राज्य विधान सभाओं में आंग्ल-भारतीय समुदाय के लिए प्रतिनिधित्व का प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा किया गया है?

उत्तर : अनुच्छेद 333 ,
BPSC (Pre) 1994
Chhattisgarh PCS (Pre)2014
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

संसद के दो सत्रें के बीच अधिकाधिक अंतराल होना चाहिए

उत्तर : छः महीने का,
39th BPSC (Pre) 1994

   

राज्य सभा के प्रत्याशी हेतु अधिवास संबंधी प्रावधान

उत्तर : लोक सभा और राज्य सभा में एक बात में अंतर है कि लोक सभा का निर्वाचन तो कोई प्रत्याशी भारत के किसी भी राज्य से लड़ सकता है पर राज्य सभा का प्रत्याशी सामान्यतः वहीं का होना चाहिए जहां से वह प्रत्याशी बन रहा है ,
IAS (Pre)1994

   

भारतीय संविधान की आधारभूत संरचना के सिद्धांत का तात्पर्य क्या है?

उत्तर : संविधान के कुछ लक्षण ऐसे अनिवार्य हैं कि उनका निराकरण नहीं किया जा सकता ,
IAS (Pre)1994

   

किनकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है?

उत्तर : वित्त आयोग के अध्यक्ष_ संघ राज्य क्षेत्र का मुख्यमंत्री,
IAS (Pre)1994
UPPCS (Mains)2005

   

भारत का संविधान स्पष्टतः प्रेस की आजादी की व्यवस्था नहीं करता है, किंतु यह आजादी अंतर्निहित है

उत्तर : अनुच्छेद- अनुच्छेद 19(1)अ में ,
IAS (Pre)1994
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2001

   

भारत का क्षेत्रफल संसार के क्षेत्रफल का 2.4% है, परंतु उसकी

उत्तर : सम्पूर्ण मानव जाति का 17: जनसंख्या है,
39th BPSC (Pre) 1994

   

भारत विस्तृत है

उत्तर : 8°4' उत्तर से 37°6' उत्तरी अक्षांशों तथा 68°7' पूर्व से 97°25' देशांतरों के मध्य है,
39th BPSC (Pre) 1994

   

प्रकाश वर्ष इकाई है

उत्तर : दूरी की,
MPPCS (Pre)1994

   

विषुव या इक्विनॉक्स (जब दिन और रात बराबर होते हैं) होता है

उत्तर : 21 मार्च और 23 सितम्बर को ,
UPPCS (Pre)1994
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2004

   

अवसादी शैल के लिए सत्य है

उत्तर : ये स्तरों में निक्षेपित शैल है, ,
39th BPSC (Pre) 1994

   

हिमालय की रचना समानांतर वति श्रेणियों से हुई है, जिसमें से प्राचीनतम श्रेणी है

उत्तर : वृहत्त हिमालय श्रेणी,
IAS (Pre)1994

   

किस ग्रह के दिन का मान और उसके अक्ष का झुकाव लगभग पृथ्वी के समतुल्य है

उत्तर : मंगल के,
IAS (Pre)1994
UPPCS (Pre)2001

   

‘शिवालिक’ शैल समूह के दक्षिण में भाबर क्षेत्र उदाहरण है

उत्तर : गिरिपद की स्थिति का,
UPPCS (Pre)1994

   

अमेरिकन टेलीफोन व टेलीग्राफ ने एक ऐसी कम्प्यूटर कार्यप्रणाली विकसित की है जो कि बहुजन-इस्तेमाल वातावरण प्रदान करती है, इसे कहते हैं

उत्तर : यूनिक्स,
RAS/RTS (Pre) 1994

   

डी.एन.ए. अणु की संरचना को सबसे पहले किसने रेखांकित किया

उत्तर :

डॉ.जेम्स वॉटसन और डॉ. फ्रांसिस क्रिक

,
MPPCS (Pre)1994
UPPCS (Mains)2012

   

अधिकांश प्राणियों के जीवित पदार्थ का लगभग 80% पदार्थ है

उत्तर :

प्रोटीन

,
UPPCS (Pre)1994

   

जल के बाहर निकाल लिये जाने पर मछलियां मर जाती हैं, क्योंकि

उत्तर :

वे श्वास नहीं कर पाती हैं

,
39th BPSC (Pre) 1994

   

