्यों के विधानमंडलों के अनुसंधान से ही सांविधानिक संशोधन संभव है?

उत्तर : राष्ट्रपति का निर्वाचन_ संसद में राज्यों का प्रतिनिधित्व_ किसी राज्य की विधान परिषद की समाप्ति ,
IAS (Pre)1995

   

‘वर्ल्ड’ हेल्थ आर्गेनाइजेशन’ का मुख्यालय है

उत्तर :

जेनेवा

,
MPPCS (Pre)1995

   

मनुष्य आर्द्रता व गर्मी से परेशानी अनुभव करता है। इसका कारण क्या है?

उत्तर :

पसीना आर्द्रता के कारण वाष्पित नहीं होता

,
UPPCS (Pre)1995

   

अमृतसर से दिल्ली से होकर कोलकाता तक के राष्ट्रीय राजमार्ग की संख्या है

उत्तर : 2,
IAS (Pre)1995

   

साल की लकड़ी का उपयोग अधिकतर किस उद्योग में होता है?

उत्तर : रेलवे स्लीपर,
MPPCS (Pre)1995

   

महाकाल मंदिर

उत्तर : मध्य प्रदेश,
MPPCS (Pre)1995

   

इडेन गार्डेन्स

उत्तर : कोलकाता,
MPPCS (Pre)1995

   

चावल

उत्तर : देहरादून,
MPPCS (Pre)1995

   

धूप के चश्में की पॉवर होती है

उत्तर :

0 डायोप्टर

,
UPPCS (Pre)1995

   

तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती क्योंकि

उत्तर :

वाष्पीकरण की गति तेज हो जाती है

,
40th BPSC (Pre)1995

   

जन्तु विज्ञान (Zoology) अध्ययन करता है

उत्तर :

जीवित व मृत जानवरों दोनों का

,
UPPCS (Pre)1995

   

पसीने का मुख्य उपयोग है

उत्तर :

शरीर का ताप नियंत्रित रखने में

,
RAS/RTS (Pre) 1995

   

प्रेशर कुकर के अन्दर का उच्चतम ताप निर्भर करेगा

उत्तर :

ऊपर के छेद का क्षेत्रफल व उस पर रखा गया वजन

,
UPPCS (Pre)1995

   

जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है, क्योंकि।

उत्तर :

पानी जमने पर फैलता है

,
UPPCS (Pre)1995

   

वर्तमान प्रमाण के अनुसार, पृथ्वी पर जीवन का उद्गम हुआ है, लगभग

उत्तर :

2,000,000,000 वर्ष पूर्व

,
40th BPSC (Pre)1995

   

आर्कियोप्टेरिक्स है

उत्तर :

जुरैसिक युग का सर्वपुरातन पक्षी

,
40th BPSC (Pre)1995

   

डॅाल्फिन वर्गीकृत किए जाते हैं

उत्तर :

स्तनधारी में

,
40th BPSC (Pre)1995

   

एक मजदूर रेल की पटरी पर कार्य कर रहा था। एक लड़का कुछ दूरी पर अपने कान पटरियों पर रखकर जब मजदूर द्वारा की जाने वाली हथौड़े की आवाज को सुनता है तो उसे दो बार आवाजें सुनाई देती है इसका कारण है,

उत्तर :

ध्वनि का वेग इस्पात में वायु की अपेक्षा अधिक होता है

,
RAS/RTS (Pre) 1995

   

सूक्ष्म जीवाणु (बैक्टीरिया) को देखा जा सकता है

उत्तर :

कम्पाउण्ड खुर्दबीन द्वारा

,
UPPCS (Pre)1995

   

भारत में सबसे अधिक/महत्वपूर्ण मत्स्य उद्योग है

उत्तर : अपतट में,
40th BPSC (Pre)1995

   

निर्धारित अवधि और शून्य विदेशी सहायता घोषित किया गया

उत्तर : 5वीं पंचवर्षीय योजना ,
RAS/RTS (Pre) 1995

   

भारत में केन्द्र सरकार की कर आय के दो सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है

उत्तर : केंद्रीय उत्पाद कर व तटकर,
UPPCS (Pre)1995

   

कौन-सा कर खरीददारों के लिए प्रत्यक्ष रूप से वस्तुओं के मूल्यों की वृद्धि नहीं करता?

उत्तर : आयकर,
UPPCS (Pre)1995

   

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक थे।

उत्तर : मदन मोहन मालवीय जी (भारत रत्न, 2015) ,
MPPCS (Pre)1995

Showing 9,801-9,840 of 11,781 items.