अतिचालकता का लक्षण है

उत्तर :

शून्य पारगम्यता

,
39th BPSC (Pre) 1994

   

‘मॉरफीन’ किससे प्राप्त होती है

उत्तर :

फल

,
RAS/RTS (Pre) 1994

   

अर्नेस्ट रदफोर्ड ने रॉयल सोसाइटी से नाभिकीय शक्ति के बारे में बताया

उत्तर :

नाभकीय शक्ति को प्राप्त नहीं किया जा सकता है, मैटर को ऊर्जा में परिवतर्तित नहीं किया जा सकता है

,
UPPCS (Pre)1994

   

परमाणु बम का सिद्धांत आधारित है

उत्तर :

नाभिकीय विखण्डन पर

,
39th BPSC (Pre) 1994

   

परमाणु बम का कार्यकारी सिद्धांत यूरेनियम का नाभिकीय विखण्डन है और हाइड्रोजन बम का कार्यकारी सिद्धांत है

उत्तर :

ड्यूटोरियम का नाभिकीय संलयन

,
UPPCS (Pre)1994

   

मनुष्य की खोपड़ी में कुल कितनी अस्थियां होती है।

उत्तर :

28

,
39th BPSC (Pre) 1994

   

मनुष्य के शरीर में पैर की हड्डी

उत्तर :

मजबूत होती है

,
UPPCS (Pre)1994

   

नाखून काटते समय दर्द नहीं होता क्योंकि

उत्तर :

नाखून मृत कोशिकाओं के द्रव्य द्वारा बने रहते हैं जिनमें रक्त, संचरण नहीं होता

,
MPPCS (Pre)1994

   

मनुष्य के जीवन काल में कितने दांत दो बार विकसित होते हैं?

उत्तर :

20

,
39th BPSC (Pre) 1994

   

शरीर में सारा रक्त किसके माध्यम से शुद्ध होता है?

उत्तर :

किडनी

,
UPPCS (Pre)1994

   

नीबू खट्टा किस कारण से होता है?

उत्तर :

साइट्रिक अम्ल के कारण

,
39th BPSC (Pre) 1994

   

डीजल इंजन में प्रयुक्त ईंधन है

उत्तर :

डीजल की वाष्प और वायु

,
UPPCS (Pre)1994

   

शीशे की छड़ जब भाप में रखी जाती है, इसकी लम्बाई और चौड़ाई में क्या परिवर्तन होता है

उत्तर :

दोनों बढ़ती है

,
UPPCS (Pre)1994

   

जनसंख्या एवं मानव जाति के महत्वपूर्ण आंकड़ों के अध्ययन से संबंधित है

उत्तर :

जनांकिकी

,
UPPCS (Pre)1994

   

विभिन्न संस्कृतियों के वैज्ञानिक विवरण के तुलनात्मक अध्ययन को कहते हैं

उत्तर :

इथनोलॉजी

,
RAS/RTS (Pre) 1994

   

जैविक जगत में होने वाले कार्य, गुण व पद्धति के अध्ययन के इस ज्ञान को मशीनी जगत में उपयोग करने को कहते हैं

उत्तर :

बायोनिक्स

,
RAS/RTS (Pre) 1994

   

कमरे में रखे रेफ्रिजरेटर का दरवाज़ा खोलकर

उत्तर :

आप अंततः कमरे को थोड़ा गर्म कर सकते हैं

,
39th BPSC (Pre) 1994

   

विकास का मुख्य कारक है

उत्तर :

प्राकृतिक वरण

,
39th BPSC (Pre) 1994

   

आधुनिक मनुष्य के हाल का पूर्वज है

उत्तर :

क्रो-मैगनॉन मनुष्य

,
39th BPSC (Pre) 1994

   

कौन-सा गुण मनुष्य को अन्य सभी वानर गुणों से पृथक करता है

उत्तर :

जानने की इच्छा प्रकट करना

,
RAS/RTS (Pre) 1994

   

मटर पौधा है

उत्तर :

शाक

,
39th BPSC (Pre) 1994

   

तना काट आमतौर से किसके प्रवर्धन से प्राप्त किया जाता है

उत्तर :

गन्ना

,
39th BPSC (Pre) 1994

Showing 10,121-10,160 of 11,781 items.